Himachal Pradesh Tourism: हिमाचल प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है जिसकी खूबसूरती के चर्चे दुनियाभर में हैं. इस प्रदेश को इसकी सुंदरता, और मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है. इस राज्य में कई सारी झीलें, ऊंचे पर्वत और मंदिर हैं. तो अगर आप अपने पार्टनर के साथ गर्मियों से बचना चाहते हैं तो कुछ दिन सुकून भरे पल बिताने के लिए यहां आ सकते हैं.
Table of Contents
Himachal Travel: तीर्थन घाटी
![Himachal Pradesh Tourism: सूरज की तपिश तेज लग रही है तो आ जाएं यहां, मस्त मौसम के साथ करें इंज्वाॅय 1 Tirthan Valley](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Tirthan-Valley-1024x683.jpg)
तीर्थन घाटी हिमाचल के सबसे मशहूर डेस्टिनेशन में से एक है. इसके बारे में सबसे बेहतरीन बात ये है कि ये चारों ओर से ग्रेट हिमालयन पार्क से घिरा हुआ है और इसके साथ आप को एक नदी भी देखने को मिलेगी. इस जगह का वातावरण काफी नेचुरल और साफ सुथरा है.
Also Read: Lakshadweep Travel: लक्षद्वीप की करें सैर, ऐसे बनाएं यहां जाने का प्लान
Himachal Travel: शोजा
![Himachal Pradesh Tourism: सूरज की तपिश तेज लग रही है तो आ जाएं यहां, मस्त मौसम के साथ करें इंज्वाॅय 2 Shoja](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Shoja-1024x683.jpg)
हिमाचल प्रदेश के सिराज घाटी में शोजा नाम की एक छोटी सी जगह है. वहां से इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है कि लोगों को वहां से लौटने का मन ही नहीं करता. इस जगह पर आप कुल्लू, मनाली, शिमला और नारकंडा के रास्ते से जा सकते हैं. वहां से आप को हिमालय का ऐसा सुंदर नजारा देखने को मिलेगा जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे.
Himachal Travel: गुलाबा
![Himachal Pradesh Tourism: सूरज की तपिश तेज लग रही है तो आ जाएं यहां, मस्त मौसम के साथ करें इंज्वाॅय 3 Gulaba](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Gulaba-1024x683.jpg)
गुलाबा मनाली से बेहद ही करीब स्थित एक गांव है. वहां पर आप अपने पार्टनर के साथ पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, हाइकिंग जैसे एडवेंचर से भरपूर एक्टिविटी भी कर सकते हैं.
Himachal Travel: सुजानपुर
![Himachal Pradesh Tourism: सूरज की तपिश तेज लग रही है तो आ जाएं यहां, मस्त मौसम के साथ करें इंज्वाॅय 4 Sujanpur](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Sujanpur-1024x683.jpg)
सुजानपुर हिमाचल प्रदेश के सबसे मशहूर जगहों में से एक है. इस शहर में सदियों पहले राजा संसार चंद जैसे महान राजाओं का राज था. वहां पर अब भी कई सारे किले मौजूद हैं जहां आप को राजाओं की संस्कृति देखने को मिलेगी. साथ ही वहां नर्वदेश्वर महादेव नामक एक मंदिर है जो पहाड़ की चोटी पर स्थित है.
Also Read: Travel Guide: ट्रैवलर्स के लिए ये 5 देश हैं सबसे खतरनाक, देखें लिस्ट