टेडी डे का मौका है
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी,
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है.
Happy Teddy Day 2023
आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें, हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते हैं
Happy Teddy Day 2023
भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको संभाल के,
मोहब्बत अगर है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से !!
हैप्पी टेडी बेयर डे लव.
Happy Teddy Day 2023
ख्वाहिश इतनी है कि
आज तुझे देकर में Teddy
Future में बनु तेरे बच्चों का Daddy
Happy Teddy Day 2023
![Happy Teddy Day 2023 Wishes: तुम हंसते रहो... अपने वैलेंटाइन को भेजें टेडी डे के प्यार भरे संदेश 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/55dda16c-1036-4d50-bc9c-64ff6bbc1dec/Happy_Teddy_Day_2023__7_.jpg)
अगर आप एक टेडी होते,
तो हम आपको अपने पास रख लेते,
डाल झोली में साथ अपने ले चलते
हग करके रोज रात को अपने संग सुलाते
Happy Teddy Day 2023
![Happy Teddy Day 2023 Wishes: तुम हंसते रहो... अपने वैलेंटाइन को भेजें टेडी डे के प्यार भरे संदेश 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/6f3a58fc-0a2e-4a6a-b569-8192dfc22d4f/Happy_Teddy_Day_2023__1_.jpg)
टेडी डे पर प्यारी सी शुभकामना
तुम टेडी की तरह
हमेशा सबसे प्यारी बनी रहो
यही मेरी कामना हैमेरी तरफ से तुम्हें
टेडी डे की ढेर सारी शुभकामना है
दिल करता है तुम्हें अपनी
बाहों में भर लूं
तुझे टेडी बियर बनाकर
हमेशा अपने पास रख लूं
Happy Teddy Day My Dear 2023
मेरे सॉफ्ट, स्वीट और क्यूट टेडी को टेडी डे की शुभकामनाएं
आप अब तक के सबसे प्यारे टेडी से ज्यादा प्यारे हैं
Happy Teddy Day My Dear 2023
![Happy Teddy Day 2023 Wishes: तुम हंसते रहो... अपने वैलेंटाइन को भेजें टेडी डे के प्यार भरे संदेश 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/175c2ad4-0fae-40c9-bf45-d752f23e990c/Happy_Teddy_Day_2023__4_.jpg)
एक टेडी बियर मुझे तुम्हारी याद दिलाता है
यह आपकी तरह नरम और गर्म है
टेडी डे की शुभकामनाएं!
Happy Teddy Day My Dear 2023
और मुझे गले लगाने के लिए
बहुत बड़ा टेडी चाहिए
तो क्या आप आ रहे हैं?
आप मेरे Best Teddy हैं
Happy Teddy Day 2023
आज मिले तो लव पे शिकवे आ गये..
फिर खामोशी हमारे बीच आ गयी..
हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये..
हम ख़फा खफा से यों उलझे रहे और वो प्यारा से टेडी ले कर आ गये
Happy Teddy Day 2023