28.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 03:09 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Train Cancelled List: यात्रियों को झटका, यूपी बिहार के इस रूट से गुजरने वाली ये ट्रेनें 16 अक्टूबर तक रद्द

Advertisement

Train Cancelled List: इंडियन रेलवे ने यूपी और बिहार से चलने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दिया है और कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट यानी रास्ता भी बदला है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Train Cancelled List: फेस्टिवल सीजन की शुरूआत हो चुकी है, ऐसे में कई लोग अपने घर आने चाहते हैं. रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. सितंबर और अक्टूबर में परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण लगभग 66 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

ये ट्रेनें हुई हैं कैंसल

ट्रेन नंबर 09451 जो गांधीधाम स्टेशन से चलकर भागलपुर जंक्शन पहुंचती है, रद्द कर दी गई है. ट्रेन नंबर 09452, जिसे भागलपुर से चलकर गांधीधाम स्टेशन पहुंचना था, भी रद्द कर दी गई. बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के लिए जाने वाली ट्रेन नंबर 19091 हमसफर एक्सप्रेस केवल भटनी जंक्शन तक ही जाएगी. ट्रेन नंबर 19489, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 5 सितंबर, 2023 को भटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी. 31 अगस्त से 6 सितंबर तक गाड़ी नंबर 19490, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी जंक्शन से शुरू होगी.

इन ट्रेनों का बदला गया है रास्ता

ट्रेन नं. 19489, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त, 3 सितंबर, 5,10,12 और 17 सितंबर को वीएचके-वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार स्टेशन से होकर गुजरेगी. ट्रेन नं. 19305, डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस को 31 अगस्त, 7, 14, 21 और 28 सितंबर को अतरौली रोड-जौनपुर स्टेशन-जफराबाद जंक्शन-सुल्तानपुर स्टेशन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. 5 और 12 अक्टूबर को हालात वैसे ही रहेंगे.

किया गया ये इंतजाम

सुगमता के लिए वाराणसी जंक्शन के यार्ड री-मॉडलिंग कार्य किए जाने के मद्देनजर 01 सितंबर 2023 से 19 सितंबर 2023 तक प्री-बीएनआई कार्य, 20 सितंबर 2023 से 05 अक्टूबर 2023 तक बीएनआई कार्य तथा 06 अक्टूबर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक एनआई कार्य किया जाना है. यार्ड री-मॉडलिंग की वजह से नॉन रनिंग लाइन, रनिंग लाइन में परिवर्तित हो जाएंगी. इससे अधिक गाड़ियों का संचालन किया जा सकेगा तथा गाड़ियों के विलंब में कमी आएगी.

ट्रेन रूट डायवर्ट: ये ट्रेनें डेढ़ महीने तक रद्द रहेंगी

20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक वाराणसी सिटी से चलने वाली 14214 वाराणसी सिटी-बहराइच एक्सप्रेस जौनपुर-जफराबाद-मडियाहान-जंघई-लोहता मार्ग से संचालित की जायेगी. 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक बहराईच से चलने वाली 14213 बहराईच-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोहता-जंघई मड़ियाहूं जफराबाद-जौनपुर के रास्ते संचालित की जायेगी.

  • रक्सौल से 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर, 05 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.- अयोध्या कैण्ट-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज- औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • आनन्द विहार टर्मिनस से 06, 13, 20, 27 सितम्बर, 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस–रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं०-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज- जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

  • रक्सौल से 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 04,06, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14007 रक्सौल–आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं०-सुल्तानपुर-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर–औड़िहार–जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • आनन्द विहार टर्मिनस से 31 अगस्त, 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 सितम्बर, 03, 05, 10, 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस–रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर- जफराबाद- जौनपुर औडिहार के रास्ते चलायी जायेगी.

  • रक्सौल से 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 सितम्बर, 01,03, 08 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14015 रक्सौल–आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं०- सुल्तानपुर-लखनऊ आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर–जफराबाद- सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • आनन्द विहार टर्मिनस से 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितम्बर, 01,06, 08, 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस–रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी जं०- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर – जफराबाद – जौनपुर औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

  • डा० अम्बेडकरनगर से 31 अगस्त, 07,21, 28 सितम्बर, 05 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19305 डा० अम्बेडकरनगर- कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ सुल्तानपुर-वाराणसी जं०- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर – जफराबाद – जौनपुर औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

  • कामाख्या से 03, 10, 17, 24 सितम्बर, 01 एवं 08 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19306 कामाख्या- डा० अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं०- सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद–सुलतानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • दुर्ग से 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 04, 06, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग–नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- सुल्तानपुर अयोध्या कैण्ट – अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी.

  • नौतनवा से 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितम्बर, 01, 06, 08 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.- के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-प्रयागराज जं.के रास्ते चलायी जायेगी.

  • बांद्रा टर्मिनस से 04, 11, 18 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19091 बांदा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जंक्शन वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं०- जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

  • गोरखपुर से 05, 12, 19 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी- वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औडिहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

  • अहमदाबाद से 31 अगस्त, 01, 02, 03, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं०-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर -औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

  • गोरखपुर से 31 अगस्त, 01, 02, 03, 04,06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 17, 18 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अगस्त,2023 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज–जंघई–वाराणसी जं०-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग- वाराणसी जं०- वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.

  • गोरखपुर से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी- वाराणसी जं.-जंघई–प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं.- प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.

  • छपरा से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं.- जंघई— प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं.- प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.

  • न्यू तिनसुकिया जं. से 12, 19, 26 सितम्बर, 03 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. अयोध्या कैण्ट-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ऑडिहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.

  • अमृतसर से 15, 22, 29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर–लखनऊ अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर- ऑडिहार के रास्ते चलायी जायेगी.

  • सूरत से 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20,21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 सितम्बर, 01, 02, 04, 05, 06, 08, 09, 11, 12, 13 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.- शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.

  • छपरा से 12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 सितम्बर, 01, 03, 04, 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19046 छपरा – सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भााहगंज- वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज- जफराबाद – जंघई प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 सितम्बर, 02, 05,06, 09, 12 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.- जंघई-वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग- वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.

  • गोरखपुर से 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26, 29, 30 सितम्बर, 03, 06, 07, 10, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12166 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं०- जंघई-प्रयागराज जं० के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं०-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं० के रास्ते चलायी जायेगी.

  • चेन्नई सेण्ट्रल से 11, 16, 18, 23, 25, 30 सितम्बर, 02,07, 09 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12669 चेन्नई सेण्ट्रल–छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.- जंघई-वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग- वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.

  • छपरा से 11, 13, 18, 20, 25, 27 सितम्बर, 02,04, 09 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12670 छपरा- चेन्नई सेण्ट्रल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं०- जंघई-प्रयागराज जं० के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग–प्रयागराज जं० के रास्ते चलायी जायेगी.

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13, 20, 27 सितम्बर, 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग–वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.

  • गोरखपुर से 15, 22, 29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं०- मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं०–प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं० के रास्ते चलायी जायेगी.

  • सिकन्दराबाद से 10 सितम्बर से 14 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस वाराणसी जं.–पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी – मिर्जापुर – पं० दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

  • दानापुर से 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं०–वाराणसी जं०- बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं०- मिर्जापुर – प्रयागराज छिवक रास्ते चलायी जायेगी.

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 सितम्बर, 13 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस–वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग के रास्ते चलायी जायेगी.

  • बनारस से 20 सितम्बर 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12168 बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें