![Life Style : दाढ़ी में छिपा है पुरुषों का ब्यूटी सीक्रेट्स, जानिए आखिर कितनी बार करें शेविंग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5b99ef0c-89ad-4dfc-b303-34672913f0e1/image__84_.jpg)
क्या आपने गौर किया है कि सुंदर दिखने के लिए आजकल कई सारे युवा से लेकर हर उम्र के जेन्ट्स, बियर्ड लुक के ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं. ऐसे में यह भी ध्यान देने वाली बात है कि आपको पता होना चाहिए कि आखिर कितनी बार दाढ़ी बनाना सही होता है?
![Life Style : दाढ़ी में छिपा है पुरुषों का ब्यूटी सीक्रेट्स, जानिए आखिर कितनी बार करें शेविंग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/87799341-96de-4d07-bebe-11a9c7b7e6f5/image__83_.jpg)
कुछ पुरुष दाढ़ी को ट्रिम करवाना पसंद करते हैं लेकिन शेव नहीं करते उन्हें ये पता नहीं होता कि इससे उनकी त्वचा पर क्या असर होगा.
![Life Style : दाढ़ी में छिपा है पुरुषों का ब्यूटी सीक्रेट्स, जानिए आखिर कितनी बार करें शेविंग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/701d1338-5e7c-4d4b-b0cf-c36ef5668e11/image__82_.jpg)
दरअसल दाढ़ी बनाना बहुत ही जरूरी है जो लोग दाढ़ी बनाते हैं उनकी स्किन में जमा गंदगी इससे साफ होती है. स्किन खुलकर सांस लेती है.
![Life Style : दाढ़ी में छिपा है पुरुषों का ब्यूटी सीक्रेट्स, जानिए आखिर कितनी बार करें शेविंग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7d6a7279-fca6-4fc5-8b29-9fb3dff073ab/image__73_.jpg)
शेविंग करना स्किन पोर्स को अंदर से खोलता है जिससे एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्याओं से बचाव में मदद मिलती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे की स्किन हेल्दी रहे तो रोज दाढ़ी बनाएं.
![Life Style : दाढ़ी में छिपा है पुरुषों का ब्यूटी सीक्रेट्स, जानिए आखिर कितनी बार करें शेविंग 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7fee50d4-c9dc-4578-ac5a-6f2bfb59a172/image__75_.jpg)
कई लोगों का यह भी सवाल होता है कि रोज बनाना अनिवार्य है क्या ? तो इसका जवाब है कि माना कि हर दिन आपकी त्वचा पर ब्लेड चलाने से थोड़ा नुकसान हो सकता है. स्किन ड्राई और डिहाइड्रेटेड हो सकती है. आपको फेस पर रेजर से इचिंग और जलन महसूस हो सकती है. अगर ऐसा हो तो डेली दाढ़ी बनाने से बचना चाहिए.
![Life Style : दाढ़ी में छिपा है पुरुषों का ब्यूटी सीक्रेट्स, जानिए आखिर कितनी बार करें शेविंग 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/61f10044-dcdf-49eb-affc-d9a0e165b1b8/image__79_.jpg)
एक वीक में आपको कम से कम 3 बार शेविंग जरूर करनी चाहिए. इससे सफाई भी होगी और आपकी स्किन को भी इससे नुकसान नहीं होगा.
![Life Style : दाढ़ी में छिपा है पुरुषों का ब्यूटी सीक्रेट्स, जानिए आखिर कितनी बार करें शेविंग 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/502171a3-56b2-44cf-841e-0ad5e41c0c47/image__77_.jpg)
फायदे की बात यह है कि अगर आपको हैंडसम, गुड लुकिंग दिखना है तो हर दिन शेव करने या बिलकुल भी शेव न करने की जगह हर दो से तीन दिन में शेव करे. ताकि आपकी स्किन स्वस्थ रहे और चेहरा चमकता रहे.
![Life Style : दाढ़ी में छिपा है पुरुषों का ब्यूटी सीक्रेट्स, जानिए आखिर कितनी बार करें शेविंग 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ddff688f-72eb-4035-a95f-dedc0f946f16/image__80_.jpg)
दाढ़ी या मूंछ एक पुरुष के चेहरे का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और यह उसकी व्यक्तिगत पसंद और रूचि को दर्शाने का माध्यम बनता है लेकिन इन टिप्स को अजमाकर आप भीड़ में अलग हैंडसम मैन दिख सकते हैं .
Also Read: चाय के शौकीनों को मिलेगा स्वाद का बोनस, बस मिलाने होंगे ये जादुई मसाले