Lathmar Holi 2023: बरसाना, लट्ठमार (रंगीली) होली में हुरियारिन बनने का सौभाग्य भले ही कस्बे की महिलाओं को मिलता है, पर होली का आनंद उठाने से कोई नहीं चूकता. इस बार यह आयोजन 28 फरवरी को की जा रही है. इसके लिए मोहल्लों में नगाड़े सजाए जा रहे हैं. युवा बुजुर्गों से चौपाई गायन सीख रहे हैं. लट्ठमार होली पर प्रभु के सखाओं (ग्वालों) के स्वागत के लिए कस्बों और मोहल्लों में चौपाई निकाले जाने की तैयारियां चल रही हैं.
नंदगांव से आने वाले हुरियारों का पहला पड़ाव प्रिया कुंड पर होता है. इस पड़ाव को प्रतीकात्मक जनवासा भी कहा जाता है. यहां कस्बे के गणमान्य नागरिकों की ओर से हुरियारों का स्वागत किया जाता है, साथ ही भांग की ठंडाई पिलाई जाती है. यहां हर मोहल्ले के लोग अपने नगाड़े, ढोल, ढप, मंजीरा लेकर पहुंच जाते हैं. हर मोहल्ले की अपनी एक अलग ध्वजा होती है. वहीं, नगाड़ों की थाप पर युवा थिरकते हैं तो बुजुर्ग होली के रसिया गाते हैं.
![Lathmar Holi 2023: बरसाना में लट्ठमार होली की तैयारी, मोहल्लों में सज रहे नगाड़े, लोग सीख रहे चौपाई गायन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/a5d60690-c27f-414d-bb4a-5f16d50358da/1677335153119.jpg)
नंदगांव के हुरियारे प्रिया कुंड से लाडिली जी मंदिर की ओर चले जाते हैं और चौपाई गायक अपनी-अपनी मंडली के साथ सुदामा चौक से रंगीली गली होते हुए मुख्य बाजार में आ जाते हैं. कस्बे के चैना थोक, टांटिया मुहल्ला, बहबूदिया मुहल्ला, बाग मुहल्ला, वृषभानु जी मंदिर, बास मोहल्ला, तेहिया मोहल्ला, यादव मोहल्ला, श्रोत्रिय समाज व गोस्वामी समाज के लोग चौपाई गायन में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं.
![Lathmar Holi 2023: बरसाना में लट्ठमार होली की तैयारी, मोहल्लों में सज रहे नगाड़े, लोग सीख रहे चौपाई गायन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/2bcbc8b4-94ad-47ed-824e-3409d1337179/gg.jpg)
लट्ठमार होली खेलने नंदगांव के हुरियारे आते उनके स्वागत में नगाड़े के साथ होली की चौपाई गाते हुए प्रिया कुंड से लाते हैं. लट्ठमार होली बरसाना में केवल ब्राह्मण महिलाएं खेलती हैं. बरसाना के सातों समाज के लोग नंदगांव के हुरियारों का स्वागत करते है.
![Lathmar Holi 2023: बरसाना में लट्ठमार होली की तैयारी, मोहल्लों में सज रहे नगाड़े, लोग सीख रहे चौपाई गायन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/4da2616e-4b1d-4179-90c6-5e75a6ca89c4/hhhhhh.jpg)
हमारी लट्ठमार होली ऐसी है, जिसमें सब अपने-अपने ढंग से सराबोर होने को आतुर रहते हैं. होली केवल महिलाएं ही खेलती हैं. इस कारण पुरुष हुरियारों के स्वागत में नगाड़ा बजा कर होली की चौपाई से होली खेलने की खुशी मनाते हैं.