Homemade Facewash: आज के इस भागदौड़ भारी ज़िंदगी में त्वचा से जुड़ी समस्याएं आम बात हो गई हैं . अस्वस्थ खानपान की वजह से त्वचा पर डलनेस, डार्क स्पॉटस जैसी समस्याएं होने लगती हैं. जिसे साफ करने के लिए बाजार में पाए जाने वाले कैमिक्ल वाली फेसवॉश कुछ समय तक चेहरे पर असर दिखाते हैं, लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद ये त्वचा से जुड़ी समस्याएं को ठीक करने के बाजाय चेहरे पर बुरा प्रभाव डालने लगते हैं.
बाजार में पाए जानते वाले फेसवॉश कई तरह के केमिकल से बने होते हैं ऐसे में जरूरी हैं ये जानना की हम प्राकृतिक चीजों से अपने चेहरे को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं .
डार्क स्पॉटस के लिए फेसवॉश
बेसन और दही का फेसवॉश डार्क स्पॉटस के लिए बहुत फायदेमंद हैं.
इसे बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच बेसन और एक चुटकी दही लीजिए . पेस्ट तैयार करने के लिए जरूरत अनुसार दही मिलाए और चेहरे पर मासाज करें.
इस फेसवॉश को 2 मिनट तक चेहरे पर मासाज करें और उसके बाद सादे पानी से धो लें.
![Homemade Facewash: घर में बनाएं नेचुरल फेसवॉश क्रीम, नहीं होगा कोई साइडइफेक्ट 1 Water Face Wash](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Salt-Water-Face-Wash-Benefits-1-1024x683.jpg)
ड्राई स्किन के लिए फेसवॉश
ड्राई स्किन वालों के लिए शहद और ऐलो वेरा का फेसवॉश असरदार साबित हो सकता हैं.
इसे बनाने के लिए 1 चम्मच शहद के साथ 2 चम्मच ऐलो वेरा जेल मिलाए. अब इस मिक्स्चर से 2 मिनट तक मसाज करे और फिर सादे पाने से धो ले.
also read: Rainy season foods: मानसून में न खाएं ये चीजें, नहीं तो…
ग्लोइंग स्किन के लिए फेसवॉ
दही और खीरे का फेसवॉश स्किन को ग्लोइंग रखने में मदद करता है.
इस फेसवॉश को बनाने के लिए सबसे पहले आधे खीरे का रस निकाल लें इसके बाद इसमें 2 चम्मच दही मिला कर चेहरे पर मसाज करें और फिर ठंडे पाने से धो लें.
गुलाबी निखार के लिए फेसवॉश
स्ट्रॉबेरी और दही के मिक्स्चर से बने फेसवॉश का इस्तेमाल करके चेहरे पर गुलाबी निखार लाया जाता हैं.
इस फेसवॉश को बनाने के लिए 3 स्ट्रॉबेरी को पीस कर दही में मिला ले इसके बाद इससे कुछ समय तक चेहरे पर मसाज करे और फिर ठंडे पाने से धो ले.
also read: Boost Brain Fruits: याददाश्त बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 सूखे…
![Homemade Facewash: घर में बनाएं नेचुरल फेसवॉश क्रीम, नहीं होगा कोई साइडइफेक्ट 2 Face Wash](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/face-wash.jpg)
रोजाना इस्तेमाल करने के लिए फेसवॉश
मुल्तानी मिट्टी से बने फेसवॉश का इस्तेमाल चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता हैं. इस फेसवॉश को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मे जरूरत अनुसार कच्चा दूध मिलाए. अब इस पेस्ट से 2 मिनट तक चेहरे पर मसाज करे और फिर पाने से धो लें.