
नये साल पर अगर अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्यार भरा संदेश भेजना चाहते हैं,यहां कुछ नये साल के संदेश हैं जिसके लफ्ज प्यार से भिगोए हुए हैं.

आपके लिए अगर कोई स्पेशल है और आप उसे रोमांटिक हैप्पी न्यू ईयर संदेश भेजना चाहते हैं इन प्यारे संदेशों से अपनी दिल की भावना भी व्यक्त कर सकते हैं .
आने वाला साल आपको चाहतों को पूरा करें
आपकी मुस्कुराहट, खुशी और हर वो आनंद दें जिसके आप हकदार हैं
Happy New Year 2024

जैसे सूरज की रोशनी के बिना दिन की शुरूआत नहीं होती
मेरी जिंदगी में खुशियां तुम्हारे बिना अधूरी है
मेरी लाइफ का अहम हिस्सा बनने के लिए आपका बहुत शुक्रिया
आपको नववर्ष की प्यार भरी शुभकामनाएं.
Happy New Year 2024

उस इंसान को खास को नये साल 2024 की शुभकामनाएं…
जिसने मेरी लाइफ में खुशियों का प्यार भरा संसार भरा हो
आपको नववर्ष की प्यार भरी शुभकामनाएं.
Happy New Year 2024

मुझे स्पेशल फील कराने के लिए हजारों कारणों की नहीं बल्कि सिर्फ तुम्हारी मुस्कान ही काफी है
Happy New Year 2024

इस पूरी दुनिया में कोई भी ऐसा पैमाना नहीं जो नाप सके मेरा प्यार
अपनी आंखों से नाप लो जो जान पाओगे समुद्र से भी अधिक इसकी गहराई
मेरी तरफ से तुम्हें नए साल की बधाईHappy New Year 2024

तेरे प्यार के बिना अधूरा है मेरा जीवन
तेरे होने से ही मैं हूं…
Happy New Year 2024

मैं तुम्हें कल की तुलना में आज बहुत ज्यादा प्यार करता है
और कल इससे भी ज्यादा होगा
Happy New Year 2024

नए साल पर थाम कर चलें एक दूसरे का हाथ
ऊपर वाले ये कामना हैं कभी ना छूटे मेरा तुम्हारा साथ
Happy New Year 2024
Also Read: Happy New Year 2024 Wishes LIVE: नयी किरण के साथ आया नया सवेरा …नए साल पर यहां से भेजें बधाई संदेश