![वैलेंटाइन डे पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन वाली मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/eabf7617-21f5-4d11-9620-78814334f607/mehndi122312.jpg)
गोल डिजाइन वाली मेहंदी
सिंपल और क्लासी लुक के लिए आप गोल डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकते हैं. ये डिजाइन लगाने में काफी सिंपल होती है लेकिन दिखने में काफी खूबसूरत होती है.
![वैलेंटाइन डे पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन वाली मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/86346c21-4e12-4e49-9f98-5d4e7b73eef8/mehndi1223122.jpg)
भरे हाथों वाली मेंहदी
भरे हाथों वाली मेंहदी डिजाइन अक्सर लड़कियों की पसंदीदा होती है. आप अपने हाथों में भरे हुए डिजाइन की मेंहदी लगा सकते हैं, इससे आप के हाथों की सुंदरता में चार चांद लग जायेंगे.
![वैलेंटाइन डे पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन वाली मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/02a9995d-8b85-40bd-a178-3cd4fa631076/mehndi122312222.jpg)
कार्टून वाली मेंहदी
वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर आप अपने हाथों पर प्यारे से डिजाइन वाली कार्टून मेंहदी लगवा सकते हैं. कार्टून की जगह आप लव बर्डस या अपने और अपने पार्टनर की तस्वीर भी बनवा सकते हैं.
Also Read: Valentine’s Day Gifts For Him: वैलेंटाइन डे को बनाएं और भी खास, इन युनिक गिफ्ट आइडियाज के साथ![वैलेंटाइन डे पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन वाली मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/81223e80-ce93-4059-83e7-b36394e60751/proposal12345678912_2222111.jpg)
अरबी मेंहदी डिजाइन
अरबी डिजाइन की मेंहदी अभी सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. ये पूरे हाथ को नहीं ढकता लेकिन फिर भी काफी खूबसूरत दिखता है और इसकी खास बात ये है कि ये एथेनिक्स ही नहीं, वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी डिसेंट दिखता है.
![वैलेंटाइन डे पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन वाली मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/9f4819ef-7493-49ef-b288-c9dc2b044095/proposal12345678912_22221111.jpg)
थ्री फिंगर मेंहदी डिजाइन
अगर आप कॉलेज या ऑफिस गोइंग महिला हैं और कोई सिंपल और क्लासी मेंहदी डिजाइन की तलाश में हैं तो थ्री फिंगर मेंहदी डिजाइन आप के लिए सबसे बेस्ट है, और इसे लगाना भी बेहद आसान है.
Also Read: Valentine’s Day Gift For Her: अपनी प्रेमिका को देना चाहते हैं सरप्राइज, तो यहां देखें ये यूनिक गिफ्ट आइडियाज![वैलेंटाइन डे पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन वाली मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/b260f6e4-c370-422a-8727-22e07399cdc4/mehndi1.jpg)
नाम के लेटर वाली मेंहदी डिजाइन
लोग अक्सर अपनी मेहंदी में अपने पार्टनर का नाम छुपाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप को पता है आप बस उनके नाम के पहले लेटर को बड़ा सा लिखवा कर उससे एक खूबसूरत सा डिजाइन बना सकते हैं.
![वैलेंटाइन डे पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन वाली मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/58e4ef32-6d07-4980-9236-c59882da14bc/mehndi12.jpg)
मंडाला आर्ट वाली मेंहदी
अगर आप के पास मेंहदी लगाने के लिए ज्यादा समय नहीं है और फिर भी आप एक सुंदर सी डिजाइन की मेंहदी चाहते हैं तो आप आसानी से मंडला आर्ट वाली डिजाइन की मेंहदी लगा सकते हैं. ये देखने में मुश्किल लगती है लेकिन दरअसल होती बहुत ही आसान है.
![वैलेंटाइन डे पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन वाली मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/6dec247c-63db-4535-9607-8d05a8771499/mehndi122.jpg)
स्क्वेयर शेप वाली मेंहदी
स्क्वेयर शेप की मेंहदी आम तौर काम उम्र की लड़कियों के बीच काफी मशहूर है. ये मेंहदी दिखने में काफी स्टाइलिश होती है.
![वैलेंटाइन डे पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन वाली मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/0f7b3afa-a233-49c6-b07e-1f04df8a8278/mehndi1223.jpg)
ब्रेसलेट स्टाइल मेंहदी
ब्रेसलेट स्टाइल मेंहदी डिजाइन आप अपनी कलाई पर या अपने हाथों पर ब्रेसलेट का आकार बनवा कर लगवा सकते हैं. ये आप को बेहद ही यूनिक और स्टाइलिश लुक देगा.
रिपोर्ट-पुष्पांजलि
Also Read: Teddy Day 2024: जानें क्या संदेश देते हैं अलग-अलग रंगों के टेडी बियर