
तुलसी के पौधे का जितना आध्यात्मिक महत्व है. उतना ही इसका आयुर्वेदिक महत्व भी है. कई दवाइयों में भी इसका यूज होता है . इसके अलावा सर्दी -खांसी हो या अन्य प्रॉब्लम कई बीमारियों में इसके अद्भुत फायदे होते हैं.

हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है हर दिन तुलसी जी की पूजा की जाती है और जल चढ़ाया जाता है. इसलिए इसे हराभरा रखना भी जरूरी है.

कई बार बहुत केयर और सही तापमान के बावजूद तुलसी का पौधा सूख जाता है. ऐसे में सही खाद देने से आपकी तुलसी के पौधे फिर से हरे भरे हो सकते हैं.

हर घर में चाय बनती है. ऐसे में दो तीन बार दिन भर में कम से कम चाय तो जरूर ही बनती होगी. उन बची हुई चायपत्ती को डस्टबिन में ना फेंके बल्कि तुलसी के पौधे की जड़ों में डाल दें यह एक बहुत ही बढ़िया खाद है.

सरसों की खली ना सिर्फ तुलसी बल्कि गार्डेन के हर पौधों के लिए बढ़िया ऑर्गेनिक खाद है.

घर में किचेन से निकलने वाले सब्जियों और फलों के छिलके से आप कंपोस्ट खाद बना सकते हैं यह तुलसी पौधों के अलावा अन्य पौधों के लिए अच्छा खाद है.

गोबर खाद का इस्तेमाल करके भी आप अपने पौधों को हरा भरा कर सकते हैं.
Also Read: Life Style : बागवानी के शौकीन हैं आप तो आसानी से बनाएं होम मेड ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर, फॉलो करें टिप्स
समय – समय पर खरपतवार को हटाने के साथ अगर आप आर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करते हैं तो आपके घर की तुलसी हमेशा हरी- भरी रहेगी.
Also Read: करी पत्ता वाटर डेली पीने का कमाल, टूटते बालों को बचाने के साथ जानिए इसके अद्भुत फायदे