जाह्नवी कपूर अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक खास लहंगा पहने अपनी फोटोज शेयर की है. एक्ट्रेस की इस खास लहंगे वाली फोटो सोशल मीडिया पर छा गई हैं. आप भी जानना चाहते हैं इस लहंगे की खासियत तो आगे पढ़ें.
![Janhvi Kapoor: पिंक फ्लोरल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही जाह्नवी कपूर, जानें इस लहंगे की कीमत और खासियत 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/414d1494-0d3c-4641-8b00-cb69d2507bd1/j1.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को एक्टिंग अपनी मां श्री देवी से विरासत में मिली है. इस एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत धड़क फिल्म से की थी. अपनी पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं. हाल ही में जाह्नवी ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, इन फोटोज में एक्ट्रेस ने जो आउटफिट पहना है उसकी कीमत लाखों रुपए में है.
![Janhvi Kapoor: पिंक फ्लोरल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही जाह्नवी कपूर, जानें इस लहंगे की कीमत और खासियत 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/b83d8673-8e74-459a-93ad-515a7656e840/j3.jpeg)
जाह्नवी आए दिन अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लाइम लाइट में बनी रहती हैं. पारंपरिक आउटफिट्स हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस हर तरह के आउटफिट में जाह्नवी कहर ढाती दिखती हैं. जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालिया फोटोशूट की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर किया है. धड़क एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए पोज देते हुए कुछ फोटोज शेयर किया है जिसे देख कर उनके फैंस खुश हो गए हैं और उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि अभिनेत्री पिंक और कोरल फ्लोरल लहंगे में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं.
![Janhvi Kapoor: पिंक फ्लोरल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही जाह्नवी कपूर, जानें इस लहंगे की कीमत और खासियत 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/447b7527-f865-4860-8d47-54de9647137c/j2.jpg)
बता दें कि जाह्नवी का यह पिंक आउटफिट फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया है. इस सिल्क और ऑर्गेना लहंगे ने एक्ट्रेस को एक खास अट्रैक्टिव लुक दिया है. इसके साथ ही जाह्नवी कपूर ने अपने भारी कढ़ाई वाले लहंगे को स्टेटमेंट चोकर के साथ पेयर किया है जो खूबसूरत लग रहा है. गोल्डन शिमर आई और न्यूड लिप कलर के साथ अपने लुक को जाह्नवी कपूर ने मिनिमल रखा है.
![Janhvi Kapoor: पिंक फ्लोरल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही जाह्नवी कपूर, जानें इस लहंगे की कीमत और खासियत 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/98b48517-5cac-49f2-8d95-e8d4d866cf6e/j4.jpeg)
जाह्नवी का ये आउटफिट शादी या फेस्टिव लुक में चार-चांद लगा सकता है. जितना खूबसूरत यह लहंगा है उसकी कीमत भी वैसी ही है. खुद फैशन डिजाइनर की ऑफिशियल वेबसाइट पर राहुल मिश्रा द्वारा सेट किए गए मशरूम हैंड एम्ब्रॉएडर्ड लहंगे की कीमत 438,500 रुपए बताई गई है. जाह्नवी कपूर की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फैंस ने फिल्म रूही में देखा था. जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. अब एक्ट्रेस फिल्म वलीमाई (Valimai) में नजर आएंगी.