Latest Saree: भारतीय समाज में पति को भगवान का दर्जा दिया जाता है और अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए भारतीय महिला कई तरह के व्रत भी करती हैं, जिनमें से एक करवा चौथ का व्रत भी है. करवा चौथ के व्रत में भारतीय महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना भी करती है. यह पूजा एक त्योहार के रूप में भी मनाई जाती है, इसलिए महिलाएं इस पूजा के दौरान अपने शृंगार पर खास ध्यान देती है और सबसे अलग दिखना चाहती हैं. अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे साड़ी के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो बहुत सुंदर है और इस करवा चौथ आपके ऊपर बहुत अच्छे लगेंगे.
बॉर्डर साड़ी
![Latest Saree: इस करवा चौथ पहनें ये सुंदर साड़ियां, लगेंगी बेहद खूबसूरत 1 Screenshot 2024 10 11 190747](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot-2024-10-11-190747.jpg)
![Latest Saree: इस करवा चौथ पहनें ये सुंदर साड़ियां, लगेंगी बेहद खूबसूरत 2 Screenshot 2024 10 11 200322](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot-2024-10-11-200322.jpg)
इस करवा चौथ आप बॉर्डर साड़ी भी पहन सकती हैं, बॉर्डर स्टाइल की साड़ी विभिन्न प्रकार के रंगों और डिजाइन में उपलब्ध होती है, इस प्रकार की साड़ी आपको बॉसी और पारंपरिक दोनों लुक देने में काफी मदद कर सकती है.
Also read: Bangles Design: करवा चौथ के लिए यहां से चुनें यूनिक कंगन डिजाइन, लगेंगी सबसे खूबसूरत
Also read: Back Hand Mehndi Design: करवा चौथ पर बहुत ट्रेंड में है ये बैक हैंड मेहंदी, यहां देखें सुंदर डिजाइन
प्लेन साड़ी
![Latest Saree: इस करवा चौथ पहनें ये सुंदर साड़ियां, लगेंगी बेहद खूबसूरत 3 Screenshot 2024 10 11 190553](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot-2024-10-11-190553.jpg)
इस करवा चौथ अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो इस प्रकार की प्लेन साड़ी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है. इस प्रकार की साड़ी बहुत ट्रेंड में है और इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह सिम्पल तो होती है, लेकिन पहने जाने पर बहुत सुंदर भी लगती है.
प्रिंटेड साड़ी
![Latest Saree: इस करवा चौथ पहनें ये सुंदर साड़ियां, लगेंगी बेहद खूबसूरत 4 Screenshot 2024 10 11 201202](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot-2024-10-11-201202.jpg)
![Latest Saree: इस करवा चौथ पहनें ये सुंदर साड़ियां, लगेंगी बेहद खूबसूरत 5 Istockphoto 1298117910 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/istockphoto-1298117910-612x612-1.jpg)
वर्तमान समय में प्रिंटेड साड़ी बहुत ट्रेंड में है और ये साड़ी आपके लुक में चार-चांद लगाने के लिए काफी है. इस साड़ी की सबसे खास बात यह है कि यह परंपरिक डिजाइनों का इस्तेमाल करके प्रिन्ट की जाती है और पहने जाने पर बहुत सुंदर भी लगती है.
Also read: Trendy Blouse Design: करवा चौथ के लिए यहां से चुनें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन, लगेंगी सबसे खूबसूरत