16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 04:24 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Rashifal Today: कैसा बीतेगा आज का दिन? राशि अनुसार जानें शुभ अंक, शुभ मुहूर्त, व्रत, आरती, मंत्र

Advertisement

Rashifal 21 September 2022, Aaj ka Panchaang, Numerology, Shubh Muhurat LIVE Updates: आज बुधवार 21 सितंबर 2022 है. हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये यहां जानते हैं कैसा बीतेगा आज का दिन, यहां देखें आज का राशिफल, शुभ अंक, पंचांग, व्रत, दिवस, आरती समेत आज के दिन की धर्म, व्रत त्योहार और ज्योतिष से जुड़ी प्रमुख बातें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

इंदिरा एकादशी में करें ये उपाय

इंदिरा एकादशी के दिन पीपल के पड़ के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और पितरों की आत्मा की शांति की कामना करें. मान्यता है कि ऐसा करने से परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

24 सितंबर को बन रहे दुर्लभ संयोग

24 सितंबर को ग्रहों का एक बेहद दुर्लभ संयोग बनता नजर आ रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन शनि और बृहस्पति वक्री अवस्था में होंगे. जिससे कन्या राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग पहले ही बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, ऐसा दुर्लभ संयोग 59 साल बाद बनने जा रहा है. इस खास संयोग की वजह से 5 राशियों की किस्मत बदलने वाली या कहें चमकने वाली है.

इंदिरा एकादशी दे दिन तुलसी के पास जलाएं घी का दीप

स्नान के बाद इंदिरा एकादशी के दिन तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं. इस दौरान ''ऊँ वासुदेवाय नमः'' मंत्र का जाप करें. इससे जीवन में तरक्की के योग बनते हैं.

इंदिरा एकादशी के दिन करें ये उपाय

आज यानी इंदिरा एकादशी के दिन शालीग्राम की पूजा करनी चाहिए. शालीग्राम को पीले फल, पीले पुष्प और हल्दी अर्पित करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है. इस व्रत को रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है साथ ही धन लाभ के साथ जीवन में खुशहाली आने की मान्यता है.

इंदिरा एकादशी तिथि, शुभ मुहूर्त (Indira Ekadashi Date, Shubh Muhurat)

21 सितंबर 2022 दिन बुधवार को मनाया जायेगा.

इंदिरा एकादशी पारण मुहूर्त :

22 सितंबर 2022 दिन गुरुवार सुबह 06 : 03 मिनट से लेकर 08 :04 मिनट तक पारण कर सकते हैं.

हरिवासर समाप्त होने होने का समय :

22 सितंबर 2022 को सुबह 06 बजकर 03 मिनट तक हरिवासर रहेगा.

इंदिरा एकादशी आज

इंदिरा एकादशी की पूजा का शुभ मुहूर्त आज यानी 21 सितंबर की सुबह 08 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा इंदिरा एकादशी व्रत का पारण अगले दिन 22 सितंबर को किया जाएगा.

इंदिरा एकादशी व्रत पूजा विधि (Indira Ekadashi Puja Vidhi)

जो व्रत करने वाले होते हैं वह दशमी के दिन घर में पूजा-पाठ करें और दोपहर में नदी के किनारे तर्पण की विधि करें.

तर्पण विधि के होने के बाद ब्राह्मण भोज कराएं और उसके बाद स्वयं भी भोजन ग्रहण करें.

दशमी पर सूर्यास्त के बाद भोजन न करें.

एकादशी के दिन प्रात:काल उठकर व्रत का संकल्प लें और स्नान करें.

एकादशी के दिन फिर से श्राद्ध तथा तर्पण विधि करें एवं ब्राह्मणों को भोजन कराएं.

इसके बाद गाय, कौए और कुत्ते को भी जो खाना बना है उसमें से खिलाएं.

द्वादशी को पूजन के बाद ब्राह्मण को भोजन कराएं और दान-दक्षिणा दें.

इंदिरा एकादशी आज

इंदिरा एकादशी की पूजा का शुभ मुहूर्त आज यानी 21 सितंबर की सुबह 08 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा इंदिरा एकादशी व्रत का पारण अगले दिन 22 सितंबर को किया जाएगा.

26 सितंबर से नवरात्रि शुरू

इस साल नवरात्रि 26 सितंबर, सोमवार से शुरू हो रहे हैं, जो कि 4 अक्टूबर तक रहेंगे. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यानी 26 सितंबर को घटस्थापना की जाएगी.

