![गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में करें इन रंगोली डिजाइन्स को ट्राई, देश भक्ति से भर जाएगा मन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/44c7007f-6928-446a-8f25-d236caea1aab/image___2024_01_24T101645_682.jpg)
गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूलों और कॉलेज में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इन कार्यक्रमों में रंगोली बनाई जाती है. अगर आप भी इस स्पेशल दिन में अपने स्कूल-कॉलेज या ऑफिस में रंगोली बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ खास डिजाइन के बारे में बताएंगे.
![गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में करें इन रंगोली डिजाइन्स को ट्राई, देश भक्ति से भर जाएगा मन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/86ac5f17-20bd-42a3-ad0a-e22050802fc4/image___2024_01_24T101726_804.jpg)
गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग अलग-अलग थीम पर रंगोली बनाते हैं. अगर आप भी इस गणतंत्र दिवस रंगोली बनाना चाहते हैं और किसी सरल डिजाइन की तलाश कर रहे हैं, तो इन आइडियज को ट्राई करें.
![गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में करें इन रंगोली डिजाइन्स को ट्राई, देश भक्ति से भर जाएगा मन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/673245f9-dab2-40ad-87ee-e3906b9a748a/image___2024_01_24T101315_273.jpg)
वंदे मातरम् लिखी ये रंगोली आप ट्राई कर सकती हैं. ये आसानी से बन भी जाएगी. यह डिजाइन न सिर्फ गणतंत्र दिवस के लिए परफेक्ट रहेगी, बल्कि बनाने में बेहद आसान और दिखने में बेहद यूनीक भी रहेगी.
![गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में करें इन रंगोली डिजाइन्स को ट्राई, देश भक्ति से भर जाएगा मन 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/9a0b93c3-84d9-4bb4-b037-1d12eab3bb90/image___2024_01_24T101439_759.jpg)
फ्लोरल रंगोली कई समय से लगातार ट्रेंड में है. अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर रंगोली बनाना चाह रहे हैं, तो इसके लिए भी फ्लोरल डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं. राष्ट्रीय ध्वज के रंग के इस्तेमाल से आप बढ़िया और बेहतरीन फ्लोरल रंगोली बना सकती हैं.
![गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में करें इन रंगोली डिजाइन्स को ट्राई, देश भक्ति से भर जाएगा मन 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/0ca10df0-3f69-46d5-b2b6-e50336ce316f/image___2024_01_24T101344_648.jpg)
आपको झंडे के रंग के चुनाव से ये खूबसूरत और सिंपल रंगोली बना सकती हैं. राष्ट्रीय ध्वज के रंग के इस्तेमाल से आप बढ़िया और बेहतरीन रंगोली बना सकती हैं.
![गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में करें इन रंगोली डिजाइन्स को ट्राई, देश भक्ति से भर जाएगा मन 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/7d6f3610-16b1-4136-b812-ef3ef02eefdf/image___2024_01_24T101212_644.jpg)
गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय त्योहार पर अगर आप चाहें ऑरेंज, ग्रीन और व्हाइट कलर से रंगोली बना सकते हैं. रंगोली में आप रंगों की जगह फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
![गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में करें इन रंगोली डिजाइन्स को ट्राई, देश भक्ति से भर जाएगा मन 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/b172c8fe-0909-4bf6-b3a0-01ace3d6aebe/image___2024_01_24T102252_732.jpg)
अगर आप गणतंत्र दिवस पर मोर डिजाइन की रंगोली बनाना चाहते हैं, तो राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की मदद से शानदार मोर डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं. आजकल मोर डिजाइन वाली रंगोली का चलन है.
![गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में करें इन रंगोली डिजाइन्स को ट्राई, देश भक्ति से भर जाएगा मन 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/be7d8ab0-30bc-429d-8b2b-3d531d58fbba/image___2024_01_24T102334_815.jpg)
अगर आप गणतंत्र दिवस के लिए सुंदर और सरल रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए यह एक बढ़िया विकल्प है. यह डिजाइन न सिर्फ गणतंत्र दिवस के लिए परफेक्ट रहेगी, बल्कि बनाने में बेहद आसान और दिखने में बेहद यूनीक भी रहेगी.
Also Read: Republic Day 2024 Theme: ‘भारत – लोकतंत्र की जननी’ थीम पर मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जानें इस साल क्या है खास![गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में करें इन रंगोली डिजाइन्स को ट्राई, देश भक्ति से भर जाएगा मन 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/4e103c0e-1ae2-4d18-9770-e556484643af/image___2024_01_24T101247_108.jpg)
अगर आप गणतंत्र दिवस के लिए रंगोली बनाना चाहते हैं और आपके पास रंगोली के कलर मौजूद नहीं है, तो आप घर में मौजूद अनाजों की मदद से भी गणतंत्र दिवस के लिए शानदार रंगोली बना सकते हैं.
Also Read: गणतंत्र दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश, अपनों को दे इन बेस्ट विसेज के साथ बधाई