विंटर सीजन में कपड़ों के साथ पहनावा भी बदल जाता है. आपकी अलमारी के कपड़े भी बदल जाते हैं. गर्म कपड़ों के साथ आप फैशन को फॉलो करते हुए ग्लैमरस भी लग सकते हैं अगर अपने वार्डरोब में कुछ खास चीजों को शामिल करें तो.
![ठंड के मौसम में दिखें फैशनेबल और ग्लैमरस, वार्डरोब में इन चीजों को करें शामिल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/90f44742-2e12-44b8-ab92-0f24098a9b32/image__6_.jpg)
सर्दियों में हमारी अलमारी में रखे कपड़े बदल जाते हैं. फैशन के साथ टैंक टॉप की जगह टर्टल नेक वाली ड्रेस या स्वेटर ले लेती है. तो अगर आप टर्टल नेक पहन रहीं है तो उसके साथ कोई ज्वेलरी पीस पहने. जैकेट या स्वेटर के साथ मोटी गोल्डन चेन या नेकलेस पहनें. साथ ही अगर आप ब्रेसलेट पहना चाहती हैं तो उसे अपनी स्लीव्स के उपर पहने.
![ठंड के मौसम में दिखें फैशनेबल और ग्लैमरस, वार्डरोब में इन चीजों को करें शामिल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/64e8038c-63e2-4271-ab64-a8eba5b977e1/image__7_.jpg)
अगर आप किसी ड्रेस को पहन रही हैं तो उस पर बेल्ट का इस्तेमाल ज़रूर करंे. जो आपके लुक को निखारने में मदद करेगा. इसके साथ ही अगर आप एक ट्रेंच कोट पहन रही हैं तो उसपर बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस तरीके से ट्रेंच कोट को अच्छी शेप भी मिलेगी और देखने में भी ग्लैमरस लगेगा. फिल्म सेक्स एंड द सिटी में कैरी ब्रैडशॉ को आप इस अंदाज़ में देख सकते होंगे. उन्होंने इस शो में अपने लम्बे ट्रेंच कोट को सिल्वर और काली रंग की जड़ाऊ बेल्ट के साथ स्टाइल किया है. अब बारी है की आप इस स्टाइल को अपनाएं
![ठंड के मौसम में दिखें फैशनेबल और ग्लैमरस, वार्डरोब में इन चीजों को करें शामिल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/cfef601c-8de4-4329-85be-951e280ed8b8/image__5_.jpg)
आपकी लुक में चार चांद लगाने का काम लॉन्ग बूट्स कर सकता है. आजकल लॉन्ग बूट्स का फैशन काफी ट्रेंड में है. सर्दियों के मौसम में स्किनी जींस और शॉर्ट ड्रेस के साथ लॉन्ग बूट्स आपको कैजुअल और अट्रैक्टिव लुक देते हैं. लॉन्ग बूट्स की बड़ी वैरायटी आजकल मार्केट में उपलब्ध है, अगर आपकी हाइट छोटी है या आप हील्स पहनना पसंद करती हैं तो आप हील्स बूट्स भी कैरी कर सकती हैं. सर्दियों के मौसम में लॉन्ग बूट्स फैशनेबल लगने के साथ-साथ ठंड के लिए भी अच्छे हैं.
![ठंड के मौसम में दिखें फैशनेबल और ग्लैमरस, वार्डरोब में इन चीजों को करें शामिल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f9c003ae-8841-4fe7-b377-d851907d7bb9/young_pretty_woma.jpg)
अगर विंटर के कपड़ों की बात करे तो वूलेन स्कार्फ को कैसे भूल सकते है. सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी वूलेन स्कार्फ को कैरी कर रहे हैं. वूलन स्कार्फ देखने में अट्रैक्टिव और फैशनेबल लगने के साथ-साथ ठंड को रोकने का काम भी बखूबी करता है. विंटर्स में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखने के लिए वूलन स्कार्फ को जरूर कैरी करें. आप सभी टर्टल नेक स्वेटर, हाईनेक टॉप्स और विंटर कोट के साथ वूलन स्कार्फ को कैरी कर सकते हैं
![ठंड के मौसम में दिखें फैशनेबल और ग्लैमरस, वार्डरोब में इन चीजों को करें शामिल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f7d80d69-3d95-408b-979d-be73b7f81fb8/image__6_.jpg)
गोल्ड और सिल्वर रंग की एक्सेसरिज इस मौसम में खूबसूरती पैदा करती है. जो भी ड्रेस पूरी तरह काली हो उसको आप गोल्डन और सिल्वर अक्सेसरिज के साथ पहन कर देंखे. इससे आपका पूरा लुक निखर कर आएगा.
Also Read: आपकी स्किन के लिए कौन सी सनस्क्रीन है बेस्ट, जानें एक्सपर्ट एडवाइज