महालया 2022: शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त : प्रातः 4:35 से शुरू होकर 5:23 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त : प्रातः सुबह 11:48 बजे से दोपहर 12:37 बजे तक
गोधुली मुहूर्त: सायं 06:02 बजे से सायं  6:26 बजे तक
विजय मुहूर्त : दोपहर 2:13 बजे से 3:01 बजे तक.

बुधवार को करें गणेश चालीसा


जय जय जय गणपति गणराजू। मंगल भरण करण शुभ काजू॥
जय गजबदन सदन सुखदाता। विश्व विनायक बुद्घि विधाता॥

वक्र तुण्ड शुचि शुण्ड सुहावन। तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन॥
राजत मणि मुक्तन उर माला। स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला॥

पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं। मोदक भोग सुगन्धित फूलं॥
सुन्दर पीताम्बर तन साजित। चरण पादुका मुनि मन राजित॥

धनि शिवसुवन षडानन भ्राता। गौरी ललन विश्व-विख्याता॥
ऋद्घि-सिद्घि तव चंवर सुधारे। मूषक वाहन सोहत द्घारे॥

कहौ जन्म शुभ-कथा तुम्हारी। अति शुचि पावन मंगलकारी॥
एक समय गिरिराज कुमारी। पुत्र हेतु तप कीन्हो भारी॥

भयो यज्ञ जब पूर्ण अनूपा। तब पहुंच्यो तुम धरि द्घिज रुपा॥
अतिथि जानि कै गौरि सुखारी। बहुविधि सेवा करी तुम्हारी॥

अति प्रसन्न है तुम वर दीन्हा। मातु पुत्र हित जो तप कीन्हा॥
मिलहि पुत्र तुहि, बुद्धि विशाला। बिना गर्भ धारण, यहि काला॥

गणनायक, गुण ज्ञान निधाना। पूजित प्रथम, रुप भगवाना॥
अस कहि अन्तर्धान रुप है। पलना पर बालक स्वरुप है॥

बनि शिशु, रुदन जबहिं तुम ठाना। लखि मुख सुख नहिं गौरि समाना॥
सकल मगन, सुखमंगल गावहिं। नभ ते सुरन, सुमन वर्षावहिं॥

शम्भु, उमा, बहु दान लुटावहिं। सुर मुनिजन, सुत देखन आवहिं॥
लखि अति आनन्द मंगल साजा। देखन भी आये शनि राजा॥

निज अवगुण गुनि शनि मन माहीं। बालक, देखन चाहत नाहीं॥
गिरिजा कछु मन भेद बढ़ायो। उत्सव मोर, न शनि तुहि भायो॥

कहन लगे शनि, मन सकुचाई। का करिहौ, शिशु मोहि दिखाई॥
नहिं विश्वास, उमा उर भयऊ। शनि सों बालक देखन कहाऊ॥

पडतहिं, शनि दृग कोण प्रकाशा। बोलक सिर उड़ि गयो अकाशा॥
गिरिजा गिरीं विकल हुए धरणी। सो दुख दशा गयो नहीं वरणी॥

हाहाकार मच्यो कैलाशा। शनि कीन्हो लखि सुत को नाशा॥
तुरत गरुड़ चढ़ि विष्णु सिधायो। काटि चक्र सो गज शिर लाये॥

बालक के धड़ ऊपर धारयो। प्राण, मंत्र पढ़ि शंकर डारयो॥
नाम गणेश शम्भु तब कीन्हे। प्रथम पूज्य बुद्घि निधि, वन दीन्हे॥

बुद्धि परीक्षा जब शिव कीन्हा। पृथ्वी कर प्रदक्षिणा लीन्हा॥
चले षडानन, भरमि भुलाई। रचे बैठ तुम बुद्घि उपाई॥

धनि गणेश कहि शिव हिय हरषे। नभ ते सुरन सुमन बहु बरसे॥
चरण मातु-पितु के धर लीन्हें। तिनके सात प्रदक्षिण कीन्हें॥

तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई। शेष सहसमुख सके न गाई॥
मैं मतिहीन मलीन दुखारी। करहुं कौन विधि विनय तुम्हारी॥

भजत रामसुन्दर प्रभुदासा। जग प्रयाग, ककरा, दुर्वासा॥
अब प्रभु दया दीन पर कीजै। अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजै॥

