17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Basant Panchami 2021: आज सुबह 06:59 से दोपहर 12:35 तक सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि, मंत्र, वंदना व महत्व

Advertisement

Basant Panchami 2021 Date, Time, Saraswati Puja Vidhi Mantra, Shubh Muhurat, Vasant Panchami Importance, History: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 को मनाई जा रही है. जैसा की ज्ञात हो इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. हर वर्ष यह पर्व माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष 29 जनवरी को ही माघ महीना आरंभ हो गया था. 16 की सुबह 3:36 पर पंचमी तिथि का आरंभ हो रहा है जो 17 फरवरी की सुबह 5:46 तक रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं बसंत पंचमी में सरस्वती पूजा का क्या है महत्व, पूजा विधि व मान्यताएं...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Basant Panchami 2021 Date, Time, Saraswati Puja Vidhi Mantra, Shubh Muhurat, Vasant Panchami Importance, History: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 को मनाई जाएगी. जैसा की ज्ञात हो इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. हर वर्ष यह पर्व माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष 29 जनवरी को ही माघ महीना आरंभ हो गया था. 16 की सुबह 3:36 पर पंचमी तिथि का आरंभ हो रहा है जो 17 फरवरी की सुबह 5:46 तक रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं बसंत पंचमी में सरस्वती पूजा का क्या है महत्व, पूजा विधि व मान्यताएं.Basant Panchami 2021 LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

- Advertisement -

बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा मनाने को लेकर कई मान्यताएं हैं. कहा जाता है कि इसी दिन के बाद से सर्दी ऋतु का समाप्त होना शुरू हो जाता है. वहीं, ग्रीष्म यानी गर्मी के मौसम का आगमन हो जाता है. ऐसे में दिन बड़े और रात छोटी होने लगती हैं.

वसंत पंचमी का प्रकृति लिहाज से विशेष महत्व होता है. इस दौरान प्रकृति के नए रंग देखने को मिलते हैं. जो लोगों में नई ऊर्जा भरने का कार्य करता है. दरअसल, इस दौरान पेड़-पौधे में नए पत्ते व फल उगने शुरू हो जाते हैं. वहीं पुराने पत्तों का झड़ना भी शुरू हो जाता है.

बसंत पंचमी की तिथि व शुभ मुहूर्त (Basant Panchami 2021 Date and Time)

बसंत पंचमी तिथि: 16 फरवरी 2021

पंचमी तिथि आरंभ मुहूर्त: 16 फरवरी 2021 की सुबह 03 बजकर 36 मिनट से

पंचमी तिथि समाप्‍ति मुहूर्त: 17 फरवरी 2021 को दोपहर 05 बजकर 46 मिनट तक

सरस्वती पूजा का शुभ मुहुर्त: 16 फरवरी 2021 को सुबह 06:59 से दोपहर 12:35 मिनट तक

Also Read: Basant Panchami 2021: सरस्वती पूजा पर बन रहे ये दो बेहद शुभ संयोग, जानें कब पड़ रहा अति शुभ मुहूर्त, कैसे प्रकट हुई मां और क्या है पूजा विधि, मंत्र व वंदना
बसंत पंचमी में कैसे करें सरस्वती माता की पूजा (Saraswati Puja Vidhi In Hindi)

  • वसंत पंचमी के दिन झारखंड, बिहार, बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में व शिक्षक संस्थानों में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है.

  • इस दिन सुबह उठकर नहा धोकर विद्या की देवी मां सरस्वती को सबसे पहले फूल अर्पित करना चाहिए,

  • फिर वाद्य यंत्र व किताबों को मूर्ति या मां की तसवीर के समक्ष रखकर पूजा-अर्चना करनी चाहिए,

  • नन्हे बच्चों को अक्षर का पहला ज्ञान इसी दिन से दिलवाएं, साथ ही साथ उन्हें किताबें व पेन पेंसिल आदि भेंट करें,

  • याद रहे कि इस दिन पीले रंग का वस्त्र पहनकर ही पूजा करें, इसे बेहद शुभ माना गया है.

  • साथ ही साथ पीले चावल या पीली भोग को ही चढ़ाएं. इनमें खिचड़ी, लड्डू आदि प्रसाद के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

मां सरस्‍वती के इन मंत्रों का जाप करें (Saraswati Puja Mantra)

ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम्।।

कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम्।

वह्निशुद्धां शुकाधानां वीणापुस्तकमधारिणीम्।।

रत्नसारेन्द्रनिर्माणनवभूषणभूषिताम्।

सुपूजितां सुरगणैब्रह्मविष्णुशिवादिभि:।।वन्दे भक्तया वन्दिता च

मां सरस्‍वती की वंदना करें (Saraswati Puja Vandana)

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता

या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।

या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता

सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥

शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं

वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌।

हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌

वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥२॥

Posted By: Sumit Kumar Verma

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें