लंदन : वैज्ञानिकों ने पहली बार थ्री डी प्रिंटेड मानव कॉर्निया बनाया है. वैज्ञानिकों का यह प्रयास नेत्रदान करने वालों की कमी को दूर करने और लाखों दृष्टिहीनों को उनकी आंखों की रोशनी लौटाने में कारगर साबित हो सकता है.
मानव नेत्र की सबसे बाहरी परत के रूप में कॉर्निया दृष्टि को फोकस करने में अहम भूमिका निभाता है. लेकिन प्रत्यारोपण के लिए कॉर्निया की कमी रहती है.
दुनियाभर में करीब एक करोड़ लोगों को कॉर्निया से संबद्ध दृष्टिहीनता दूर करने के लिए ऑपरेशन की आवश्यकता होती है. आंखों से संबंधित संक्रामक रोग, जैसे कि ट्रैकोमा के चलते लोगों को कॉर्निया के ऑपरेशन की जरूरत होती है.
इसके अलावा जलने, जख्म, खरोंच या किसी बीमारी के चलते कॉर्निया के क्षतिग्रस्त होने के कारण करीब 50 लाख लोग पूर्ण रूप से दृष्टिहीनता के शिकार हो जाते हैं.
यह अनुंसधान ‘एक्सपेरिमेंटल आई रिसर्च’ में प्रकाशित हुआ है. इसमें बताया गया है कि किस तरह से किसी स्वस्थ दानकर्ता के कॉर्निया की स्टेम सेल को एकसाथ मिलाकर दृष्टिहीनता का समाधान निकाला जा सकता है. इस पूरी प्रक्रिया को थ्री डी बायो प्रिंटर के माध्यम से बताया गया है.