Sanskrit Name for Boy: आजकल लोग घर आए नन्हे मेहमान को खूबसूरत नाम देने के लिए अपने रिश्तेदारों और गूगल की मदद लेते हैं, ताकि वो अपने बच्चे को सार्थक और प्यारा नाम दें. क्योंकि बड़े बुजुर्गों ने कहा है जैसा नाम वैसा काम. इसलिए सही अर्थ वाला नाम अपने बच्चे को दें. हमने भगवत गीता से इन नामों को चुन कर आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है. जिसका अर्थ बेहद खूबसूरत और अच्छा है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे बच्चों के नाम बताने जा रहे हैं जो बेहद अनोखे और सार्थक हैं और ये नाम भगवद गीता से चुने गए हैं.
![Sanskrit Name For Boy: लाडले को दें भगवत गीता से जुड़ा ये मॉर्डन संस्कृत नेम, अर्थ है बेहद खास 1 New Project 2024 09 09T135803.646 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/New-Project-2024-09-09T135803.646-2-1024x683.jpg)
ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई खास नाम तलाश रहे हैं तो ये लिस्ट आपके काम आ सकती है. ये नाम सुनने में भी काफी अच्छे लगते हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं भगवद गीता से चुने गए इन खूबसूरत नामों की लिस्ट पर.
also read: Baby Names in Sanskrit: संस्कृत में रखें बच्चों का नाम, यहां देखें मॉर्डन नेम
बेबी बॉय के लिए भगवद गीता से नाम
- अभिरथ – जो एक अच्छा सारथी हो.
- अधिराज – राजा को अधिराज भी कहते हैं
- अगस्त्य – एक ऋषि का नाम
- अग्रतीति – जो हमेशा आगे रहता है या सबसे पहले आता है
- अक्षत – जिसे चोट न पहुंचे, पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
- अंबर – आकाश का दूसरा नाम
- अमिश – सत्यनिष्ठ और विश्वसनीय
- अमृत – अर्थात दिव्य पेय
- पलाश – एक वृक्ष जिसमें बहुत सुंदर फूल खिलते हैं
- गीतांशु – भगवद गीता के एक भाग को गीतांशु कहते हैं।
- राधव – भगवान कृष्ण का एक नाम
![Sanskrit Name For Boy: लाडले को दें भगवत गीता से जुड़ा ये मॉर्डन संस्कृत नेम, अर्थ है बेहद खास 2 New Project 2024 08 30T144304.234](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/New-Project-2024-08-30T144304.234-1024x683.jpg)
also read: Baby Names: आपके क्यूट से बेटे के लिए ये हैं भारतीय संस्कृति से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जानें अर्थ
- कर्वता – जिम्मेदारी
- अर्जुन – महाभारत के अर्जुन, पांडु के तीसरे पुत्र
- इसके अलावा आप ये खास नाम चुन सकते हैं
- गिरिक्क – भगवान शिव का एक नाम
- ईशान – शिव का दूसरा नाम ईशान है
- अलान – संस्कृत में अलान का मतलब छोटा पत्थर होता है, शिवक – भगवान शिव या उनके प्रतीक द्वारा चिह्नित
- अद्वैत – वह जिसका व्यक्तित्व अलग और अनोखा हो
- अयन – सूर्य द्वारा लिया गया मार्ग अयन कहलाता है
- दुर्जय – जो किसी से पराजित न हो सके, अर्थात दुर्जय