![Lucknow के इन जगहों पर भूत-प्रेत का है बसेरा, यहां जानें भूतिया स्थानों का नाम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/71d1544d-1bd6-40c9-8c91-ca921112c0af/______2.jpg)
Haunted Place In Lucknow: आज भले ही कुछ लोग भूत प्रेत जैसी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं. लेकिन हम सब के बीच बुरी आत्माएं रहती हैं, जो अपने होने का एहसास कराती है. आज हम आपको बताएंगे लखनऊ के बारे में जहां कुछ ऐसी जगहें हैं जिसे राजधानी की भूतिया जगह (Haunted Place) माना जाता है. तो चलिए आइए जानते हैं विस्तार से.
![Lucknow के इन जगहों पर भूत-प्रेत का है बसेरा, यहां जानें भूतिया स्थानों का नाम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/e9a08167-fa31-4159-ae46-1d9960dadd14/______3.jpg)
सिकंदर बाग
राजधानी लखनऊ में कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें भूतों का अड्डा माना गया है. इन्हीं जगहों में से एक हैं सिकंदर बाग (Sikandar Bagh ). इस जगह को भूतिया कहा जाता है. क्योंकि रात 12 बजे के बाद यहां पर भूत-प्रेत सड़कों पर घूमने हुए नजर आते हैं. कहा जाता है इस जगह पर अंग्रेजों ने भारतीय सैनिकों को मारा था. जिनकी आत्माएं आज भी भटकती हैं.
![Lucknow के इन जगहों पर भूत-प्रेत का है बसेरा, यहां जानें भूतिया स्थानों का नाम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/7199cb69-5ccc-40e3-aafb-5c60d166fa93/______4.jpg)
निराला नगर कॉलोनी
लखनऊ में स्थित निराला नगर कॉलोनी को भूतिया कहा जाता है. क्योंकि यहां पर पहले कब्रिस्तान हुआ करता था. जिसे उजाड़कर कालोनी बना दिया गया. यहां पर आए दिन अजीबोगरीब चीजें यहां देखने को मिलती है. यह जगह लखनऊ का सबसे Haunted है.
![Lucknow के इन जगहों पर भूत-प्रेत का है बसेरा, यहां जानें भूतिया स्थानों का नाम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/defc339d-d70e-4cca-97fe-51356f3fc83c/______5.jpg)
रेलवे क्वार्टर
लखनऊ का रेलवे क्वार्टर सबसे Haunted है. कहा जात हैएक इंजीनियर की शादी एक खूबसूरत लड़की से हुई थी. जो एक अंग्रेज अधिकारी के प्रेम में पड़ गई. एक दिन इंजीनियर ने अपनी पत्नी को उस अधिकारी के साथ देख लिया और गुस्से में उसने अधिकारी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर लिया. जिसके बाद उसकी आत्मा इस क्वार्टर में भटकती है.
![Lucknow के इन जगहों पर भूत-प्रेत का है बसेरा, यहां जानें भूतिया स्थानों का नाम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/2a6b7f67-8b5c-4805-a0fb-30fdd04945de/______6.jpg)
ओइल हाउस
लखनऊ का ओइल हाउस में भूत रहते हैं. इसके बारे में सुनने में आया कि जब वाजिद अली शाह पर अंग्रेजों ने हमला किया. तब इसी भवन में एक कुएं में उन्होंने अंग्रेज सैनिकों को मारकर फेंका दिया. जिसके बाद इस हाउस में अंग्रेज सैनिकों की आत्माओं का कब्जा हो गया. इस हाउस में एक अधिकारी के बेटे की भी मौत हो चुकी है. जिसके बाद इसे भूतिया करार दे दिया गया.
![Lucknow के इन जगहों पर भूत-प्रेत का है बसेरा, यहां जानें भूतिया स्थानों का नाम 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/c9cbd5a4-0e8b-448e-82e0-608f2697015c/f369fb66-1f5f-4b31-8e6f-9ad0c3b6928f.jpg)
बलरामपुर अस्पताल
लखनऊ के स्थित बलरामपुर अस्पताल की कहानियां बेहद मशहूर है. यह भी सुना गया है कि इस अस्पताल में भूत डॉक्टर बनकर मरीजों का ऑपरेशन करते थे. इसके बारे में एक कहानी है एक महिला का ऑपरेशन होना था लेकिन उस समय हॉस्पिटल में एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. एक डॉक्टर को बुलाया भी गया. जब डॉक्टर मरीज महिला के पास पहुंचा तो देखकर हैरान रह गया. क्योंकि महिला का ऑपरेशन हो चुका है. उस महिला का ऑपरेशन किसने किया किसी को पता नहीं चल पाया. इतना ही नहीं आए दिन अस्पताल से डरावनी आवाजें भी सुनाई देती थीं. हालांकि अभी सब नार्मल है.