Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का त्योहार हर सुहागन महिला के लिए काफी अहम होता है. इस दिन महिलाएं खूब सज-धज कर महादेव और माता गौरी की पूजा करती हैं. सभी सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस खास दिन भोलेनाथ और मां गौरी से प्रार्थना करती हैं. इस साल हरियाली तीज का त्योहार 7 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन इसकी तैयारी के लिए महिलाएं अभी से ही बाजार में जमकर खरीदारी कर रही हैं. इस खास दिन को और खास बनाने के लिए महिलाएं ज्यादातर साड़ी और सूट खरीदती हैं और पूरे सोलह श्रृंगार के साथ तैयार होती हैं.
किसी भी त्योहार के लिए कपड़े चुनना तो आसान होता है, लेकिन कपड़ों के हिसाब से मेकअप और हेयरस्टाइल बनाना मुश्किल होता है. महिलाओं की इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल के बारे में बताएंगे, जिन्हें बनाना बेहद आसान है. अगर आप साड़ी या सूट के साथ ये हेयरस्टाइल बनाएंगी, तो आपका लुक सबसे खूबसूरत लगेगा.
Also read: Hariyali Teej 2024: क्या कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं हरियाली तीज का व्रत
Also read: Sawan 2024: सोमवार के व्रत में जरूर खाएं नाशपाती, जानें क्या है फायदे
Also read: Sawan 2024: सोमवार के व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं
मेसी पोनीटेल
![Hariyali Teej 2024: इस हरियाली तीज अपने बालों को ऐसे करें स्टाइल 1 Istockphoto 875320440 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/istockphoto-875320440-612x612-1.jpg)
हर उम्र की महिलाओं को यह हेयरस्टाइल सबसे आसान और आरामदायक लगता है. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हेयरस्टाइल बनाने के लिए बस बालों को हल्का कर्ल करके पोनीटेल बना लें. इस हेयरस्टाइल में आगे की लटों को हटाना न भूलें.
स्लीक बन
![Hariyali Teej 2024: इस हरियाली तीज अपने बालों को ऐसे करें स्टाइल 2 Istockphoto 806912448 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/istockphoto-806912448-612x612-1.jpg)
इस मौसम में स्लीक बन सबसे बढ़िया ऑप्शन लगता है. साड़ी और सूट में यह हेयरस्टाइल बहुत क्यूट लगता है. अगर आपका माथा कम चौड़ा है तो आप यह हेयरस्टाइल बना सकती हैं.
Also read: Sawan 2024: कर रहीं हैं सोमवार का व्रत, यहां मिलेंगे व्रत से संबंधित प्रश्नों के उत्तर
वेवी हेयर
![Hariyali Teej 2024: इस हरियाली तीज अपने बालों को ऐसे करें स्टाइल 3 Istockphoto 1341548821 612X612 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/istockphoto-1341548821-612x612-2.jpg)
अगर आप अपने बालों को खुला रखना चाहती हैं तो अपने बालों को इस तरह वेव स्टाइल में कर्ल करें. इसके बाद साइड की मांग निकालकर बालों को स्टाइल करें.