![Relationships : जब चढ़ता है प्यार का बुखार, तब दिखते हैं ये लक्षण 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ca2dd6ca-cbc3-4f60-a6df-dfb12ec030a1/image__54_.jpg)
Love and Relationships : जब कोई इंसान प्यार में पड़ जाता है तो उसे प्यार के सागर में डूबने का एहसास होता है. प्यार की भावना कभी आपको खुश करती है तो कभी आपको बहुत तनाव देती है. जब रोमांस आपकी इच्छा के अनुसार होता है तब खुले आसमान में आपका मन उड़ता है और जब प्यार में चीज नॉर्मल नहीं होती तो गुस्सा, निराशा मन को परेशान करने लगती है. जब प्यार में सब कुछ आपके अनुसार नहीं होता तो उस वक्त जो महसूस होता है उसे प्यार की बीमारी ही कहा जाता है.
![Relationships : जब चढ़ता है प्यार का बुखार, तब दिखते हैं ये लक्षण 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/05dfc272-5be2-42d3-9406-7bbeebcbb791/image__49_.jpg)
प्यार की बीमारी इमोशनल तूफान है जो तब उमड़ता है जब आप किसी को पाने की चाहत में जोर लगाते हैं. इस इमोशनल आंधी में रोमांटिक आकर्षण की भावनाएँ आप पर वार करती हैं. यह भावनाएं आपके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर सकती हैं .जब आप प्रेम रोग की चपेट में आते हैं तो किसी खास व्यक्ति या उसके गुणों के प्रति जुनून पैदा हो जाता है. आप ख़ुद को लगातार उस व्यक्ति के बारे में सोचते हुए पा सकते हैं जिससे आप मुग्ध हैं. खुद को दूसरे व्यक्ति के लिए काबिल दिखाने के लिए हर कुछ करना या उनकी आदतों को अपनाने के लिए उनके पीछे-पीछे चलना, प्रेम की बीमारी दिखाता है.
![Relationships : जब चढ़ता है प्यार का बुखार, तब दिखते हैं ये लक्षण 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/7eea760f-ef3a-4a24-bbf1-da3fef80b265/image__50_.jpg)
आप अपनी लव स्टोरी को मंजिल तक पहुंचाने के लिए खुद के व्यवहार में बदलाव करने लगते हैं . आप प्यार में पागल होकर अपने प्रेमी की प्राथमिकताओं को अपने जीवन में अपनाने लगते हैं.. उसकी पसंद की कॉफी का ऑर्डर करने लगते हैं या फिर उसकी पसंद की दुकान को ही अपना भी शॉपिंग डेस्टिनेशन मान लेते हैं.
![Relationships : जब चढ़ता है प्यार का बुखार, तब दिखते हैं ये लक्षण 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/95017cbb-546e-43f3-86bb-3e493f8f0423/image__44_.jpg)
प्यार की बीमारी में अक्सर भावनात्मक उतार-चढ़ाव दिखने लगता है. जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं उसके बारे में सोचते समय और प्यार के अच्छे एहसास से खुश होते हैं लेकिन जब वास्तविकता सामने आने लगती है तो उदासी, चिंता और जलन की भावना से परेशान हो जाते हैं.
![Relationships : जब चढ़ता है प्यार का बुखार, तब दिखते हैं ये लक्षण 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ce1f923b-4429-4c27-a9e7-22278dc6a64a/image__42_.jpg)
प्रेम की बीमारी में चीजों के कलेक्शन का शौक भी बढ़ जाता है. आपका प्रेमी जिस ब्रांड का शर्ट पहनता है वो आपकी पसंद बन जाती है. प्रेमी के यूज किए सामान का भी कलेक्शन जुटाना आपकी आदत बन जाती है.
![Relationships : जब चढ़ता है प्यार का बुखार, तब दिखते हैं ये लक्षण 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/35a82d82-c9d4-41cf-9834-834c56f0e003/image__44_.jpg)
चाहे पढ़ाई हो या फिर घर या ऑफिस का काम, जब प्यार की बीमारी होती है तो इसके कारण कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना या उन गतिविधियों में शामिल होना काफी मुश्किल हो सकता है जो आपका ध्यान आसानी से आकर्षित करती थीं. आपका मन उस व्यक्ति के विचारों पर फिर से घूम सकता है जिससे आप मुग्ध हैं.हर वक्त दिल दिमाग पर बस वही छाया रहता है.
![Relationships : जब चढ़ता है प्यार का बुखार, तब दिखते हैं ये लक्षण 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/5e682107-5cf5-4521-846e-60da2dd99faa/image__45_.jpg)
जब किसी से प्यार होता है और आप उसके प्यार में पागल हो जाते हैं तो हर बात पर जरूरत से अधिक सोचने लगते हैं. किसी की भी बात को आप अपने जज्बातों से जोड़कर देखने लगते हैं . आपको जिसके प्रति आकर्षण है उसकी हर एक्टिविटी आपका ध्यान खींचती है किसी और से उसका बात करना आपको कटोचता है. जब वह सामने आता है तो निगाहें उसकी तरफ से हटती नहीं.
Also Read: LifeStyle : अगर आपके आसपास भी हैं कुछ असभ्य लोग, जानिए उनसे निपटने के तरीके