![स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान? उत्तराखंड की ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/007339b3-9a98-47c1-85a2-335770041cf1/1ec3f13d-ec26-4d13-a359-4f743559fbca.jpg)
Uttarakhand: उत्तराखंड भारत के उत्तरी भाग में स्थित एक राज्य है. यह राज्य बेहद प्राकृतिक सौंदर्य वाला एक पर्वतीय क्षेत्र है. यहां के अनेक पहाड़ों में नंदा देवी, त्रिशूल, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गौरीशंकर, पंचचूली आदि शामिल हैं. जिन्हें घूमने के लिए लोग आते हैं. यहां कुछ प्रमुख जगहें हैं जहां आपको जरूर घूमना चाहिए. चलिए जानते हैं विस्तार से.
![स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान? उत्तराखंड की ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/79bee2f0-19a7-426a-867f-6f6cb53b0a45/aa505691-6362-415b-ac52-1de13b1cebed.jpg)
कौसानी उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं विभाग में स्थित एक पर्वतीय नगरी है. यह स्थान उत्तराखंड के बीमा जिले में है और अल्मोड़ा शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. इसके फल-फूलों से भरे बगीचों के लिए भी जाना जाता है. यहां आप अपनी फैमिली के साथ घूमने आ सकते हैं.
![स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान? उत्तराखंड की ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/40a992ed-705e-48a0-ade9-d8613d751297/351df04d-b141-44ea-b30e-ab29985e3244.jpg)
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है. यह उद्यान 1936 में गठित किया गया था और भारत के पहले राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान विभिन्न प्राकृतिक सौंदर्यों के लिए प्रसिद्ध है.
![स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान? उत्तराखंड की ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b9dc9000-33b7-4fd2-9a5b-879f13e11ed1/295a46b0-5637-475e-92a0-2e2c26fb5b30.jpg)
चार धाम यात्रा हिन्दू धर्म की प्रमुख धार्मिक यात्राओं में से एक है, जो उत्तराखंड राज्य में स्थित है. इस यात्रा में चार पवित्र स्थल होते हैं बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री. बात करें यमुनोत्री की तो यमुनोत्री चार धाम यात्रा की प्रारंभिक स्थल है. यह स्थान यमुना नदी के किनारे स्थित है और मां यमुना को समर्पित है.
![स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान? उत्तराखंड की ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/96fdef61-7abe-406d-b2c2-eeabf6a8722a/ffecb8d8-8ba1-4ba2-954d-22c992392ead.jpg)
हरिद्वार और ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य के प्रसिद्ध धार्मिक और पर्वतीय नगरी हैं. दोनों ही शहर गंगा नदी के तट पर स्थित हैं और अपनी पवित्रता, धार्मिकता, आध्यात्मिक और पर्वतीय नजारे के लिए प्रसिद्ध हैं. यह शानदार पर्वतीय नजारे और पवित्र स्थल है.
![स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान? उत्तराखंड की ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/fe475c05-ed09-45e9-8e8c-48a70b4885bb/ca1bc3ec-7092-4040-a7d3-e3dab90b8e9c.jpg)
मसूरी उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध पर्वतीय शहर है. यह शहर हिमालय की गोद में बसा हुआ है. मसूरी ने अपने खूबसूरत पर्वतीय नजारों के लिए विश्व में प्रसिद्ध है. यहां पर कई आश्रम और मंदिर है.
![स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान? उत्तराखंड की ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/50d7298b-0417-455e-aa78-5c52b41e55d7/e921724f-6a9b-43fc-8c7e-006e7b6b1b90.jpg)
नैनीताल उत्तराखंड राज्य के एक प्रसिद्ध पर्वतीय शहर है. यह नैनी झील के तट पर बसा हुआ है और अपने प्राकृतिक सौंदर्य, शांत माहौल और विशाल झील के लिए प्रसिद्ध है. यहां नैनी देवी मंदिर है. यहां विदेश से लोग घूमने आते हैं.