Bihar Tourism: बिहार राज्य अपने प्राचीन मंदिरों, अनोखी संरचनाओं और ऐतिहासिक जगहों के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां का समृद्ध इतिहास, पुराने शिलालेख और गुफाएं घूमने के लिए शानदार जगहें हैं. बिहार में कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं जो अपने धार्मिक महत्व के लिए न केवल भारत बल्कि विदेश में भी लोकप्रिय हैं. अगर आप भी बिहार घूमने की सोच रहे हैं तो जरूर आएं ये प्रसिद्ध मंदिर.
महाबोधी मंदिर, बोध गया
![Bihar Tourism: बिहार आने की है तैयारी तो जरूर आएं ये प्रसिद्ध मंदिर 1 Mahabodhi Temple, Gaya](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Mahabodhi-Gaya-1024x683.jpg)
बौद्ध धर्म के लोगों का सबसे प्रमुख धार्मिक स्थल है बोधगया. बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर अशोक द्वारा बनवाया गया प्राचीन वास्तुकला का नायाब उदाहरण है. महाबोधि मंदिर सालों भर न केवल भारत बल्कि विदेशी पर्यटकों से भरा रहता है. महाबोधि मंदिर वही स्थान है जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति हुई थी. इस प्राचीन मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है.
Also Read: Bihar Tourism: जैन और बौद्ध धर्म का प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र है वैशाली,जरूर विजिट करें ये जगहें
विष्णुपद मंदिर, गया
![Bihar Tourism: बिहार आने की है तैयारी तो जरूर आएं ये प्रसिद्ध मंदिर 2 Vishnupad Temple, Gaya](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Vishnupad-Temple-Gaya-1024x683.jpg)
बिहार के गया में मौजूद विष्णुपद मंदिर एक ऐसा स्थान है जो न केवल भारतीयों बल्कि विदेशी लोगों के आस्था का भी केंद्र है. इस मंदिर में एक ठोस पत्थर पर भगवान विष्णु के चरण उत्कीर्ण हैं, जिसे चांदी से सुसज्जित कर रखा गया है. इस मंदिर को धर्मशिला के नाम से भी जाना जाता है. इस भव्य मंदिर में देश-विदेश से लोग पितरों का तर्पण करने आते हैं. कहा जाता है तर्पण के बाद भगवान विष्णु के चरणों का दर्शन करने से व्यक्ति के सारे दुखों का नाश हो जाता है और पूर्वजों को पुण्यलोक की प्राप्ति होती है. यही कारण है पितृपक्ष के दौरान बड़ी संख्या में लोग विष्णुपद मंदिर पहुंचते हैं.
सूर्य मंदिर, औरंगाबाद
![Bihar Tourism: बिहार आने की है तैयारी तो जरूर आएं ये प्रसिद्ध मंदिर 3 Surya Mandir Deo](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Surya-Mandir-Deo-1024x683.jpg)
भगवान विश्वकर्मा द्वारा बनाया गया यह प्राचीन सूर्य मंदिर बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में स्थित है. यह देश का इकलौता सूर्य मंदिर है जिसका दरवाजा पश्चिम की ओर खुलता है. नागर शैली के तर्ज पर बना यह प्रसिद्ध मंदिर अपनी अनूठी स्थापत्य कला के लिए मशहूर है. इस मंदिर में छठ पूजा के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां भगवान सूर्य की आराधना तीन रूपों “उदयाचल-प्रात: सूर्य, मध्याचल- मध्य सूर्य और अस्ताचल -अस्त सूर्य” में की जाती है. देव सूर्य मंदिर भगवान सूर्य के प्रति लोगों की श्रद्धा का प्रतीक है.
Also Read: Jharkhand Tourism: मां सीता के पदचिन्हों को समेटे हुए है यह खूबसूरत जलप्रपात
जल मंदिर, पावापुरी
![Bihar Tourism: बिहार आने की है तैयारी तो जरूर आएं ये प्रसिद्ध मंदिर 4 Jal Mandir Pawapuri](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Jal-Mandir-Pawapuri-1024x683.jpg)
बिहार के पावापुरी में स्थित जल मंदिर एक ऐतिहासिक स्थान है. यह अपनी अद्भुत वास्तुकला और आध्यात्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. जल मंदिर जैन धर्म के लोगों का प्रमुख धार्मिक केंद्र है. भगवान महावीर ने इसी जगह पर निर्वाण अर्थात मोक्ष प्राप्त किया था. जल मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां आने मात्र से व्यक्ति के सारे पाप मिट जाते हैं. यह बिहार के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में से एक है.
जानकी मंदिर, सीतामढ़ी
![Bihar Tourism: बिहार आने की है तैयारी तो जरूर आएं ये प्रसिद्ध मंदिर 5 Janki Temple, Sitamarhi](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/best-place-to-visit-sitamarhi-district-in-bihar-1024x640.jpg)
बिहार का सीतामढ़ी जिला वह स्थान है जो अपने सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यह हिंदू धर्म के लोगों का पवित्र धाम है, जिसका जुड़ाव रामायण काल से है. सीतामढ़ी में स्थापित जानकी मंदिर वही जगह है, जिस स्थान से माता सीता धरती से प्रकट हुई थी. यह मंदिर हिंदू धर्म में विश्वास और श्रद्धा रखने वाले लोगों के लिए पवित्र और महत्वपूर्ण जगह है.
Also Read: Bihar Tourism: रामायण काल से जुड़ा है कुशेश्वर धाम का इतिहास, जानिए इसका धार्मिक महत्व
जरूर देखें: