IRCTC Tour Package: अगर आप शिमला, मनाली और कुल्लू घूमने के प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें आपको बहुत ही किफायती दाम में इन जगहों पर टूर कराया जाएगा. इस बात की जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी है. चलिए जानते हैं किराया और पूरी डिटेल…
आईआरसीटीसी टूर पैकेज का नाम
![Irctc Tour Package: शिमला, मनाली और कुल्लू की करें सैर, आईआरसीटीसी लाया है स्पेशल टूर पैकेज, जानिए डिटेल 1 1 1 5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/1-1-5-1024x683.jpg)
शिमला, मनाली और कुल्लू के लिए आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम- Visit Shimla-Kullu-Manali with IRCTC (SEA23) है. इसकी शुरुआत 27 मार्च, 2024 से हो रही है. इस टूर पैकेज की यात्रा तिरुवनंतपुरम से होगी. यह हवाई टूर पैकेज है. 7 रात और 8 दिनों वाले इस टूर पैकेज में इन दिन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
जानें किराया
इस टूर पैकेज की शुरुआत 51,120 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर एक लोग यात्रा पर जाता है तो 67,500 रुपये देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 53,470 रुपये किराया देन होगा. वहीं तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 51,120 रुपये खर्च देना होगा. बता दें इस ट्रिप पर 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 46,420 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 43,800 रुपये किराया देना होगा. जबकि 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 33,820 रुपये किराया देना होगा.
कैसे करें बुकिंग
![Irctc Tour Package: शिमला, मनाली और कुल्लू की करें सैर, आईआरसीटीसी लाया है स्पेशल टूर पैकेज, जानिए डिटेल 2 ो 1 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/ो-1-2-1024x683.jpg)
आईआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं. फिलहाल अधिक जानकारी के लिए 8287932095/8287932117/8287932082/0484-2382991पर संपर्क कर सकते हैं.