Mahashivratri Mehndi Designs: यूं तो मेहंदी लगाने का कोई सीजन नहीं होता, आप जब चाहें तब मेहंदी लगवा सकते हैं, लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग खास तौर से त्योहारों में मेहंदी लगवाते हैं, ऐसे में अगर आप भी इस महाशिवरात्रि पर अपने लुक में लगाना चाहते हैं चार चांद तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनीक मेहंदी डिजाइंस.
शिवलिंग और त्रिशूल वाली डिजाइन
अगर आप चाहती हैं कि मेहंदी लगवाने में आपका समय कम लगे तो आप शिवलिंग और त्रिशूल की डिजाइन बनवा सकती हैं और साथ ही इसमें आप महादेव से जुड़े मंत्र या उनका नाम भी लिखवा सकती हैं.

गोल डिजाइन वाली मेहंदी
सिंपल और क्लासी लुक के लिए आप गोल डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकते हैं. ये डिजाइन लगाने में काफी सिंपल होती है लेकिन दिखने में काफी खूबसूरत होती है.

भरे हाथों वाली मेंहदी
भरे हाथों वाली मेंहदी डिजाइन अक्सर लड़कियों की पसंदीदा होती है. आप अपने हाथों में भरे हुए डिजाइन की मेंहदी लगा सकते हैं, इससे आप के हाथों की सुंदरता में चार चांद लग जायेंगे.

अरबी मेंहदी डिजाइन
अरबी डिजाइन की मेंहदी अभी सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. ये पूरे हाथ को नहीं ढकता लेकिन फिर भी काफी खूबसूरत दिखता है और इसकी खास बात ये है कि ये एथेनिक्स ही नहीं, वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी डिसेंट दिखता है.

थ्री फिंगर मेंहदी डिजाइन
अगर आप कॉलेज या ऑफिस गोइंग महिला हैं और कोई सिंपल और क्लासी मेंहदी डिजाइन की तलाश में हैं तो थ्री फिंगर मेंहदी डिजाइन आप के लिए सबसे बेस्ट है, और इसे लगाना भी बेहद आसान है.

मंडाला आर्ट वाली मेंहदी
अगर आप के पास मेंहदी लगाने के लिए ज्यादा समय नहीं है और फिर भी आप एक सुंदर सी डिजाइन की मेंहदी चाहते हैं तो आप आसानी से मंडला आर्ट वाली डिजाइन की मेंहदी लगा सकते हैं. ये देखने में मुश्किल लगती है लेकिन दरअसल होती बहुत ही आसान है.

ब्रेसलेट स्टाइल मेंहदी
ब्रेसलेट स्टाइल मेंहदी डिजाइन आप अपनी कलाई पर या अपने हाथों पर ब्रेसलेट का आकार बनवा कर लगवा सकते हैं. ये आप को बेहद ही यूनिक और स्टाइलिश लुक देगा.
