ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक
ईद के दिन आओ करें यही वादा
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
खुदा की हो हम पर मेहरबानी
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी,
सभी को ईद मुबारक…
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो…
ईद मुबारक
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना…
![Happy Eid-Ul-Fitr 2022: नया चांद मुबारक... अपनों को यहां से भेजें ईद की मुबारकबाद 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/2a5c0e39-de93-4346-a264-99aa41d2a9b2/Happy_Eid_ul_Fitr_2021_Wishes.jpg)
अल्लाह आपकी नेकियों को कबूल करे,
नाफरमानी और गुनाहों को माफ करे
और दुनिया भर के पीड़ितों की तक्लीफ आसान करे
ईद मुबारक
खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चहरे से मुस्कान,
हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए.
चांद रात मुबारक !
अल्लाह आपकी नेकियों को कबूल करे,
नाफरमानी और गुनाहों को माफ करे
और दुनिया भर के पीड़ितों की तक्लीफ आसान करे
ईद मुबारक
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2022
![Happy Eid-Ul-Fitr 2022: नया चांद मुबारक... अपनों को यहां से भेजें ईद की मुबारकबाद 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/f093e3a6-2b6d-49f9-ba33-be0f1d304a46/Happy_Eid_ul_Fitr_2021_Wishes__Images__Quotes__2_.jpg)
रात का नया चांद मुबारक
चांद की चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको ईद मुबारक…
मुबारक नाम है तेरा
मुबारक ईद हो तुझको
जिसे तू देखना चाहे
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2022
![Happy Eid-Ul-Fitr 2022: नया चांद मुबारक... अपनों को यहां से भेजें ईद की मुबारकबाद 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/0027f01d-f265-4437-8071-fb3a49a9fee8/eid_date_2021.jpg)
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए
ईद मुबारक.
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे
ईद मुबारक
![Happy Eid-Ul-Fitr 2022: नया चांद मुबारक... अपनों को यहां से भेजें ईद की मुबारकबाद 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/43b47f32-e858-475a-89c6-53e5deb362c0/eid_mubarak_2021.jpg)
खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चहरे से मुस्कान,
हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए.
चांद रात मुबारक !
ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का
ईद मुबारक 2022
ईद के खास मौके पर,
अल्लाह आपकी सभी मुरादों को कबूल करे
ईद मुबारक!
आगाज ईद है, अंजाम ईद है
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है
जिसने भी रखे रोजे
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
Also Read: Eid 2022 Mehndi Design: ईद के मौके पर हाथों में रचाएं मेहंदी के ये खूबसूरत लेटेस्ट डिजाइन, देखेंदुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद