Trending Mehndi Designs: अगर आप भी इस साल दुल्हन बनने वाली हैं या किसी खास की शादी अटेंड करने वाली हैं और उस शादी में अपने लुक को एक बेहतरीन में डिजाइन के साथ एक खूबसूरत सा टच देना चाहती हैं, तो ये हैं आप के लिए कुछ बिल्कुल ही ट्रेंडी और यूनीक मेहंदी डिजाइन.
दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर वाली मेहंदी
अगर आप इस साल दुल्हन बनने वाली हैं तो आप अपने हाथ में ऐसी दूल्हा दुल्हन के तस्वीर वाली मेहंदी लगवा सकती हैं, ये दिखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है.

पैरों के लिए मेहंदी डिजाइन
हाथों के लिए ब्राइडल मेहंदी डिजाइन काफी मिल जाते हैं पर पैरों में लगाने के लिए डिजाइन बहुत ही कम पसंद आते हैं ऐसे में आप अपने पैरों के लिए इस डिजाइन को लगवा सकती हैं.
Mehndi Designs: महाशिवरात्रि पर पाना हो भोले बाबा का आशीर्वाद, तो लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन: Trending Mehndi Designs: शादी सीजन में अपने लुक पर लगाना चाहती हैं चार चांद, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनीक मेहंदी डिजाइन
सिम्पल डिजाइन वाली मेहंदी
अगर आप ऑफिस या बाहरी काम-काजों में व्यस्त रहती हैं जिस कारण आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी हाथों पर ज्यादा भरी-भरी न दिखे लेकिन सिम्पल और यूनीक लगे तो ऐसे में आप ये डिजाइन बनवा सकती हैं जिसमें आपका समय भी कम लगेगा.

मोर वाली मेहंदी डिजाइन
अगर आप अपनी मेहंदी को शानदार दिखाना चाहती हैं तो आप ये डिजाइन लगवा सकती हैं. इसमें आपको मोर का डिजाइन दिखेगा जो काफी अद्भुत तरीके से बना हुआ हैं. इसे लगवाने के लिए 10-15 मिनट का समय लगेगा.
Trending Mehndi Designs: अपने वेडिंग सीजन को बनाएं खास, इन यूनिक मेहंदी डिजाइंस के साथ: Trending Mehndi Designs: शादी सीजन में अपने लुक पर लगाना चाहती हैं चार चांद, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनीक मेहंदी डिजाइन
ब्राइडल मेहंदी
अगर आपकी शादी जल्द ही होने वाली हैं और आप खोज रहीं हैं स्पेशल ब्राइडल मेहंदी डिजाइन तो आप इस डिजाइन को लगवा सकती हैं जो बहुत ही मनमोहक और आकर्षित दिखेंगे.

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन
अगर आपको अपनी मेहंदी के लिए कोई सिंपल सी डिजाइन की तलाश है तो आप इस फ्लोरल डिजाइन को लगवा सकती हैं जिससे आपकी हथेलियां काफी सुंदर दिखेंगी.

मंडला मेहंदी
अगर आप इस साल दुल्हन बनने वाली हैं तो आप अपने हाथ में ऐसी दूल्हा दुल्हन के तस्वीर वाली मेहंदी लगवा सकती हैं, ये दिखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है. इन्पुट- शाम्भवी सिन्हा.