श्री गणेश यह चालीसा। पाठ करै कर ध्यान॥
नित नव मंगल गृह बसै। लहे जगत सन्मान॥

दोहा

सम्वत अपन सहस्त्र दश, ऋषि पंचमी दिनेश। पूरण चालीसा भयो, मंगल मूर्ति गणेश॥

21 सितंबर बुधवार 2022

आश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी रात - 10:42 उपरांत द्वादशी

श्री शुभ संवत-2079,शाके-1944, हिजरी सन-1443-44

सूर्योदय-05:37

सूर्यास्त-05:48

सूर्योदय कालीन नक्षत्र

पुष्य उपरांत श्लेषा ,योग

परिघ ,करण- बवसूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य -कन्या , चंद्रमा-कर्क ,मंगल-वृष ,बुध-कन्या , गुरु-मीन,शुक्र-सिंह ,शनि-मकर,राहु-

मेष,केतु-तुला

मेष राशि

शारीरिक बीमारी के सही होनी की संभावनाएं हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं. वित्तीय अनिश्चितता आपको मानसिक तनाव दे सकती है. आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें.

वृषभ राशि / वृष राशि

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आपका आत्मविश्वास अधिक रहेगा.आप जो भी फैसला करेंगे, वह आपके लिए फायदेमंद होगा. दोस्तों के साथ समय अधिक बीतेगा.आप भावुक कम और व्यावहारिक ज्यादा रहेंगे. आज कई तरह की जिम्मेदारियां पूरी हो जायेंगी.

मिथुन राशि

आज आप उत्साह से लबरेज रहेंगे और दूसरों को नेतृत्व प्रदान करने के इच्छुक होंगे. किसी लंबी यात्रा के कारण आपको आज थकान महसूस होगी आराम करने से आप की थकान दूर होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन की उम्मीद है. प्रेम-संबंधों के लिए दिन सामान्य रहेगा. आज आपको अपने गुस्से पर काबू करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप कहीं मुश्किल में भी पड़ सकते हैं.

कर्क राशि

असुविधा आपकी मानसिक शान्ति को ख़राब कर सकती है. निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी. आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा. सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है.

सिंह राशि

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा.इस राशि के छात्रों को करियर में आगे बढ़ने के कई मौके मिल सकते हैं.आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. आज अपनी प्रॉब्लम को जीवनसाथी से शेयर करें, आपकी टेंशन कम होगी. दोस्त के सहयोग से जरूरी कार्य पूरे होंगे .

कन्या राशि

आज आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. भवन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं. माता-पिता व कुटुम्बजनों से आर्थिक सहयोग मिलेगा. नए अवसर प्रतीक्षारत हैं. आपको भविष्य के लिए पैसे जमा करने चाहिए, नहीं तो आगे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें.

तुला राशि

संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें. अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें. क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है. सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है.

वृश्चिक राशि

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा.आज किसी अजनबी से बातचीत करके आपको अपनापन महसूस होगा.जीवनसाथी के साथ किसी अच्छे रेस्टोरेंट में लंच के लिये जा सकते हैं, आप काफी एन्जॉय करेंगे.

धनु राशि

आज आपकी मेहनत से आपको बड़ा लाभ मिल सकता है, वो इस वजह से भी क्योंकि आपके अंदर क्षमता भी है और कुछ बेहतर करने का जज्बा भी है. आज आप परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आज आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफी सकारात्मक बदलाव भी ला सकते हैं.

मकर राशि

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ. अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं. बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें. याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं.

कुंभ राशि

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा.परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करेंगे. परिवार के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा.किसी तरह के काम से फायदा हो सकता है| कार्यक्षेत्र में सहयोगपूर्ण रवैया अपनाना आपके लिए कारगर होगा.

मीन राशि

आज आप लेन-देन के मामले को लेकर परेशान रह सकते हैं. परिवार के सदस्यों से झगड़ा करने से बचें. मन धर्म की ओर आकर्षित होगा. अध्यात्म में रुचि रहेगी. थकान रहेगी. शत्रु परास्त होंगे. बाधा दूर होकर लाभ होगा. उन्नति होगी. धार्मिक यात्रा का प्लान बनेगा. बौद्धिक काम में सफल रहेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें