![आपके पैर बताते हैं ये राज, जानें अपने फूट टाइप से अपनी पर्सनालिटी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/9b7aeb82-e0bc-420a-b5a6-8758a44da8c3/hh.jpg)
महिलाओं और पुरूषों दोनों में ही अपनी पर्सनालिटी को जानने का काफी क्रेज होता है. हर कोई अपने व्यक्तित्व के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहती है. आपको बता दे कि आपके पैरों का सेप भी आपके बारे में बहुत कुछ बताता है.
![आपके पैर बताते हैं ये राज, जानें अपने फूट टाइप से अपनी पर्सनालिटी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/2804b84a-a6f0-44ba-b16b-3cc2e61fbe9e/image___2024_01_20T102411_938.jpg)
हर किसी के पैरा का शेप अलग होता है और हर शेप के अनुसार व्यक्ति का चरित्र भी अलग होता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके पैर के हिसाब से आपका चरित्र कैसा होगा.
![आपके पैर बताते हैं ये राज, जानें अपने फूट टाइप से अपनी पर्सनालिटी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/0dc2a683-69aa-48bd-9370-211dbbeabd21/image___2024_01_20T102523_428.jpg)
अधिकतर लोगों के पैर का शेप ऐसा ही होता है. अंगूठा सबसे बड़ा होता है. जिन महिलाओं के पैर का आकार ऐसा होता है उन महिलाओं का स्वभाव बेहद रॉयल होता है. ऐसी महिलाएं स्वभाव से फ्रेंडली होती हैं. संतुलित व्यवहार के साथ ही आपका बॉडी शेप भी काफी बैलेंस्ड होता है और आप काफी खूबसूरत पर्सनालिटी वाली होती हैं.
![आपके पैर बताते हैं ये राज, जानें अपने फूट टाइप से अपनी पर्सनालिटी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/8b08cfd0-0f0d-4a81-8f5a-5e3b06533e90/greek_foot.jpg)
इसे फ्लेम फूट भी कहा जाता है. इस टाइप में दूसरी अंगुली अंगूठे से बड़ी होती है. ऐसी बनावट वाले लोग बहुत ही उत्साही होते हैं. इस तरह के पैर के शेप में जहां अंगूठे के बगल वाली उंगली सबसे बड़ी होती है वहीं आखरी की तीन उंगलियां डिसेंडिंग ऑर्डर में होती हैं। जिस महिला के पैर का आकार ऐसा होता है, वह स्पोर्टी और लीडरशिप क्वालिटी की होती हैं.
![आपके पैर बताते हैं ये राज, जानें अपने फूट टाइप से अपनी पर्सनालिटी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/fafab35e-5a65-4c47-9cc5-1cfb458b2785/image___2024_01_20T102902_027.jpg)
पैरों की अंगुलियां एक आयत में होती हैं. जिन लोगों के पैरों का शेप इस तरह का होता है, वे स्वभाव से शांत होते हैं और सोचसमझकर ही कोई निर्णय लेते हैं.इस तरह के पैर का शेप बड़ा होता है और इस शेप में सारी उंगलियां एक ही लैंथ की होती हैं. इस शेप के पैर जिस भी महिला के होते हैं उनका स्वभाव काफी शांत होता है.
![आपके पैर बताते हैं ये राज, जानें अपने फूट टाइप से अपनी पर्सनालिटी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9fd9dbf3-49c5-41b7-8531-4f59bd0f0aca/parlour_palm__12_.jpg)
ऐसे लोग जानते हैं कि उन्हें अपने इमोशन को कैसे अलग रखना है. जरूरत पड़ने पर ये बड़ी आसानी से अपनी भावनाओं पर काबू पा लेते हैं.
![आपके पैर बताते हैं ये राज, जानें अपने फूट टाइप से अपनी पर्सनालिटी 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1c3a294b-bd55-4e11-ad52-3eefc0a85a57/image___2024_01_20T103015_432.jpg)
अगर आप अपनी छोटी अंगुली को बाकी अंगुलियों से अलग नहीं कर पाते हैं, वे बहुत ही रूटीन और व्यवस्थित जीवन जीते हैं. ये सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं. ये बहुत ही भरोसेमंद और वफादार होते हैं यानी बेहतर कंपैनियन साबित होते हैं.
![आपके पैर बताते हैं ये राज, जानें अपने फूट टाइप से अपनी पर्सनालिटी 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f301407f-c9e3-478e-8886-0020bed9fb32/image___2024_01_20T103123_682.jpg)
जो लोग अपनी छोटी अंगुली को अलग कर पाते हैं, उन्हें अपने जीवन में बदलाव पसंद होते हैं. एक रूटीन और व्यवस्थित जीवन इन्हें नाखुश कर देता है. ये बहुत ही एडवेंचरस होते हैं. हालांकि ये कई बार बहुत जल्दी किसी चीज से बोर हो जाते हैं.
Also Read: क्या आप भी ऑफिस मीटिंग में नहीं रख पाते अपनी बात? ऐसे करें खुद को डेवलप![आपके पैर बताते हैं ये राज, जानें अपने फूट टाइप से अपनी पर्सनालिटी 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/80676b04-0d6b-48b7-986e-02ff75d978a2/image___2024_01_20T103217_651.jpg)
अगर आपका अंगूठा, आपकी तर्जनी अंगुली की ओर झुकता है तो यह इस बात को प्रमाणित करता है कि आप हमेशा जल्दी में रहते हैं. इस जल्दी की वजह से कई बार आपको परेशानी का भी सामना करना पड़ता है.
Also Read: सामने वाला पसंद करता है या नापसंद, सच्चाई बताते हैं उसके ये हाव- भाव