Diwali Simple Rangoli Design 2024: देशभर में दिवाली की तैयारियां चल रही हैं. इस साल यह त्योहार 31 नवंबर को मनाया जाएगा. वहीं दिवाली से पहले मनाया जाने वाला धनतेरस भी 29 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस से लेकर दिवाली तक घर को सजाया जाता है. अब रंगोली के बिना घर की सजावट भी अधूरी है. आज हम आपके लिए खास धनतेरस और दिवाली स्पेशल रंगोली के आसान और खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं. इन डिजाइन को बनाकर आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगने वाले हैं.
लोग साल भर दिवाली का बेसब्री से इंतजार करते हैं. दीयों और पटाखों से सजा यह त्योहार लोगों के चेहरों पर खुशी और मन में उल्लास लेकर आता है. बच्चे हों या बूढ़े, दिवाली को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है. दिवाली को दीपोत्सव या दीपावली भी कहते हैं. (Happy Diwali 2024). इस साल ये त्यौहार भारत में 31 नवंबर को मनाया जाएगा. दिवाली के लिए घरों की साफ-सफाई की जा रही है, अब 31 नवंबर को हमारे देश का हर कोना दीयों से जगमगाएगा और हर कोने से पटाखों की आवाजें आएंगी.
वहीं दिवाली से 2 दिन पहले धनतेरस की पूजा की जाती है. इस दिन सोना, चांदी या कोई भी शुभ वस्तु खरीदने की परंपरा है. धनतेरस से दिवाली तक लोग अपने घर को बेहद खूबसूरती से सजाते हैं. दरवाजे पर तोरण लटकाए जाते हैं, कोने-कोने में टिमटिमाती लाइटें लगाई जाती हैं तो दरवाजे की चौखट पर और मंदिर के सामने रंगोली बनाई जाती है. रंगोली शुभ तो होती ही है साथ ही दिवाली का मजा भी दोगुना कर देती है. अगर आप भी दिवाली से धनतेरस तक अपने घर को सजाना चाहते हैं तो आपको रंगोली जरूर बनानी चाहिए. आज खास आपके लिए हम धनतेरस (Dhanteras Ki Rangoli Photo) और दिवाली (Rangoli Designs For Diwali) के लिए खास और खूबसूरत रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं.
Diwali Simple Rangoli Design 2024

Diwali Simple Rangoli Design 2024

Diwali Simple Rangoli Design 2024

Beautiful designs of rangoli for Diwali

Beautiful designs of rangoli for Diwali

Unique rangoli designs for Diwali

New rangoli designs easy

Rangoli designs simple and easy and beautiful with colours

Simple modern rangoli kolam designs with colours

Easy simple colour designs

Simple Rangoli designs for festival

Festival rangoli designs with colours

Simple Rangoli designs for festival

Diwali festival rangoli
