Monsoon Hair Care for Men: चाहे पुरुष हो या महिला बालों के झड़ने पर दुख दोनों को बराबर ही होता है, क्योंकि ये बाल हमारे शरीर के लिए चाहे उतने महत्वपूर्ण ना हो, लेकिन हमारे लुक्स में इनका बहुत बड़ा योगदान होता है. बरसात का मौसम जैसे ही करीब आता है, कई लोगों को यह महसूस होने लगता है कि उनके बाल पहले की तुलना में ज्यादा झड़ रहें हैं. ऐसा मौसम के अनुरूप अपने बालों का ध्यान ना रखने के कारण हो सकता है. इस लेख में हम आपको यह बताने का प्रयास कर रहें हैं कि बिना किसी महंगे उत्पाद का इस्तेमाल किए, आप बारिश के मौसम में अपने बालों का कैसे ख्याल रख सकते हैं और इसे झड़ने से कैसे रोक सकते हैं.
हेलमेट पर दें विशेष ध्यान
![Monsoon Hair Care For Men: अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए फॉलो करें ये टिप्स 1 Istockphoto 2154087471 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/istockphoto-2154087471-612x612-1.jpg)
बरसात के दिनों में कई बार ऐसा होता है कि हमारा हेलमेट गीला हो जाता है और हम उसे बिना अच्छी तरह से सुखाए ही उसका इस्तेमाल करने लगते हैं. नमी के कारण कई बार हेलमेट में फंगस भी लग जाता है और ये गीला हेलमेट बार-बार हमारे बालों को गीला करता रहता है, जिससे बालों में दुर्गंध आती है और बाल भी झड़ने लगते हैं.
Also read: Oily Skin Tips: ऑइली स्किन से छुटकारा देंगे ये घरेलू उपाय
Also read: Body Odor Remedies: इन घरेलू उपायों से खत्म होगी शरीर से आने वाली दुर्गंध
Also read: Basic Skin Care Tips: अच्छी स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये बेसिक स्टेप्स
गीले बालों पर ना करें कंघी
![Monsoon Hair Care For Men: अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए फॉलो करें ये टिप्स 2 Istockphoto 1477480542 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/istockphoto-1477480542-612x612-1.jpg)
बरसात के मौसम में बारिश में भींगने के कारण और नहाने के बाद जल्दी बाल ना सूखने के कारण भी बाल ज्यादा समय तक गीले रह जाते हैं और कई बार हम इन गीले बालों में ही कंधी कर देते हैं. गीले बालों में कंघी करने से बाल झड़ने की समस्या और बढ़ जाती है.
बालों को ज्यादा स्टाइल करने से बचें
![Monsoon Hair Care For Men: अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए फॉलो करें ये टिप्स 3 Istockphoto 1178373677 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/istockphoto-1178373677-612x612-1.jpg)
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल ना झड़े, तो आपको अपने बालों में हेयर जैल और हेयर स्प्रे के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए, जितना हो सके अपने बालों को स्टाइल करने से बचें.
Also read: Hair Care Tips: बालों को घना करने के घरेलू उपाय