IRCTC समय-समय पर शानदार पैकेज लाता रहता है. इस बार IRCTC लेकर आया है 5 दिनों की केरल ट्रिप. ये ट्रिप आपको मानसून में केरल की खूबसूरत जगहों की सैर कराएगी.
![Monsoon में 5 दिन का बनाएं घूमने का प्लान, Irctc का ये टूर पैकेज बजट में कराएगा दर्शन 1 Keralaa 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/keralaa-1-1024x683.jpg)
जानिए क्या है खास इस ट्रिप में?
IRCTC के इस पैकेज में खास बात यह है कि यहां आपको Houseboat Stay की सुविधा मिलेगी. यह यात्रा आपको Kerala के सबसे मनमोहक स्थलों के बीच ले जाएगी. त्रिवेंद्रम से शुरू होने वाला यह पैकेज केरल की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और आतिथ्य का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है.
![Monsoon में 5 दिन का बनाएं घूमने का प्लान, Irctc का ये टूर पैकेज बजट में कराएगा दर्शन 2 Houseboat](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Houseboat-1024x683.jpg)
इन जगहों की होगी सैर
आपका रोमांच भरा सफर केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम से शुरू होता है. वहां से आप एलेप्पी, कोच्चि, कोवलम, कुमारकोम, मुन्नार और थेक्कडी के माध्यम से एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली यात्रा पर निकल पड़ेंगे. एलेप्पी के शांत बैकवाटर से लेकर मुन्नार की हरी-भरी पहाड़ियों और थेक्कडी के वन्यजीव अभयारण्यों तक हर जगह आपको एक अलग अनुभव होगा.
Also Read- IRCTC Sri Lanka Tour Package: कम पैसों में करें श्रीलंका का टूर, जानें डिटेल्स
IRCTC Shimla-Manali Tour Package: गर्मियों में देखें शिमला-मनाली के हसीन वादियों का नजारा
आपको मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC आपको यह भरोसा दिलाता है कि आपकी यात्रा न केवल आरामदायक हो बल्कि शानदार भी हो. पैकेज में आपकी यात्रा से संबंधित सभी चीजें जैसे की रहने, खाने-पीने की सुविधा, घूमने के लिए आरामदायक कैब भी शामिल है. साथ ही एलेप्पी में Houseboat में ठहरना भी शामिल है.
![Monsoon में 5 दिन का बनाएं घूमने का प्लान, Irctc का ये टूर पैकेज बजट में कराएगा दर्शन 3 Beuty Of Kerala](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Beuty-Of-Kerala-1024x683.jpg)
कितना होगा किराया
IRCTC के पैकेज काफी किफायती होते हैं. साथ ही आपको बेहतर सुविधा देने के लिए तैयार किए जाते हैं. केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम से शुरू होने वाला यह शानदार पैकेज सिर्फ़ 19,675 रुपये में आपको खूबसूरत जगहों की सैर कराएगा. चाहे आप सोलो ट्रिप प्लान करना चाहते हों या फिर फैमिली, फ्रेन्डस के साथ, आपके लिए ये पैकेज बेहद किफायती है.
Also Read- राजस्थानी राजशाही से होना है रूबरू, तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए है बेस्ट
IRCTC Andaman Tour Package: 6 दिनों के लिए अंडमान घूमने का मौका, जानें कितना होगा किराया