Friendship Day 2024: दोस्त और फैमिली किसी भी इंसान की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण अंग होते हैं. सभी की जिंदगी में एक दोस्त ऐसा होता है, जो परिवार की तरह होता है. वहीं, परिवार भी जिंदगी के कई पड़ावों में आपका दोस्त की तरह साथ देते हैं. यही तो रिश्तों की खूबसूरती होती है. इसी खूबसूरती को सेलिब्रेट करने के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर घूम सकते हैं, रांची के इर्द-गिर्द मौजूद कुछ फेमस जगहें:
जमशेदपुर
![Friendship Day 2024: दोस्तों और फैमिली के साथ रांची के इर्द-गिर्द इन जगहों की ट्रिप करें प्लान, यादगार बनेगा सफर 1 Dimna Lake, Jamshedpur](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Dimna-Lake-Jamshedpur-1024x683.jpg)
झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टाटा नगरी अपने स्टील उद्योग के साथ कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के लिए भी जानी जाती है. जमशेदपुर का जुबली पार्क, भुवनेश्वरी मंदिर, डिमना लेक, चांडिल डैम और दलमा वन्यजीव अभयारण्य जैसे पर्यटन स्थल फ्रेंडशिप डे के मौके पर घूमने के लिए काफी खास हैं.
Also Read: Jharkhand Tourism: मन मोह लेता है झारखंड का सीता जलप्रपात, आप भी देखे ये अद्भुत नजारे
धनबाद
![Friendship Day 2024: दोस्तों और फैमिली के साथ रांची के इर्द-गिर्द इन जगहों की ट्रिप करें प्लान, यादगार बनेगा सफर 2 Bhatinda Waterfall, Dhanbad](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Bhatinda-Waterfall-Dhanbad-1024x683.jpg)
भारत की कोयला राजधानी के रूप में मशहूर धनबाद शहर एक आकर्षक पर्यटन स्थल है. आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर यहां के प्राकृतिक दृश्यों और आध्यात्मिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं. इस शहर में घूमने के लिए मौजूद प्रमुख जगहों में मैथन डैम, शक्ति मंदिर, पंचेत बांध, तोपचांची झील और भटिंडा फॉल शामिल हैं.
गया
![Friendship Day 2024: दोस्तों और फैमिली के साथ रांची के इर्द-गिर्द इन जगहों की ट्रिप करें प्लान, यादगार बनेगा सफर 3 Vishnupad Temple, Gaya](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Vishnupad-Temple-Gaya-1-1024x683.jpg)
आध्यात्मिक नगरी गया रांची से केवल 5 घंटे की दूरी पर मौजूद है. यह वही जगह है, जहां विश्व प्रसिद्ध विष्णु पद मंदिर स्थित है. फ्रेंडशिप डे पर घूमने के लिए गया भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यहां से कुछ दूरी पर ही महाबोधि मंदिर मौजूद है, जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था. यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.
देवघर
![Friendship Day 2024: दोस्तों और फैमिली के साथ रांची के इर्द-गिर्द इन जगहों की ट्रिप करें प्लान, यादगार बनेगा सफर 4 Baba Baidyanath Dham, Deoghar](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Baba-Baidyanath-Dham-Deoghar-1024x683.jpg)
रांची से केवल 6 घंटे की दूरी पर मौजूद बाबा नगरी देवघर भी दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए आकर्षक जगह है. यहां आप बाबा बैद्यनाथ धाम, नवलखा मंदिर और बासुकीनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं.
राजगीर
![Friendship Day 2024: दोस्तों और फैमिली के साथ रांची के इर्द-गिर्द इन जगहों की ट्रिप करें प्लान, यादगार बनेगा सफर 5 Vishwa Shanti Stup, Rajgir](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Vishwa-Shanti-Stup-Rajgir-1024x683.jpg)
अपने प्राकृतिक सौंदर्य, प्राचीन शिलालेख, गर्म झरने और खूबसूरत संरचनाओं के लिए प्रसिद्ध राजगीर शहर में कई विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जो फ्रेंडशिप डे पर घूमने के लिए शानदार हैं. रांची से महज 5 घंटे की दूरी पर मौजूद यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हिंदू और जैन धर्म के लोगों का प्रमुख धार्मिक केंद्र है. यहां मौजूद विश्व शांति स्तूप, पांडु पोखर, वीरायतन संग्रहालय, शंखलिपि शिलालेख और सप्तधारा कुंड आकर्षण का मुख्य केंद्र है.
Also Read: Bihar Tourism: क्यों खास है बिहार का विष्णुपद मंदिर, जानिए पूरी डिटेल
जरूर देखें: