What is Black Friday Sale: हर साल नवंबर में मनाया जाता है शॉपिंग का यह त्योहार, जानें खासियत और इतिहास. हर साल नवंबर महीने के चौथे शुक्रवार को ‘ब्लैक फ्राइडे’ सेल (Black Friday Sale) का आयोजन किया जाता है. यह दिन दुनियाभर में एक बड़े शॉपिंग फेस्टिवल के रूप में मनाया जाता है. अमेरिका से शुरू हुआ यह कंसेप्ट अब भारत समेत कई देशों में लोकप्रिय हो गया है. इस दिन रिटेलर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स भारी छूट और आकर्षक ऑफर्स के साथ ग्राहकों को लुभाते हैं.
ब्लैक फ्राइडे सेल का इतिहास (History of Black Friday Sale)
![What Is Black Friday Sale: क्या है इसका मतलब और क्यों दीवाने होते हैं लोग? 1 Black Frid](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Black-Frid-1024x683.png)
ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत अमेरिका में 1960 के दशक में हुई थी. थैंक्सगिविंग के अगले दिन, जो आमतौर पर नवंबर के चौथे गुरुवार को होता है, रिटेल स्टोर्स अपने स्टॉक को खत्म करने और क्रिसमस की शॉपिंग सीजन की शुरुआत करने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स देते थे.
इस दिन का नाम ‘ब्लैक फ्राइडे’ इसलिए पड़ा क्योंकि दुकानों की बिक्री इतनी बढ़ जाती थी कि उनके अकाउंट्स में ‘रेड’ से ‘ब्लैक’ यानी घाटे से मुनाफे में बदलाव हो जाता था. इस दिन को शॉपिंग का त्योहार मानते हुए ग्राहकों की भीड़ उमड़ती है.
क्या खास है ब्लैक फ्राइडे सेल में?
![What Is Black Friday Sale: क्या है इसका मतलब और क्यों दीवाने होते हैं लोग? 2 Online Shopping 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Online-Shopping-1-1024x683.png)
ब्लैक फ्राइडे सेल का मुख्य आकर्षण भारी छूट है. इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, जूते, घरेलू सामान, और गैजेट्स जैसे प्रोडक्ट्स पर 50% से 80% तक की छूट दी जाती है.
- ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और शीन ब्लैक फ्राइडे सेल में ग्राहकों के लिए खास डील्स पेश करते हैं.
- इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक: ग्राहक क्रेडिट कार्ड्स, डिजिटल वॉलेट्स और बैंकों के माध्यम से अतिरिक्त छूट और कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.
- फ्लैश डील्स और लिमिटेड टाइम ऑफर्स: कुछ प्रोडक्ट्स पर सीमित समय के लिए भारी डिस्काउंट दिए जाते हैं, जो सेल को और रोमांचक बनाते हैं.
भारत में बढ़ती लोकप्रियता
![What Is Black Friday Sale: क्या है इसका मतलब और क्यों दीवाने होते हैं लोग? 3 What Is Black Friday Sale: क्या है इसका मतलब और क्यों दीवाने होते हैं लोग?](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Black-Frid-2-1024x683.png)
भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल ने पिछले कुछ सालों में खास पहचान बनाई है. पहले यह केवल मल्टीनेशनल ब्रांड्स तक सीमित थी, लेकिन अब लोकल रिटेलर्स और ब्रांड्स भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं. दीवाली और क्रिसमस के बीच आने वाली यह सेल ग्राहकों को बेहतरीन डील्स और ऑफर्स का मौका देती है.
ब्लैक फ्राइडे सेल के फायदे (Benefits of Black Friday Sale)
- सस्ते दामों में प्रीमियम ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका.
- क्रिसमस और न्यू ईयर गिफ्ट्स की अडवांस शॉपिंग.
- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर फ्री डिलीवरी और एक्सचेंज ऑफर्स.
सावधानी बरतें:
ब्लैक फ्राइडे सेल में फेक डील्स और फ्रॉड का खतरा भी रहता है. हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स से ही खरीदारी करें.
ब्लैक फ्राइडे सेल शॉपिंग के दीवानों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. यह दिन न केवल ग्राहकों को बचत का मौका देता है, बल्कि ब्रांड्स के लिए भी बिक्री बढ़ाने का सुनहरा अवसर होता है. इस बार की ब्लैक फ्राइडे सेल का पूरा फायदा उठाएं और अपनी वॉचलिस्ट को तैयार रखें!
Also Read: Develop Leadership Qualities In Children: बच्चों में लाएं लीडरशिप की क्वालिटी, जानें ये आसान टिप्स