23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

White Bedsheet: तो इस वजह से होटलों में बिछाई जाती है सफेद चादर, बेहद दिलचस्प है कारण

Advertisement

Why White Sheets are used in Hotels and Train: कभी आपने सोचा है कि आखिर बेड पर दिखने वाले या बिछाई जाने वाली बेड शीट हमेशा सफेद रंग की ही क्यों होती है या और रंग की चादर क्यों नहीं बिछाई जाती है. तो आइए आज हम आपसे साझा करने जा रहे हैं होटल रूम में सफेद बेडशीट से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Why White Sheets are used in Hotels and Train: आप चाहे ट्रेन में ट्रैवल कर रहे हो या फिर होटल में रुक रहें हों तो एक कॉमन चीज देखें होंगे, सफेद चादर. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर बेड पर दिखने वाले या बिछाई जाने वाली बेड शीट हमेशा सफेद रंग की ही क्यों होती है या और रंग की चादर क्यों नहीं बिछाई जाती है. तो आइए आज हम आपसे साझा करने जा रहे हैं होटल रूम में सफेद बेडशीट से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स.

- Advertisement -

सफाई में आसान

आप खुद सोच रहे होंगे कि आखिर सफेद रंग पर दाग पड़ने के बाद ये कैसे सफाई में आसान हो सकती है. लेकिन बता दें, सफाई करने में सफेद बेडशीट्स बेहद आसान होती हैं. होटलों में हर कमरे की कई चादरें होती हैं, जिन्हें एक साथ ब्लीच डालकर साफ किया जाता है. इन्हें एक साथ पानी में डालकर क्लोरीन में डुबोया जाता, इससे सफाई के दौरान क्लोरीन की परत भी उतर जाती है और चादर का रंग वैसा का वैसा ही रहता है.

स्मैल फ्री रहेगा रूम

गर्मी और मॉनसून में सीलन के चलते अक्सर बेडशीट से बदबू आने लगती है. हालांकि, ब्लीच और क्लोरीन की मदद से सफेद चादरों की रंगत बरकरार रखने के साथ-साथ इन्हें स्मैल फ्री रखना भी काफी आसान रहता है. इसीलिए ज्यादातर होटल रूम में सफेद बेडशीट का ही इस्तेमाल किया जाता है.

स्ट्रेस को रखता है दूर

अक्सर लोग छुट्टियों में अपने स्ट्रेस को दूर करने के लिए घूमने जाते हैं. ऐसे में होटल के कमरे में बिछी सफेद बेडशीट उन्हें अपनी तरफ बेहद आकर्षित करती है. मनोविशेषज्ञों की मानें तो होटल का कमरा जितना साफ होगा गेस्ट उतना ही अच्छा महसूस करता है.

पॉजिटिव वाइब मिलती है

घूम फिरकर थक हारकर होटल रूम पर आने के बाद हम सभी चैन की नींद सोना चाहते हैं. ऐसे में एक सफेद रंग ही है, जो आपको सुकून दे सकता है. कमरे में रहते हुए आपको शांति और पॉजिटिव वाइब्स आएंगी. इससे आपके दिमाग को बेहद आराम और खुशी भी मिलती है.

जानें कब हुई थी सफेद चादर के प्रयोग की शुरूआत

1990 से पहले रूम की चादर में लगी गंदगी छुपाने के लिए अक्सर कलर्ड बेडशीट का ही चुनाव किया जाता था. मगर, 1990 के बाद वेस्टर्न होटल डिजाइनरों ने रूम के लग्जरी लुक देने और ग्राहकों को कंफर्टेबल अनुभव देने के लिए सफेद बेडशीट डालने की शुरूआत की.

शीट कवर की कभी नहीं होती सफाई

होटल के कमरों में मौजूद सबसे गंदी चीजों में से एक हो सकता है शीट कवर. जी हाँ, शीट कवर को कभी भी साफ नहीं किया जाता है और इसे हर बार वैसे ही बिछा दिया जाता है. ऐसे में बेहतर होगा की आप इसे बार-बार न छुएँ और जाते ही बेड से अलग करके रख दें.

होटल रूम के टॉवल की नहीं होती रोज सफाई

होटल रूम के टॉवल भी बेडशीट्स की ही तरह ब्लीच किए जाते हैं. लेकिन कई बार जब आप अपना कमरा साफ करवाते हैं तो शायद आप ये सोचते होंगे की जो टॉवल रूम सर्विस द्वारा रिप्लेस किए गए हैं वह नए हैं, पर ऐसा नहीं है. अधिकतर पुराने टॉवल को ही प्रेस करके और रूम फ्रेशनर छिड़क कर आपके कमरे में रख दिया जाता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें