करवा चौथ आने को है. महिलाओं के तरफ से इस प्रेम के पर्व की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी होगी. करवा चौथ का त्योहार भारतीय महिलाओं के लिए उनके पति के प्रति अटूट प्रेम को दर्शाने वाला त्योहार है. पूर्णिमा के चौथे दिन कार्तिक के महीने में मनाये जाने वाले इस पर्व की धर्मिक आस्था बहुत है. यह मुख्य रूप से उत्तर और पश्चिम भारत में मनाया जाने वाला त्योहार है. महिलाओं के लिए तो खासकर यह त्योहार बहुत स्पेश्ाल होता है. पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर सजी संवरी दुल्हन के रूप में पूजा में अपने पति की लंबी उम्र की कामना करना और फिर चांद की पूजा करके छलनी के सहारे अपने पति का मुखरा देखना. सच में किसी फिल्मी सीन की याद दिला देता है. तो क्यों ना इस करवा चौथ फिल्मी हिरोइनों की तरह आप भी ग्लैमरस दिखें. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मेकअप टिप्स जो आपको इस करवा चौथ ट्रेंडी और ग्लैमरस दिखने में मदद करेगी.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
ग्लैमरस दिखें इस करवा चौथ
Advertisement

करवा चौथ आने को है. महिलाओं के तरफ से इस प्रेम के पर्व की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी होगी. करवा चौथ का त्योहार भारतीय महिलाओं के लिए उनके पति के प्रति अटूट प्रेम को दर्शाने वाला त्योहार है. पूर्णिमा के चौथे दिन कार्तिक के महीने में मनाये जाने वाले इस पर्व की धर्मिक आस्था […]

ऑडियो सुनें
ट्रेडिस्नल और ट्रेंडी ड्रेस
करवा चौथ परंपरागत त्योहार के रूप में मनाया जाता है. पुराने रिति रिवाजों ने आज के मार्डन जमाने में अपने रुख में थेडा परिवर्तन भी किया है. इस दिन परंपरागत साडियां पहनने कर रिवाज है. महिलाए इस दिन अपने आप को फिर से दुल्हन की तरह दिखना पसंद करती हैं. आजकल नयी शादीशुदा महिलाएं कामदार लहंगा पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं. विशेषकर चटखदार रंगों के लहंगे और साडियां इस पर्व की खूबसूरती में रंग भर देती है. लाल, गोल्डन, मेहरून, हरा आदि रंगो के कपेडे हेवी लूक देने के साथ आपको ट्रेंडी बनाने के लिए काफी है.
मेकअप
कामदार भारीभरकम कपडे के साथ सही मेकअप भी उतना ही जरूरी है. कपडे से मैच करता हुआ आईशैडो, लिप्सटिक और खूबसूरत सी कामदार बिंदी आपके चेहरे में चांर चांद लगा देती है. लेकिन सबसे पहले जरूरी है कंसीलर का प्रयोग करने चेहरे के दागों और आंखों के नीचे के भागों को एकसार करना. आंखों के मेकअप में अईशैडो के साथ , लाइनर और मश्करा लगाना ना भूलें यह आपके चेहरे को सही आकार देगा.
एक्सेसरीज
मेकअप के बाद बारी आती है सही एक्सेसरीज की. एक्सेसरीज में आजकल फैंसी गहने काफी चलन में हैं जो डे्रस से मेल खाते रंगों में बाजारों में उपलब्ध हैं. आकष्र्ज्ञक और रेग बिरंगे स्टोन या मोती के वर्क के काम किये हुए गहने आपको खास ही लुक देंगे. मांगटीका, झुमके, चूडियां, अंगूठी जैसे सारे जेवर इस दिन पहने जाते हैं. यह आपको पूरे सोलह सिंगार का लुक प्रदान करेगा.
हाथों की साज-सज्जा
करवा चौथ के मौके पर ळाथों में मेहंदी ना लगे ऐसा नहीं हो सकता है्. लेकिन इसी मेहंदी को नये अंदाज में लगाकर ट्रेडिस्नल के साथ ट्रेडी दिखना चाहती हैं तो आजकल बाजरों में कई तरह के टैटू उपलब्ध हैं जो आपके हाथों को आकर्षक लुक देते हैं. इसके अलावा आजकल तरह तरह के नेल आर्अ आपके नाखूनों को खूबसमरती को बढाने में भी कम नहीं हैं. थ्री डी नेल आर्ट का भी चलन आज कल जोरों पर है्.
[quiz_generator]
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition