Sawan 2023: अधिकमास या मलमास के कारण इस साल यानी 2023 में सावन करीब 2 महीने तक रहने वाला है. सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही उनकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. ज्योतिष शास्त्र में सावन के महीने में कई ऐसे जानवरों का जिक्र किया गया है जिनके प्रकट होने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. आज इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि सावन के इन दिनों में अगर आपको कहीं भी ये जानवर नजर आए तो आप बेहद भाग्यशाली है, आप पर महादेव की कृपा है और जल्द ही आपको शुभ समाचार मिलने वाला है. आइए जानते हैं-
![Sawan 2023: सावन में सांप के अलावा दिखें ये 3 जानवर तो बेहद लकी हैं आप, मिलने वाले हैं शुभ समाचार 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/414482d8-d37d-403f-9999-7e098e76308a/fff.jpg)
सावन के महीने में मोर का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपके दुखों का अंत होने वाला है. मोर का संबंध देवी लक्ष्मी से भी माना जाता है. इसलिए सावन में मोर का दिखना भी इस बात का संकेत देता है कि आपके घर में पैसा आने वाला है.
![Sawan 2023: सावन में सांप के अलावा दिखें ये 3 जानवर तो बेहद लकी हैं आप, मिलने वाले हैं शुभ समाचार 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/edab0eae-aacd-4299-958b-363c99da458d/image___2023_07_11T110152_905.jpg)
बारिश के मौसम में कनखजूरा अक्सर घर में दिख जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन के महीने में कनखजूरे का घर के अंदर दिखना बहुत शुभ माना जाता है. कनखजूरा को सुरक्षा और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है. मान्यता है कि इसके आने से घर में समृद्धि और धन-संपदा बढ़ती है.
![Sawan 2023: सावन में सांप के अलावा दिखें ये 3 जानवर तो बेहद लकी हैं आप, मिलने वाले हैं शुभ समाचार 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/2ed1260e-d35b-4e68-b128-de746ca978c4/image___2023_07_11T110323_674.jpg)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में सांप का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. नाग भगवान शिव का प्रिय है. साथ ही सांप उनके गले का हार भी है. अगर आपको सावन के महीने में खासकर सांप दिखाई दे तो इसका मतलब है कि भगवान शिव आपकी पूजा से प्रसन्न हैं. साथ ही आपकी मनोकामना भी जल्द ही पूरी होने वाली है.
Also Read: Sawan Pradosh Vrat 2023: सावन का पहला प्रदोष व्रत कब, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व Also Read: Sawan 2023: सावन में पड़ रहे हैं रक्षाबंधन, नाग पंचमी, हरियाली तीज समेत ये त्योहार, देखें पूरी लिस्ट… Also Read: Raksha Bandhan 2023: इस साल 2 दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त