Fashion Tips: आप जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं, इसलिए ज़्यादातर तैयारियां हो चुकी होंगी. आउटफिट और ज्वेलरी की शॉपिंग से लेकर वेन्यू की बुकिंग और मेकअप तक, सब कुछ हो चुका होता है, लेकिन हमारे देश में शादी एक दिन का फंक्शन होता है. मेहंदी, हल्दी, संगीत, शादी और फिर रिसेप्शन. हर दिन के लिए आउटफिट और ज्वेलरी तय होती है, लेकिन मेकअप पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता. शादी और रिसेप्शन के दिन मेकअप की ज़्यादा ज़रूरत होती है, लेकिन अगर आप संगीत और मेहंदी में अपने लुक से कमाल करना चाहती हैं, तो ग्लिटर मेकअप ट्राई करें. जो आपको बिल्कुल अलग लुक देगा. लेकिन ऐसा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें.
चेहरे को हमेशा साफ रखें
मेकअप लगाने से पहले चेहरे को हमेशा साफ करना ज़रूरी होता है. इसके बाद चेहरे और गर्दन पर लिक्विड प्राइमर की कुछ लगाएं और ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें. जब प्राइमर पूरी तरह से त्वचा पर लग जाए, तो फेस पाउडर में ग्लिटर डस्ट करें और फिर इसे लगाएं. ब्रश से अतिरिक्त पाउडर और शिमर हटा दें.
![Fashion Tips: शुरू होने वाली शादी सीजन, हर रस्म में काम आएगी ये ग्लिटर मेकअप टिप्स 1 New Project 2024 10 22T150426.575](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/New-Project-2024-10-22T150426.575-1024x683.jpg)
also read: Salary Hike Tips: सैलरी बढ़वाने का आसान तरीका, बस करें ये उपाय, मिलेंगे अद्भुत…
नेकलाइन पर लगाएं
अगर आप डीप-नेक ब्लाउज़ पहन रही हैं, तो लुक को ग्लैमरस टच देने के लिए ग्लिटर लगाएं. हां, लेकिन यह तभी अच्छा लगेगा जब आपकी त्वचा बेदाग़ होगी. सबसे पहले शिमर लोशन लगाएं और इसे पूरी तरह से त्वचा में समा जाने दें. फिर लूज़ पाउडर लगाएं.
ऊपरी पीठ पर लगाएं
लिक्विड फ़ाउंडेशन में शिमर लोशन मिलाएं और इसे पीठ पर लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें. फिर लूज़ पाउडर लगाएँ और अतिरिक्त पाउडर हटा दें। त्वचा की रंगत प्राकृतिक दिखेगी. अगर मुहांसे के दाग हैं, तो कंसीलर भी लगाएं.
![Fashion Tips: शुरू होने वाली शादी सीजन, हर रस्म में काम आएगी ये ग्लिटर मेकअप टिप्स 2 Istockphoto 807367308 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/istockphoto-807367308-612x612-1.jpg)
also read: How to Control Anger: किस विटामिन की कमी के कारण आता है ज्यादा गुस्सा,…
ब्रो बोन को ऐसे हाइलाइट
शिमर वाला आई शैडो मेकअप को खूबसूरत बनाता है. अगर आप शिमरी आई शैडो इस्तेमाल कर रही हैं, तो होंठों और गालों पर भी इसका हल्का सा टच दें. आकर्षक दिखेंगे.
होठों के परफेक्ट लुक
सबसे पहले लिप लाइनर लगाकर होंठों को शेप दें. फिर शिमर लिप कलर लगाएं अगर आप लिक्विड लिप कलर लगा रही हैं, तो ऊपर से शिमर डस्ट कर सकती हैं. अगर आप न्यूड टोन मैट लिपस्टिक लगा रही हैं तो शिमरी ग्लॉस लगाना सबसे अच्छा रहेगा.
also read: Relationship Tips: लड़कियां पहले क्यों नहीं करती प्रपोज? जानिए क्या चलता है इनके मन…