Lucky Plants For Home: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में एक काफी अहम भूमिका निभाता है, कहा जाता है कि वास्तु के नियमों का अगर सही तरीके से पालन किया जाए तो इंसान अपने जीवन में हमेशा बढ़ता रहता है और उसे किसी भी चीज की कमी नहीं होती लेकिन अगर वह वास्तु के विपरीत काम करना शुरू कर दे तो उन्हें वास्तु दोष सहित अन्य कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आज जानते हैं बाबा बिमलेश ( वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ ) से कि वास्तु के अनुसार ऐसे कौन से पौधे हैं जिन्हें घर पर लगाना काफ़ी शुभ माना जाता है और जिनसे आपके जीवन में बरक्कत आती है.
Table of Contents
Lucky Plants For Home: तुलसी
![Lucky Plants For Home: वास्तु के अनुसार काफी शुभ हैं ये पौधे, घर पर लगाने से होगी बरकत 1 Tulsi Plant](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Tulsi-Plant-1024x683.jpg)
तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में काफी ज्यादा महत्व है, यह पौधा पूजनीय भी माना जाता है. इसके साथ ही वास्तु शास्त्र में ऐसा माना गया है कि तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का रूप होता है, ऐसे में अवश्य रूप से अपने घर में तुलसी का पौधा लगाएं, इससे आपके घर से हर तरह की निगेटिव एनर्जी दूर होगी और घर में बरक्कत होती नजर आएगी.
Lucky Plants For Home:शमी
![Lucky Plants For Home: वास्तु के अनुसार काफी शुभ हैं ये पौधे, घर पर लगाने से होगी बरकत 2 Shami Plant](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Shami-Plant-1024x683.jpg)
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शमी के पौधे को काफी शुभ और लकी माना जाता है. माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से आपको कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती और आप हर चीज और हर सुख से अपने जीवन में परिपूर्ण रहते हैं.
Also Read: Vastu Tips: बिजनेस में तेजी से चाहते हैं तरक्की? आज ही अपनाएं वास्तु से जुड़े ये टिप्स
हल्दी
![Lucky Plants For Home: वास्तु के अनुसार काफी शुभ हैं ये पौधे, घर पर लगाने से होगी बरकत 3 Turmeric Plant](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Turmeric-Plant-1024x683.jpg)
हल्दी का पौधा ऐसा होता है जो गुणों से भरपूर होता है, वास्तु के अनुसार घर में हल्दी का पौधा लगाने से और रोजाना उसकी पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
Also Read: Vastu Tips: अपने रसोई से तुरंत हटा दें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल
बैंबू प्लांट
![Lucky Plants For Home: वास्तु के अनुसार काफी शुभ हैं ये पौधे, घर पर लगाने से होगी बरकत 4 Bamboo Plant](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Bamboo-Plant-1024x683.jpg)
बैंबू प्लांट यानि कि बांस का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार काफी शुभ माना जाता है, वास्तु के नियमों के अनुसार इसे घर के ईशान कोण में लगाने से आपको जीवन में लाभ ही लाभ होता है.
Also Read: Vastu Tips: जीवन में अपार सफलता दिलाएंगे वास्तु के ये टिप्स, आप भी जानें