24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 08:01 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Happy Girl Child Day 2023 Wishes: घर-आंगन का शृंगार है बेटियां…अपनों को भेजें स्पेशल संदेश

Advertisement

Happy Girl Child Day 2023 Wishes: इस दिन की शुरुआत विशेष रूप से भारतीय समाज में लड़कियों के सामने आने वाली असमानताओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए की गई थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Happy Girl Child Day 2023 Wishes: राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाता है. महिला और बाल विकास मंत्रालय ने 2008 में बालिकाओं के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में दिन की शुरुआत की थी. इस दिन की शुरुआत विशेष रूप से भारतीय समाज में लड़कियों के सामने आने वाली असमानताओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए की गई थी. इस दिन का उद्देश्य लड़कियों को उनके जीवन के विभिन्न चरणों में होने वाली असमानताओं, भेदभाव और शोषण के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है.

- Advertisement -

Happy Girl Child Day 2023

बेटी बचाकर अपना जीवन सजाओ

बेटियों को पढ़ाओ और जिंदगी में खुशहाली लाओ.

हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2023.

Happy Girl Child Day 2023

हर किसी के नसीब में कहां होती हैं बेटियां

जो घर खुदा को आए पसंद, वहां होती हैं बेटियां.

हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे.

Happy Girl Child Day 2023

बेटी को ना समझो दिल का बोझ

वह तो आपका गुरूर और सम्मान है.

आपके घर की प्यारी सी मुस्कान है,

बेटी माता-पिता की जान है.

राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई.

Happy Girl Child Day 2023

बेटियां कर सकती हैं दुश्मनों का मुकाबला डट कर

उनके पैरों में मत बांधों बेड़ियां

क्योंकि वे भर सकती हैं ऊंची उड़ान भी

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की ढेरों बधाई.

Happy Girl Child Day 2023

बेटी बचाकर अपना जीवन सजाओ

बेटियों को पढ़ाओ और जिंदगी में खुशहाली लाओ.

हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2023.

Happy Girl Child Day 2023

संगीत सी मधुर तान हैं बेटियां,

घर का गौरव और सम्मान है बेटियां।

पिता और परिवार की शान है बेटियां,

इसलिए तो सबसे महान है बेटियां

Happy Girl Child Day 2023

परिवार को नसीब से मिलती हैं बेटियां।

फूलों सी मुस्कुराहट, खिलती है बेटियां।

जिस कोख में संवरती, पलती है बेटियां।

उन्हीं को देकर टेक भी चलती है बेटियां।

Happy Girl Child Day 2023

21वीं सदी आई, बेटियों का दौर है लायी
खुशहाल बालिका, भविष्य देश का

Happy Girl Child Day 2023: बालिका दिवस पर खास कविताएं…

बहुत चंचल बहुत ख़ुशनुमा-सी होती हैं बेटियां

नाज़ुक-सा दिल रखती हैं, मासूम-सी होती हैं बेटियां

बात-बात पर रोती हैं, नादान-सी होती हैं बेटियां

रहमत से भरभूर खुदा की नेमत हैं बेटियां

हर घर महक उठता है, जहां मुस्कुराती हैं बेटिया

अजीब-सी तकलीफ़ होती है, जब दूर जाती हैं बेटियां

घर लगता है सूना-सूना पल-पल याद आती हैं बेटियां

ख़ुशी की झलक और हर बाबुल की लाड़ली होती हैं बेटियां

ये हम नहीं कहते ये तो रब कहता है कि जब मैं ख़ुश रहता हूं, जो जन्म लेती हैं बेटियां…

Happy Girl Child Day 2023

अगर हीरा है बेटा,
तो सच्ची मोती होती हैं बेटियां!
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

Happy Girl Child Day 2023

बेटी बोझ नही सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी माँ-बाप की जान है.

Happy Girl Child Day 2023

इज्जत एक लड़की की वो तब तक समझ नही पाता,
बाप एक बेटी का वो जब तक बन नहीं जाता.

Happy Girl Child Day 2023

कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां

Happy Girl Child Day 2023

तुझे मैं इस दुनिया में लाई,
तू है मेरी परछाई,
बेटी दूर भले ही रहती है,
पर होती नही पराई.

Happy Girl Child Day 2023

बेटी से ही आबाद हैं सबके घर-परिवार,
अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार !

Happy Girl Child Day 2023

साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है,
नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है !

Happy Girl Child Day 2023

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
धरती पर भगवान हैं बेटियाँ !

Happy Girl Child Day 2023

बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और,
सबकी जान होती है !!

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें