19.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 08:14 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Delhi To London Bus: एक जमाने में दिल्ली से लंदन तक चलती थी बस, पहुंचने में लगते थे 80 दिन

Advertisement

Delhi To London Bus: ब्रिटिश कंपनी ने 1957 में वाया दिल्ली लंदन-कोलकाता के बीच बस सेवा की शुरुआत की थी. बस चल रही थी, लेकिन कुछ वर्ष बाद बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. फिर एक ब्रिटिश यात्री ने डबल डेकर बस बनाकर, दोबारा सिडनी-भारत-लंदन के बीच बस सेवा शुरू की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Delhi To London Bus: दिल्ली से लंदन तक का बस से सफर…यह सुनने में ही काफी रोमांचक लगता है. आपको बता दें 1957 में, ओसवाल्ड-जोसेफ गैरो फिशर ने ‘इंडियामैन’ नाम से एक बस सेवा शुरू की, जिससे दिल्ली से लंदन तक का सफर तय किया जाता था. आइए जानें इस बस सफर से जुड़ी रोचक बातें

कुछ यूं तय किया जाता था दिल्ली से लंदन तक का सफर

ब्रिटिश कंपनी ने 1957 में वाया दिल्ली लंदन-कोलकाता के बीच बस सेवा की शुरुआत की थी. बस चल रही थी, लेकिन कुछ वर्ष बाद बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. फिर एक ब्रिटिश यात्री ने डबल डेकर बस बनाकर, दोबारा सिडनी-भारत-लंदन के बीच बस सेवा शुरू की. ये 1976 तक चलती रही. उस वक्त ईरान के अंदरूनी हालात और भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव की स्थिति को देखते हुए बस सेवा को बंद कर दिया गया था.
विश्व का सबसे लंबा रूट

यह दुनिया का सबसे लंबा बस रूट था. लंदन से कलकत्ता की बस यात्रा में 45 दिन लगते थे. इसका एक तरफ का किराया उस समय 145 पाउंड था. उस समय के हिसाब से यह किराया बहुत महंगा था. कोलकाता आने वाली यह बस लंदन, बेल्जियम, पश्चिम जर्मनी, ऑस्ट्रिया, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, पश्चिम पाकिस्तान होते हुए भारत पहुंचती थी.

लंदन बस सेवा की खास बातें

कोलकाता से लंदन जाने वाले लोगों में से बहुत कम लोग 1950 के दशक में उड़ान भरने की क्षमता रखते थे. बस चलाने वाली कंपनियां यात्रियों से उनके पासपोर्ट और 10 फोटो तैयार रखने को कहती थी. कुछ लोग अपना वीजा खुद लगवा लेते थे लेकिन बाकी व्यवस्था बस चलाने वाली कंपनी भी कर देती थी. कुछ बसों में रात को ठहरने की व्यवस्था होती थी, जबकि कुछ होटल के कमरे की व्यवस्था कर लेते थे. इस रूट पर चलने वाली एक बस पूरी तरह एयर कंडीशन थी जबकि एक बस का टैगलाइन था सफर में आपके घर की तरह का आराम.

1950 में लंदन से कोलकाता के लिए चलती थी बसें

1950 के उत्तरार्ध में कोलकाता से लंदन और लंदन से आस्ट्रेलिया के बीच लग्जरी बस सेवा चलती थी. यह दुनिया का सबसे लंबा बस रूट था. सिडनी की अल्बर्ट टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी इसे संचालित करती थी. ये बस सेवा करीब 1973 तक जारी रही. . कोलकाता की यात्रा (जिसे पहले कलकत्ता कहा जाता था) में 45 दिन लगते थे. इसका एक तरफ का किराया 145 पाउंड होता था. उस समय के हिसाब से काफी मंहगा. ये बस लंदन, बेल्जियम, पश्चिम जर्मनी, ऑस्ट्रिया, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, पश्चिम पाकिस्तान, भारत होते हुए भारत पहुंची थी.

इंडिया से इंग्लैंड जाने का खर्चा कितना है

लंदन घूमने में कितना खर्च आता है: आप कम से कम 2,50,000 रुपये के बजट के साथ एक हफ्ते के लिए लंदन जाने और घूमने की योजना बना सकते हैं.क्योंकि इस बजट में इंडिया से लंदन के लिए फ्लाइट टिकट, लंदन में 7 दिनों के लिए होटल का किराया, वीजा फीस, खाना-पीना और विभिन्न जगहों की पर्यटन शामिल होंगी.

इंग्लैंड का वीजा कितने का है: यूके में विभिन्न कार्य उद्देश्यों के लिए कई प्रकार के वीजा जारी किए जाते हैं जिनमें से 4 प्रकार के यूके वीजा नीचे दिए गए हैं.इन सभी वीजा की फीस अलग-अलग है.एक पर्यटक को लंदन जाने के लिए “यूके विजिटर वीजा” की आवश्यकता होती है, यूके विजिटर वीजा का शुल्क लगभग 10,521 रुपये है और इस वीजा की वैधता 6 महीने तक रहती है.

यूके वीजा 2022 कितना है?

Work Visa
Business Visa
Study Visa
Visitor Visa

इंडिया से लंदन का फ्लाइट किराया

Delhi to London Flight Ticket Price: इंडिया से लंदन का कितना किराया है: भारत से लंदन की उड़ान का किराया या दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, चेन्नई और हैदराबाद जैसे भारत के हवाई अड्डों से सबसे सस्ती इकोनॉमी क्लास की उड़ान का किराया एक यात्री के लिए लगभग 25,636 रुपये से शुरू होता है, लेकिन इससे ज्यादा है.दिल्ली से लंदन की उड़ान का किराया प्रत्येक उड़ान के लिए थोड़ा अलग है.

लंदन जाने के लिए डाक्यूमेंट्स

लंदन जाने के लिए क्या क्या चाहिए: उचित पहचान अंतरराष्ट्रीय यात्रा की नींव है, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण एक वैध पासपोर्ट और वीजा है.उनके साथ, आपको हमेशा अपने साथ सभी आवश्यक पहचान दस्तावेज रखना सुनिश्चित करना चाहिए.जैसे कुछ Documents के नाम नीचे List किये गए हैं.

  • Must Have a Valid Passport

  • Visa

  • Travel Insurance

  • National Id Card or Driver’s License

  • Covid-19 Certificate/covid Pass Letter

  • Health Travel Documents

  • Travel Itinerary Details

  • Airport Tax Information

  • Other Necessary Documents

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें