13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 02:44 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Yulla Kanda: हिमालय में स्थित है दुनिया का सबसे ऊंचा कृष्ण मंदिर

Advertisement

Yulla Kanda: युल्ला कांडा पुरी दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित भगवान श्री कृष्ण को समर्पित मंदिर है. यहां आपको आध्यात्मिक, संस्कृतिक और प्राकृतिक तीनो अनुभव मिलेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Yulla Kanda: हिमाचल की हसीन और शांत वादियों में बसा है दुनिया का सबसे ऊंचा कृष्ण मंदिर, युल्ला कांडा. कृष्णभक्त, एडवेनचरस लोगो जिन्हें ट्रेकिंग, और प्रकृति के आठ समय बिताना अच्छा लगता है उन लोगो क लिए य जगह है बेहद खास. हालांकि ये जगह बहुत लोकप्रिय नहीं है पर यह यह पर छिपे हुए खजाने से कम नहीं है जिसे पाकर यात्रियों के मन को असीम सुख मिल जाता है. यहां हिमाचल के वो शानदार दृश्य, आसमान को छू जाने वाले हरे भरे पेड़- पौधे, हरियाली से भरा पूरा माहौल अपने आप में किसी स्वर्ग से कम नहीं है बाइकर्स और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए ये जगह युल्ला कांडा एक अच्छा एडवेनचरस हब है. युल्ला कांडा हिमाचल प्रदेश के चंबा के एक छोटे से शहर के पास स्थित मैदान है जहां ऊंचाई पर घास का मैदान है. यह मैदान लगभग 4,000 मीटर की ऊंचाई पर की स्थित है जो की यह के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक है, जो आसपास की बर्फ से ढकी चोटियों और हरी-भरी घाटियों के मनोरम दृश्य से सजा रहता है.यह घास का मैदान गर्मियों में यहाँ पाई जाने वाली हरी भरी वनस्पतियों और औषधियों के लिया एवं सर्दी के समय बर्फ की चादर ओढ़े हुए गगनचुम्भी पहाड़ो के लिए पुर्रे विश्व में जाना जाता है इसकी दोनों ही विशेषता के कारन साल भर यात्रियों के लिए उनकी फेवरेट ट्रैकिंग स्पॉट बना रहता है.

युल्ला कांडा कृष्ण मंदिर

युल्ला कांडा कृष्ण मंदिर जिसे दुनिया के सबसे ऊंचे कृष्ण मंदिर के रूप में जाना जाता है, भारत के हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक आध्यात्मिक स्थल है. यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है और आसपास के हिमालय की चोटियों के लुभावने दृश्यों के लिए जाना जाता है.

युल्ला कांडा पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका

युल्ला कांडा की मंजिल जितनी सुहावनी है उतना ही मजेदार यह तक पहुचने का रास्ता है, अक्सर लोग यह पर बाइकिंग करके हुए पहुंचना पसंद करते है जिससे उन्हें यहाँ की खूबसूरती और सुंदर रास्तों का बेहतर आनंद मिलता है. चंबा से शुरू होने वाला रास्ता लगभग 30 किलोमीटर का है जो की आपको घने जंगलों, घुमावदार रास्तों से होकर ले जाता है, अगर आपको बाइकराइडिंगका शौक है तो यह आपके लिए एक अच्छा रास्ता है, इसके आलावा आप ट्रैकिंग करके भी जा सकते है जिसमे लगभग 6-7 घंटे का समय लगता है.

युल्ला कांडा घूमने का सबसे अच्छा मौसम

युल्ला कांडा घूमने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर तक है. इन महीनों के दौरान, मौसम सुहावना होता है, और घास के मैदान पूरी तरह खिले होते हैं, जिसमें जंगली फूलों की बहार दिखती है. साफ आसमान से आसपास की चोटियों के शानदार नज़ारे भी दिखाई देते हैं. सर्दियों में भी यहां की यात्रा की जा सकती है, कभी-कभार बर्फ से ढके रास्तों के कारण अप्पको वापिस लौटना पड़ सकता है.

Also Read: IRCTC Bhutan Tour Package: भूटान के शानदार मठों को देखने का मौका,आईआरसीटीसी ने निकाला किफायती टूर पैकेज

युल्ला कांडा की विशेषताएं-

  • यहां से नज़र आने वाले हिमालय के नज़ारे जहां से आप पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला जैसी चोटियों को देख सकते हैं.
  • अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों की तुलना में आपको यहां पर पीस ऑफ माइंड मिलेगा और आप प्रकृति के करीब रहकर अच्छा समय गुजार सकते है.
  • ये जगह हरियाली से भरी ही है, यहां आपको फ्लोर और फयूना ही देखने को मिलेगी. यह कहा जा सकता है कि क्षेत्र जैव विविधता से समृद्ध है. यह पक्षियों को देखने और अन्य वन्यजीवों को देखने के लिए भी एक शानदार जगह है.
  • युल्ला कांडा के आस-पास के स्थानीय मंदिर और गांव पारंपरिक हिमालयी जीवन शैली की झलक प्रदान करते हैं. जिनके साथ समय बिताना आपके लियेअल्ग अनुभव होगा
  • बाइकिंग और ट्रेकिंग के अलावा, युल्ला कांडा कैंपिंग के लिए भी एक बेहतरीन जगह है. तारों से भरे आसमान के नीचे कैंप लगाना यादगार अनुभव हो सकता है.

युल्ला कांडा के बारे में अभी ज्यादातर लोगो को पता नहीं इसे और अच्छे से जानना अभी बाकी है, ये हिमालय की वादियों में बसां एक हिडन जेम है. इस जगह की एवरग्रीन ब्यूटी इसे ट्रेवलर्स के लिए एक पेफेक्ट डेस्टिनेशन बनती है जो एक अलग एडवेनचर की खोज करते रहते है.यहाँ के सफ़र से मंजिल तक सब कुछ बेहद ख़ास और साफ है. एडवेनचरस एक्टिविटी, ट्रेकिंग, कैम्पिंग, बाइक राइडिंग और भी बहुत कुछ अनुभव करने को मिलेगा.

इन्पुट- प्रतिष्ठा पवार

Also Read: IRCTC Puri Tour Package: आईआरसीटी के खास पैकेज में मिल रहा पुरी भ्रमण का मौका

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें