Hangout Places In Noida: हर कोई वीकेंड का बेसब्री से इंतजार करता है. क्योंकि वीकेंड ही इकलौता होता है जिस दिन लोगों को भागदौड़ वाली जिंदगी से थोड़ी राहत मिलती है. इस दिन हम सभी अपनी हफ्ते भर की थकान को मिटाते हैं और अपनों के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं. अगर आप नोएडा में हैं तो चलिए जानते हैं यहां मौजूद उन तीन जगहों के बारे में जहां न सिर्फ दिल्ली से लोग घूमने के लिए आते हैं बल्कि मुंबई वाले भी इस जगह पर विजिट करना नहीं भूलते हैं.
थियोस कैफे
![Hangout Places In Noida: वीकेंड पर जरूर घूमने जाएं नोएडा की ये तीन जगहें 1 कपल्स 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/कपल्स-1-1024x683.jpg)
टेस्टी फूज चखना है तो नोएडा के सेक्टर 41 में थियोस कैफे इस वीकेंड जरूर जाएं . यहां ब्लूबेरी चीज केक- मफिन, क्रिस्पी चिकन, कोल्ड डेजर्ट-पिज्जा, क्रेप, शेक, मैक्सिकन भी बहुत ही टेस्टी मिलता है. सुबह से लेकर शाम तक यहां लोगों की काफी भीड़ रहती है.
द पटियाला किचन
![Hangout Places In Noida: वीकेंड पर जरूर घूमने जाएं नोएडा की ये तीन जगहें 2 वा 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/वा-1-1024x683.jpg)
अगर आपको पंजाबी व्यंजनों का स्वाद लेना है तो सेक्टर 18 में K ब्लॉक में स्थित द पटियाला किचन रेस्टोरेंट जा सकते हैं. यहां आपको इंडियन से लेकर पंजाबी थाली वो भी अपने बजट के हिसाब से मिल जाएगी. सुबह से लेकर रात तक यहां खाने के शौकीनों की भीड़ लगी रहती है.
स्पेजिया बिस्ट्रो
![Hangout Places In Noida: वीकेंड पर जरूर घूमने जाएं नोएडा की ये तीन जगहें 3 कपल्स डिनर 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/कपल्स-डिनर-1-1024x683.jpg)
इस वीकेंड अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट नाइट पर जाने की प्लान बना रहे हैं तो नोएडा के 10 सेक्टर में स्थित स्पेजिया बिस्ट्रो जा सकते हैं. यहां सबसे अधिक कपल्स खाने-पीने के लिए आते हैं. यहां के स्वादिष्ट भोजन आपकी मूड को अच्छा बना देगा.