Wedding Jewellery Tips: शादी के सीजन में दुल्हन के आउटफिट से लेकर उसके मेकअप और ज्वैलरी तक सब कुछ बहुत जरूरी होता है. हर दुल्हन अपने लिए परफेक्ट लहंगा और ज्वैलरी खरीदने के लिए कई बार बाजारों का चक्कर लगाती है. अपनी पसंद का लहंगा खरीदने के बाद उसके लिए परफेक्ट मैचिंग ज्वैलरी ढूंढना बहुत मुश्किल काम होता है.
कई लड़कियां अपनी शादी के लहंगे के साथ सोने और हीरे जड़े ज्वैलरी पहनती हैं, तो कई लड़कियां आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं. अगर आप भी अपनी शादी के लिए ज्वैलरी की तलाश में हैं और बाजारों का चक्कर लगा रही हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें. हमारे द्वारा बताई गई बातों को ध्यान में रखकर आप अपने लिए परफेक्ट ज्वैलरी पा सकती हैं.
बजट तय करना जरूरी
अगर आप शादी के लहंगे के लिए ज्वैलरी खरीदने की सोच रही हैं, तो सबसे पहले अपना बजट तय करें. इससे आपको ऑप्शन सीमित करने और अनावश्यक खर्चों से बचने में मदद मिलेगी. अगर आप यह सोचकर बाजार जाती हैं कि आपको जो पसंद आएगा, वही खरीद लेंगी, तो आपको परेशानी हो सकती है.
![Wedding Jewellery Tips: शादी की शॉपिंग से पहले जानें ये जरूरी बात, नहीं होंगे पैसे बर्बाद 1 Istockphoto 1258758047 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/istockphoto-1258758047-612x612-1.jpg)
also read: Joint Therapy: आमिर खान को बेटी के साथ जॉइंट थेरेपी लेने…
गुणवत्ता पर ध्यान दें
अगर आप शादी के लिए ज्वैलरी खरीद रहे हैं तो उसकी क्वालिटी का ध्यान रखें. अगर आप सोने-हीरे की ज्वैलरी खरीद रहे हैं तो बीआईएस हॉलमार्क, कट, क्लैरिटी और कैरेट जरूर चेक करें. वहीं अगर आप आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीद रहे हैं तो पहले ही कन्फर्म कर लें कि वह काली न पड़ जाए. उसकी फिनिशिंग सही होनी चाहिए ताकि लुक भद्दा न लगे.
ट्रेंड पर ध्यान दें
शादी के लिए हमेशा ट्रेडिशनल डिजाइन ही चुनें क्योंकि ये समय के साथ पुराने नहीं लगते. अगर आपको ट्रेंडी डिजाइन पहनना पसंद है तो इस बात का ध्यान रखें कि ये लंबे समय तक पहनने लायक हों। कई बार ऐसा होता है कि हम खरीद तो लेते हैं लेकिन एक साल बाद वो ज्वैलरी हमें पसंद नहीं आती.
वजन पर ध्यान दें
हैवी ज्वैलरी सिर्फ शादी के दिन के लिए ही काम आ सकती है इसलिए ऐसी ज्वैलरी खरीदें जो देखने में हैवी लगे लेकिन पहनने में हल्की हो. अगर आप चोकर और नेकपीस खरीदेंगे तो आपका लुक भी अच्छा लगेगा और आप उसे दोबारा खरीदकर पहन भी सकती हैं.
![Wedding Jewellery Tips: शादी की शॉपिंग से पहले जानें ये जरूरी बात, नहीं होंगे पैसे बर्बाद 2 Istockphoto 1203020545 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/istockphoto-1203020545-612x612-1.jpg)
also read: Winter Care for kids: बच्चों को रखें ठंडी से दूर, फॉलो…
ऑफ सीजन शॉपिंग
अभी शादी का सीजन चल रहा है तो आपको अभी महंगी ज्वैलरी मिल जाएगी. ऐसे में अगर शादी में काफी समय है तो ऑफ सीजन शॉपिंग जरूर करें. ऑफ सीजन में आपको डिस्काउंट और ऑफर का लाभ मिल सकता है.