15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:03 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Baby Care Tips in Winter: सर्दियों में छोटे बच्चों की रखें खास देखभाल, नहीं लगेगी ठंड

Advertisement

Baby Care Tips in Winter: नवजात शिशु बेहद नाजुक होते हैं, ठंड के मौसम में शिशु को सुरक्षित रखना जरूरी हो जाता है. खासकर, इस मौसम में हवा की नमी चली जाती है, जिससे शिशु की त्वचा शुष्क हो जाती है. ऐसे में उनके लालन-पालन का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सर्दियों में शिशुओं की देखभाल करना पैरेंट्स के लिए बड़ी चुनौतीपूर्ण होता है. बच्चों की जरी सी लापरवाही से उन्हें आसानी से ठंड लग सकती है और बीमार कर सकती है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाये तो बच्चों को सर्दियों में आरामदायक और सुरक्षित रखा जा सकता है. बताएं आपको कि नवजात शिशु बेहद नाजुक होते हैं, ठंड के मौसम में शिशु को सुरक्षित रखना जरूरी हो जाता है. खासकर, इस मौसम में हवा की नमी चली जाती है, जिससे शिशु की त्वचा शुष्क हो जाती है. ऐसे में उनके लालन-पालन का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है.

- Advertisement -

सर्दियों में बच्चों की देखभाल के टिप्स

बच्चे को गर्म और सुविधाजनक कपड़े पहनाएं

कमरे का तापमान सही रखें

बच्चे की मालिश करें

बच्चे को मां का दूध पिलाएं

इन्फेक्शन के लक्षणों पर ध्यान दें

बच्चे को समय पर वैक्सीन जरूर लगवाएं

हल्के ब्लैंकेट का उपयोग करें

बच्चे को बाहर ले जाते समय उसे कपड़े सही से पहनाएं और ध्यान रखें

Also Read: Andaman and Nicobar Islands: अंडमान और निकोबार में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह
रोज करें मसाज

मसाज बच्चे के शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने, शारीरिक कार्य-प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने, हड्डियों को मजबूत करने और समुचित विकास में सहायक है. रोजाना खासकर सर्दियों में हल्के गुनगुने बादाम, ऑलिव, सरसों के तेल से शिशु की मसाज जरूर करनी चाहिए, लेकिन जन्म के 10-15 दिन तक शिशु की मसाज नहीं करनी चाहिए. क्योंकि एक तो उसका शरीर बहुत नाजुक होता है, दूसरा नये एन्वायरमेंट से तालमेल बिठाने में कुछ समय लग जाता है.

कमरे के तापमान का रखें ध्यान

मसाज करते समय रूम टेंपरेचर गर्म और कंफर्टेबल हो. यानी दोपहर में धूप आने से कमरा गर्म हो. मसाज से पहले कमरे की खिड़कियां-दरवाजे बंद कर दें, ताकि बच्चे को हवा न लगे. अपनी हथेली रगड़कर गर्म कर लें. बच्चे के पूरे कपड़े न उतारें. पहले टांगों की मसाज करके कपड़े पहना दें, फिर शरीर के ऊपरी भाग की मसाज करें. इससे बच्चे को ठंड नहीं लगेगी. मसाज के बाद उसे नहलाने ले जाएं या स्पांज कराएं.

बच्चे को कब और कैसे नहलाएं

नवजात शिशु को जन्म से गर्भनाल गिरने तक नहलाने के बजाय स्पजिंग करना चाहिए, क्योंकि जरा-सी असावधानी होने पर गर्भनाल टूट सकती है और बच्चे को परेशानी हो सकती है. सर्दियों में रूम टेंपरेचर का ध्यान रखकर शिशु को रोज नहला सकते हैं. ठंड ज्यादा हो, तो बेहतर है कि एक दिन छोड़कर नहलाएं. केवल स्पंजिंग या गीले तौलिये से पूरा शरीर पौंछ दें.

बहुत ज्यादा कपड़े न पहना दें

शिशु को बहुत ज्यादा कपड़े न पहनाएं. घर पर बच्चे की चेस्ट और पैर कवर होने जरूरी हैं. इससे उसे पसीना आ सकता है, कपड़े उतारने पर सर्द-गर्म होने से बीमार पड़ सकता है. केवल अपने से एक-दो लेयर ज्यादा कपड़े पहनाना ही काफी है. जो भी कपड़े पहनाएं, वे साफ-सुथरे हों. वुलन स्किन एलर्जी से बचाने के लिए सीधे वुलन कपड़े नहीं पहनाएं. सबसे पहले कॉटन के अंडरगार्मेंट्स पहनाएं. उसके ऊपर टी शर्ट, स्वेटर, पैरों में वुलन ट्राउजर पहनाएं. शिशु को पैरों में जुराबें जरूर पहनाएं.

डायपर पहनाना बेहतर

जहां तक हो सके सर्दियों में शिशु को डायपर पहनाएं. पेशाब से गीले कपड़े या अंडरवियर को समय पर न बदला जाये, तो उसे ठंड लग सकता है और इन्फेक्शन हो सकता है. भले ही दिन के समय धूप में या रूम टेंपरेचर मेंटेन होने पर कुछ देर डायपर फ्री रख सकते हैं. ध्यान रखें कि डायपर 4 से 5 घंटे के बाद बदल दें.

कैसे रखें बच्चे को गर्म

अगर बच्चे के हाथ-पैर ठंडे हों, तो थोड़ी देर हीटर से रूम टेंपरेचर मेंटेन करें. हीटर चलाने से कमरे की हवा ड्राइ हो सकती है. इसके लिए बाल्टी में थोड़ा पानी भर कर रखें. जितना हो सके, शिशु को अपने पास रखें और पास सुलाएं. जरूरत हो तो कंगारू फीडिंग करें. मां का स्पर्श बच्चे को गर्म रखता है. सोते समय ध्यान रखें कि बच्चे के लिए भारी कंबल का इस्तेमाल न करें.

मां खुद भी ठंड से बचे

जरूरी है कि मां खुद भी ठंड से अपना बचाव करें, क्योंकि मां से बच्चे को ठंड लगने की पूरी संभावना रहती है. ठंड में बाहर जाने से बचे, ठंडे हाथों से बच्चे को न पकड़ें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें