Jharkhand Tourism: भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में से एक है झारखंड. यहां आने वाले सैलानियों के लिए घूमने और देखने की कई जगहें मौजूद हैं. इसमें स्टील सिटी नाम से मशहूर बोकारो शहर का भी अहम योगदान है. झारखंड का विश्व प्रसिद्ध शहर बोकारो अपने स्टील उद्योग के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. यह शहर एशिया का सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र केंद्र है. अगर आपने भी बोकारो घूमने का प्लान बनाया है तो आपके लिए खास होगी ये 5 जगहें:
जवाहरलाल नेहरू बायोलॉजिकल पार्क
![Jharkhand Tourism: स्टील सिटी में घूमने की है चाह, तो आ जाइए ये प्रसिद्ध पर्यटन स्थल 1 Jawaharlal Nehru Biological Park](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Jawaharlal-Nehru-Biological-Park-1024x683.jpg)
शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित जवाहरलाल नेहरू बायोलॉजिकल पार्क बोकारो का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह जैविक उद्यान दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय है. 1980 में स्थापित इस जैविक उद्यान में कृत्रिम झील और नौकायन की सुविधा भी उपलब्ध है. इस जैविक उद्यान में दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों से लाए गए विभिन्न प्रकार के पक्षी और जानवर लोगों को आकर्षित करते हैं.
गरगा डैम
![Jharkhand Tourism: स्टील सिटी में घूमने की है चाह, तो आ जाइए ये प्रसिद्ध पर्यटन स्थल 2 Garga Dam](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Garga-Dam-1024x683.jpg)
गरगा डैम भारत के पहले स्वदेशी स्टील प्लांट को जलापूर्ति करने के लिए गरगा नदी पर बनाया गया डैम है. यह डैम स्टील प्लांट के अलावा शहर में लोगों को भी पानी की आपूर्ति करता है. गरगा डैम अपने खूबसूरत प्राकृतिक परिदृश्य के लिए आकर्षक पिकनिक स्पॉट है.
Also Read: Sawan 2024: सावन के पवित्र महीने में जरूर विजिट करें बनारस के ये खास मंदिर, इतना आएगा खर्च
तेनुघाट डैम
![Jharkhand Tourism: स्टील सिटी में घूमने की है चाह, तो आ जाइए ये प्रसिद्ध पर्यटन स्थल 3 Tenughat Dam](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Tenughat-Dam-1024x683.jpg)
दामोदर नदी पर बना तेनुघाट डैम पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. डैम के फाटक से गिरता पानी पर्यटकों को झरने का एहसास दिलाता है. इस मनमोहक डैम के आसपास बिखरी हरियाली और प्राकृतिक छटा लोगों को अपनी ओर खींच लाती है.
बोकारो मॉल
![Jharkhand Tourism: स्टील सिटी में घूमने की है चाह, तो आ जाइए ये प्रसिद्ध पर्यटन स्थल 4 Bokaro Mall](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Bokaro-Mall-1024x683.jpg)
बोकारो शहर का पहला शॉपिंग मॉल है, बोकारो मॉल जो लोगों को शॉपिंग से लेकर कैफेटेरिया, फूड कोर्ट, सिनेमा हॉल, बैंक्विट हॉल तक सब कुछ एक छत के नीचे उपलब्ध कराता है. इस मॉल की खासियत है कि यहां आपको आपकी पसंद के लगभग हर ब्रांड के कपड़े से लेकर ज्वेलरी और एक्सेसरीज तक आसानी से मिल जाते हैं. यही कारण है बोकारो आने वाला लगभग हर पर्यटक बोकारो मॉल घूमने जरूर जाता है.
गायत्री मंदिर
![Jharkhand Tourism: स्टील सिटी में घूमने की है चाह, तो आ जाइए ये प्रसिद्ध पर्यटन स्थल 5 Gayatri Temple](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Gayatri-Temple-1024x683.jpg)
बोकारो में मौजूद हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है, गायत्री मंदिर. यह मंदिर मां गायत्री को समर्पित, सामूहिक विवाह, यज्ञादि के लिए प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र है. यह मंदिर बोकारो की सांस्कृतिक विरासत की पहचान है, जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.
Also Read: Jharkhand Tourism: पंचेत बांध से लेकर तोपचांची झील तक मशहूर हैं धनबाद की ये जगहें
जरूर देखें: https://youtu.be/NIYLgTjMBts?si=gnWNLM6tSOdpUMks