24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

इस देश में बसने वालों को मिलेंगे 71 लाख रुपये, बस करनी होगा ये काम . . .

Advertisement

Ireland 71 Lakh Scheme Registration: आयरलैंड की सरकार अपने यहां बसने वाले लोगों को 71 लाख रुपये दे रही है. यह ऑफर 'आर लिविंग आयरलैंड' पॉलिसी के तहत दिया जा रहा है. आइए जानें क्या है 'ऑर लिविंग आइलैंड' पॉलिसी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ireland 71 Lakh Scheme Registration: घूमने के शौकीन लोगों को अपने देश के अलावा विदेशों में भी घूमना पसंद करते हैं. आज हम यूरोप के आइसलैंड नाम के देश अरे में चर्चा कर रहे हैं. आइसलैंड हमारे देश से कई मायनों में अलग है लेकिन हम आइसलैंड के एक ऐसे नियम के बारे में जानेंगे जिसे जानकर हम आश्चर्य में पड़ जाएंगे. आयरलैंड की सरकार अपने यहां बसने वाले लोगों को 71 लाख रुपये (Ireland 71 Lakh Scheme 2023) दे रही है. यह ऑफर ‘आर लिविंग आयरलैंड’ पॉलिसी के तहत दिया जा रहा है. आइए जानें क्या है ‘ऑर लिविंग आइलैंड’ पॉलिसी

- Advertisement -

बसने वालों को मिलेंगे 80,000 यूरो

आयरलैंड की ऑफिशियल गवर्नमेंट वेबसाइट के मुताबिक, इस पॉलिसी का उद्देश्य कम जनसंख्या वाले या खाली हो चुके अपतटीय द्वीपों पर लोगों को बसाना और उन्हें फलना-फूलाना है. ‘ऑर लिविंग आइलैंड’ पॉलिसी में 30 द्वीप शामिल हैं. इन 30 द्वीपों पर रहने वाले समुदायों की मदद करना इस नीति का हिस्सा है, जो मुख्य भूमि से कनेक्टेड नहीं है. यानी ये सभी 30 एक तरह से अलग-थलग हैं. इस पॉलिसी के तहत सरकार आयरलैंड के अपतटीय द्वीपों पर बसने वाले नए निवासियों को 80,000 यूरो यानी कुल 71 लाख रुपये देगी.

रजिस्ट्रेशन हो गए शुरू

आयरलैंड 71 लाख स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई 2023 से शुरू हो गए हैं. 30 अगस्त 2023 तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. gov.ie वेबसाइट पर जाकर ये रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं. यह स्कीम रूरल एंड कम्यूनिटी डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा शुरू की गई है. जिन लोगों के पास आयरलैंड का वीजा हैं, वे इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस स्कीम में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है.

इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन

इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1. gov.ie वेबसाइट पर आयरलैंड 71 लाख स्कीम 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो 1 जुलाई 2023 से 30 अगस्त 2023 तक खुली रहेगी.

स्टेप 2. वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन सेक्शन दिखाई देगा.

स्टेप 3. अब Ireland 71 Lakh Scheme 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4. अब नाम, पता और दूसरी पूछी गई जानकारियां प्रदान करें.

स्टेप 5. बताए गए जरूर दस्तावेज अपलोड करें.

स्टेप 6. स्कीम की सभी शर्तों और नियमों को ध्यान से पढ़ें

स्टेप 7. अब फॉर्म को सबमिट करें और पीडीएफ को सेव कर लें.

क्या हैं शर्तें?

1. आयरलैंड में बसने वाले नए लोगों को सबसे पहले 30 अपतटीय द्वीपों में से किसी एक द्वीप पर प्रॉपर्टी खरीदनी होगी.

2. प्रॉपर्टी ऐसी होनी चाहिए, जिसका निर्माण 1993 से पहले किया गया हो और ये दो सालों से खाली हो.

