Winter Beauty Tips: सर्दी का मौसम हमारी त्वचा से नमी खींच लेता है, जिससे हमारा चेहरा रूखा नजर आने लगता है. सर्दियों में रूखे और फटे होंठ हर व्यक्ति को परेशान कर देते हैं. रूखे होंठ व्यक्ति के लुक को भी खराब कर देते हैं, जिससे व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बहुत कम हो जाता है. होंठो के रूखेपन की इस समस्या से बचने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो होंठों को सुंदर और मुलायम बनाने का भी दावा करते हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट बहुत महंगे होते हैं और इनको बनाने में केमिकल्स का भी इस्तेमाल होता है, जिस कारण कई लोग इसके इस्तेमाल से बचना चाहते हैं.
नारियल तेल का करें इस्तेमाल
![सर्दियों में ऐसे रखें अपने होंठों का ख्याल, रूखापन रहेगा दूर 1 Istockphoto 865881612 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/istockphoto-865881612-612x612-1.jpg)
अगर आपके होंठ बहुत ज्यादा फटते हैं तो आप अपने होंठों पर नारियल का तेल भी लगा सकते हैं. अपनी हथेली पर थोड़ी मात्रा में नारियल तेल लें और इस तेल को अपने होंठों पर लगाकर होंठों की मसाज करें, ऐसा नियमित रूप से करने पर आपके होंठ से डेड स्किन की परत हट जाएगी और होंठ मुलायम नजर आएंगे.
Also read: Winter Hair Care: सर्दियों में बहुत अधिक झड़ रहे हैं बाल? इन उपायों से मिलेगा आराम
Also read: शादी की रस्मों में दिखना चाहती हैं सबसे सुंदर? आज से ही चेहरे पर लगाएं ये फेस पैक
फ्रेश मलाई
![सर्दियों में ऐसे रखें अपने होंठों का ख्याल, रूखापन रहेगा दूर 2 Istockphoto 515777808 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/istockphoto-515777808-612x612-1.jpg)
फटे होंठों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप रोज रात में सोने से पहले अपने होंठों पर मलाई भी लगा सकते हैं. होंठों पर मलाई लगाने से कुछ ही दिनों में फटे होंठ ठीक हो जाते हैं.
शहद का करें इस्तेमाल
![सर्दियों में ऐसे रखें अपने होंठों का ख्याल, रूखापन रहेगा दूर 3 Istockphoto 636923044 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/istockphoto-636923044-612x612-1.jpg)
शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो होंठों को मुलायम बनाने में मदद करते हैं. अगर आपके होंठ भी बहुत रूखे रहते हैं तो आप अपने होंठों में शहद लगा सकते हैं. एक चम्मच शहद में चुटकी भर चीनी मिलाकर अपने होंठों पर स्क्रब करें, ऐसा करने से आपके होंठ मुलायम होंगे.
Also read: Hair Care Tips: बिना ड्रायर का इस्तेमाल किए मिनटों में ऐसे सुखाएं बाल