13.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 06:20 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Krishna Janmashtami Decoration : ऐसे सजाएं श्री कृष्ण की झांकी, झूले, मटकी और पूजा स्थल

Advertisement

Janmashtami decoration ideas in lockdown, Krishna Janmashtami 2020, janmashtami ki jhanki kaise sajaye : कोरोना (Corona) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आप अपने घर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shree Krishna Janmashtmi) धूमधाम से मना सकते हैं. जैसा कि ज्ञात हो कृष्ण (lord Krishna) भगवान विष्णु (lord Vishnu) के आठवें अवतार है. अपने बाल अवस्था में काफी मनमोहक रूप में वे गोपियों और राधा संग प्रेमलीला रचाये थे. उन्हें माखन खाना बहुत पसंद है. ऐसे में इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर आप अपने पूजा घर की विशेष साज-सज्जा कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं कैसे सजाएं मटकी, रंगोली, झूल, बांसुरी से लेकर पूरी झांकी और पूजा स्थल..

Audio Book

ऑडियो सुनें

Janmashtami decoration ideas in lockdown, Krishna Janmashtami 2020, janmashtami ki jhanki kaise sajaye : कोरोना (Corona) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आप अपने घर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shree Krishna Janmashtmi) धूमधाम से मना सकते हैं. जैसा कि ज्ञात हो कृष्ण (lord Krishna) भगवान विष्णु (lord Vishnu) के आठवें अवतार है. अपने बाल अवस्था में काफी मनमोहक रूप में वे गोपियों और राधा संग प्रेमलीला रचाये थे. उन्हें माखन खाना बहुत पसंद है. ऐसे में इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर आप अपने पूजा घर की विशेष साज-सज्जा कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं कैसे सजाएं मटकी, रंगोली, झूल, बांसुरी से लेकर पूरी झांकी और पूजा स्थल..

भगवान श्रीकृष्ण के हर स्वरूप की लगाएं तस्वीरें

आपको बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण के हर स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आप अपने रूम में इनके हर स्वरूप की तस्वीरों को पहले अच्छे से लगा दें.

फूल-पौधों से करें श्रृंगार
Undefined
Krishna janmashtami decoration : ऐसे सजाएं श्री कृष्ण की झांकी, झूले, मटकी और पूजा स्थल 4

भगवान की श्रद्धा का सबसे अभिन्न अंग फूल ही होता है. ऐसे में उनके आभूषण, झूले और पूजा स्थल के आसपास के हिस्सों को चमेली और मोगरा जैसी सुगंधित फूलों से सजा दें. आप पूजा स्थल को सजाने के लिए कुछ लत्तर वाले आर्कषक पौधों को भी लगा सकते हैं.

दही हांडी के बिना सब अधूरा

क्योंकि देवालय बंद है इसलिए घरों में छोटे जगह पर ही दही हांडी को लगाना न भूलें. पूजा स्थल या झांकी की सजावट दही हांडी के बिना अधूरी है. इसके लिए आप बाजार से दो-तीन मिट्टी का घड़ा खरीद सकते हैं. जिसमें दही या मक्खन डालना होगा. इस हांडी को भी गोल्डन लेस या फूल-पत्तियों से सजा सकते हैं.

दीपक से करें झांकी और पूजा स्थल को रौशन

झांकी और पूजा स्थल के सजने के बाद आपको उसे दीपक से रौशन करना होगा. वहां पर आप रंगबिरंगी झालरों से भी सजा सकते हैं. क्योंकि यह कार्यक्रम रात में होता है. इसलिए उस समय जितनी रौशनी से जगमगायेगी झांकी या पूजा स्थल उतनी ही सकारात्मक महसूस होगा और श्रद्धा भाव जागेगा. इसके लिए आप मिट्टी के दिये का प्रयोग भी कर सकते हैं.

रंगोली से सजाएं घर-आंगन (Janmashtami rangoli)
Undefined
Krishna janmashtami decoration : ऐसे सजाएं श्री कृष्ण की झांकी, झूले, मटकी और पूजा स्थल 5

भारतीय परंपरा में रंगोली का अलग ही महत्व होता है. दिवाली हो, होली हो या जन्माष्टमी व अन्य पर्व, इसे बनाने से सजावट पूरी लगती है. आप गुगल या युट्यूब की मदद से आकर्ष क रंगोली बना सकते हैं और उस रंगोली के चारों ओर दीपक से सजा सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान की स्वागत के लिए इन रंगोलियों की सज्जा की जाती है. आपके पास समय है इसलिए आप एक से ज्यादा रंगोली प्लान कर सकते हैं.

बंसुरी बिना कान्हा अधुरे (krishna bansuri decoration)
Undefined
Krishna janmashtami decoration : ऐसे सजाएं श्री कृष्ण की झांकी, झूले, मटकी और पूजा स्थल 6

जैसा कि ज्ञात हो श्रीकृष्ण को बांसुरी बजाना बहुत पसंद था. कहा भी गया है कि कान्हा बांसुरी बिना अधूरे हैं. ऐसी मान्यता है कि गोपियां कृष्ण के बांसुरी के धून की दीवानी थी. कान्हा भी इसी के माध्यम से राधा को बुलाते थे. अपने घर में पूजा स्थल या झांकी के आसपास बांसुरी को जरूर रख दें. कोशिश करें की कान्हा के झूले पर इसे सजाएं. बांसुरी सजाने के लिए आप स्पार्कल्स, ब्रोकेस, छोटे मिरर और सॉटन रिब्बन का इस्तेमाल करें. याद रहे बांसुरी पर मोर का पंख न लगाना भूलें.

घर में छोटे बच्चे को भी कान्हा की तरह सजाएं

कहा जाता है कि बच्चों में भगवान का रूप होता है. ऐसे में आप भी अपने घर के छोटे बच्चों को कान्हा की तरह ड्रेस पहना कर सजा सकते हैं. पूजा के दौरान आप उनमें भगवान कृष्ण का रूप पायेंगे. कोशिश करें की उन्हीं से दही-मक्खन का हांडी तोड़वाएं. उन्हें वेष-भूषा के लिए आप सिर पर पगड़ी, हाथों में बांसुरी पीला या नारंगी वस्त्र जिनमें धोती-कुर्ता शामिल हो, उसे पहनाएं.

Posted By : Sumit Kumar Verma

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें