![Kerala Best Tourist Place: किसी 'स्वर्ग' से कम नहीं है केरल की ये खूबसूरत जगहें, देखें Photo 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/ab89eb1a-754a-4814-a60b-90ac69fc6529/p.jpg)
अल्लेप्पी- केरल के अल्लेप्पी शहर को पुराना वैनिस कहा गया है. विश्व भर से लोग हाउसबोट पर रहने और वॉटर बोटिंग के मजे लेने यहां जरूर आते हैं. अगर आप इस जगह का आनंद लेना चाहते हैं तो श्री कृष्ण मंदिर, मरारी समुद्र तट, कृष्णापुरम पैलेस और अरथूंकल चर्च जरूर घूमने जाएं.
![Kerala Best Tourist Place: किसी 'स्वर्ग' से कम नहीं है केरल की ये खूबसूरत जगहें, देखें Photo 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/81517c7e-9b4d-4a72-9498-51fc5a10ec79/o.jpg)
वायनाड- पश्चिमी घाट की गोद में बसा वायनाड वास्तव में केरल में घूमने के टॉप 10 में से एक माना जाता है. यह 700-2,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. वायनाड में हरे-भरे और प्राचीन जंगल पर्यटकों का दिल जीत लेती है. यहां आपको केरल की संस्कृति और रीति-रिवाजों के साथ प्रकृति की खूबसूरती को सामने से देखने का मौका मिलेगा.
![Kerala Best Tourist Place: किसी 'स्वर्ग' से कम नहीं है केरल की ये खूबसूरत जगहें, देखें Photo 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/55fd65c7-3b9e-42e3-ac14-355bfe529bf7/i.jpg)
मुन्नार- मुन्नार की गगनचुंबी पहाड़ियां कपल्स के लिए बेस्ट है. केरल के मुन्नार को हनीमून के लिए भी बेस्ट टूरिस्ट प्लेस माना गया है. यहां की सुंदरता आपको मंत्र मुग्ध कर देगी. यहां पहाड़ों के बीच चाय प्रेमी चाय की सौंधी खुशबू का अहसास भी कर पाएंगे.
![Kerala Best Tourist Place: किसी 'स्वर्ग' से कम नहीं है केरल की ये खूबसूरत जगहें, देखें Photo 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/5ab95eec-e4a7-48cf-9318-b0bdafb163a5/u.jpg)
थेक्कड़ी- अगर आपको प्रकृति और जानवरों से बेहद लगाव है तो आप केरल के इडुक्की जिले में स्थित थेक्कड़ी जरूर आएं. कहा जाता है कि थेक्कड़ी में ऐसे कई जानवर और पक्षी आपको देखने को मिलेंगे जो जो विलुप्त जनजातियों में शामिल हैं. इसके साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको सुकून देगी.
![Kerala Best Tourist Place: किसी 'स्वर्ग' से कम नहीं है केरल की ये खूबसूरत जगहें, देखें Photo 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/85421d86-4ace-4dbe-92c1-a9cfa88b9d29/y.jpg)
तिरुवनंतपुरम- केरल में दुनिया के सबसे भव्य और सुंदर मंदिर हैं. केरल को भगवान का अपना शहर भी माना गया है. इन मंदिरों की वास्तुकला और मूर्तियां इतनी खूबसूरत हैं कि लोगों को यहां भगवान की मौजूदगी का भी एहसास होता है. माना जाता है तिरुवनंतपुरम में भारत के सबसे प्राचीन विष्णु मंदिरों में से एक है इसीलिए मौका मिले तो आपको इस मंदिर के दर्शन जरूर करें.
![Kerala Best Tourist Place: किसी 'स्वर्ग' से कम नहीं है केरल की ये खूबसूरत जगहें, देखें Photo 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/6ec93616-a6c8-461f-8ba2-ab0fbd51fb36/k.jpg)
कोच्चि- अरब सागर की रानी नाम से मशहूर कोरल का कोच्चि शहर सबसे लुभावने जगहों में से एक माना जाता है. यहां आपको केरल की यादें को संजोने के लिए बेहतरीन चीजें मिलेगी. कोच्चि शहर की खूबसूरती विश्व प्रसिद्ध है इसके साथ आप चाहे तो यहां के मंदिरों में भी रूक सकते हैं.