3. सरकार द्वारा जो 71 लाख रुपये दिए जाएंगे, उसका इस्तेमाल खरीदी गई प्रॉपर्टी की मेंटेनेंस में होना चाहिए. मतलब घर का हुलिया सुधारने या इसका नए सिरे से निर्माण कराने में इन पैसों का इस्तेमाल होना चाहिए.

आइसलैंड में लड़कियों की जनसंख्या कितनी है?

2016 में आइसलैंड की लड़कियों की संख्या के बारे में कुछ जानकारी प्रकाशित किए गए थे जो कि अफवाह को फैलाने का काम कर रहे थे. कुछ वेबसाइट के माध्यम से यह अफवाह फैलाई गई थी कि आइसलैंड में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसकी वजह से बहुत सी लड़कियों की वहां पर शादी नहीं हो पा रही है, पर यह बिल्कुल गलत जानकारी है. आइसलैंड की जनगणना के अनुसार 1007 लड़कों की तुलना में 1000 लड़कियां आइसलैंड में हैं.

आइसलैंड में आप किस उम्र में शादी कर सकते हैं?

आइसलैंड मे विवाह कानून के अनुसार लड़का और लड़की को शादी करने के लिए कम से कम 18 वर्ष का होना जरूरी हैं. भारत मे शादी करने की उम्र 23 वर्ष लड़को की और 21 वर्ष लड़कियों की तय की गई हैं. हालांकि पहले यह 21 वर्ष लड़का और 18 वर्ष लड़की हुआ करता था.

आयरलैंड के टॉप पर्यटन स्थल

Boyne Valley

काउंटी मैथ आयरलैंड में सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों में से एक है ‘Boyne Valley’. यहां बड़े पैमाने पर इतिहास से जुड़ी चीजें आपको मिल जाएंगी. यहां कुछ कब्र भी हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि ये कब्रें इंग्लैंड में स्टोनहेंज और मिस्र में गीजा के पिरामिड दोनों से पुरानी हैं.

Ring of Kerry

दुनिया भर के कई लोगों के लिए ‘रिंग ऑफ केरी’ आयरलैंड की पहचान है. यह प्राचीन स्मारक, रोमांटिक महल, शानदार उद्यान और रंगीन शहर और गांव सबका संगम है. यहां के हैरान करने वाले दृश्य, दिल जीत लेने वाले समुद्र तट, आकर्षक स्थान और पुरातात्विक खजाने को अक्सर पोस्टकार्ड, फिल्म, कविता और गीतों में देखा जा सकता है.

The Cliffs of Moher

आयरलैंड के क्रैगी वेस्ट कोस्टलाइन का सबसे प्रसिद्ध और लुभावना हिस्सा हैं ‘मोहर क्षेत्र की चट्टानें’. जिन्हें The Cliffs of Moher के नाम से जाना जाता है. इस जगह इस पूरे द्वीप के कुछ सबसे लुभावने दृश्य देखने को मिल जाते हैं. क्लिफ लगभग 5 मील तक फैला है और अटलांटिक महासागर से 702 फीट ऊंचा है. चट्टानों से यहां का हैरान करने वाले नजारे देखने को मिलते हैं.

Aran Islands

गैलवे की यात्रा ‘अरन द्वीपों’ की यात्रा के बिना अधूरी होगी. यहां कई छोटे द्वीप हैं, जिनमें इनिशमोर, इनिशमैन और इनिशियर शामिल हैं. इन लोकेशंस ने यहां सदियों से ग्रामीण सांस्कृतिक अस्तित्व के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यहां आप आयरलैंड की संस्कृति को नजदीक से जान सकते हैं, जिसमें कम से कम सांस्कृतिक रूप से परिवर्तन हुए हैं.

The Burren

आयरलैंड में प्रकृति के अलग-अलग रूप और नजारे देखने को मिलते हैं. बरेन में चूना पत्थर से बनी पहाड़ियां और चट्टाने देखने को मिलती हैं. लेकिन यहां का दृश्य आपको इस कदर मोहित करेगा कि आप कुछ समय के लिए पूरी दुनिया भूला देंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें