![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/abfbe330-2358-4538-ad5c-2f3a5fd461cf/1_mesh.jpg)
मेष राशि
आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है. जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है. बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है. ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है.
![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/efb3b171-8d7e-4d74-b825-fcf43b430ef5/2vrish.jpg)
वृषभ राशि / वृष राशि
आज आपका दिन बेहद अनुकूल रहेगा.आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में बढ़ोतरी होगी. ऑफिस में वेतन वृद्धि हो सकती है. प्रमोशन के भी कुछ चांस बन सकते हैं.
![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/8e685191-bb45-4fb2-8279-1aac57e8a94c/3mithun.jpg)
मिथुन राशि
ऑफिस में कामकाज ज्यादा रहेगा. ऑफिस या फिल्ड में एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है. भय और असुरक्षा की भावनाएं भी आप पर हावी हो सकती है. खुद का ध्यान रखें. लोगों से होने वाली ज्यादातर बातचीत का मतलब समझना आपके लिए कठिन हो सकता है.
![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/c291812f-f33f-4a75-8b9c-becf6d31eb7b/4kark.jpg)
कर्क राशि
अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें. याद रखें यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी.
![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/460ff0d8-9548-4deb-8be9-a73e3e47d35c/5singh.jpg)
सिंह राशि
आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा.अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो रूके हुए काम में सहयोगी से मदद मिल सकती है.आप किसी से अपने दिल की बात कह सकते हैं. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी अच्छा है.टीचर्स के साथ आपका अच्छा टाइम स्पेंड होगा.
![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/3e712249-b225-43f7-9c23-a72674c34e23/6_kanya.jpg)
कन्या राशि
नौकरीपेशा लोग और बिजनेस वालों के लिए दिन शुभ है. दोस्तों की मदद से आपको धन लाभ हो सकता है. अधिकारियों से मदद मिलेगी. दिन भी अच्छा रहेगा. जीवनसाथी या पार्टनर से आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं. दूरियां भी खत्म हो सकती हैं. करियर में प्रगति के मौके मिल सकते हैं.
![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/3694b428-52fc-4d80-8c65-eff98ddb0239/7tula.jpg)
तुला राशि
कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें. बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे. अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें.
![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/9bf3a120-ad65-43ae-b3c4-a47597e464c4/8_vishchik.jpg)
वृश्चिक राशि
आज थोड़ी-सी मेहनत से बड़ा मुनाफा मिलेगा.वाहन खरीदने के लिए आज का दिन बहुत शुभ है.आज आप समाज के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.छोटे बच्चों को गिफ्ट मिल सकते हैं, जिससे वो पूरा दिन खुश रहेंगे. आज आपको अपने काम के पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे.Prabhat Khabar Graphics
![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/dffa8f08-b28c-4dcb-afdb-53f2346bdfb3/9_dhanu.jpg)
धनु राशि
कामकाज में मेहनत से फायदा होगा. लंबे समय तक चलने वाली योजना बन सकती है. पैसों और नौकरी के सवालों पर आपको उपयोगी और महत्वपूर्ण सलाह मिल सकती है. कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं.
![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/5fd73fc0-074b-40bd-bcd5-f4540c4f7014/10makar.jpg)
मकर राशि
अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें. ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं. दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं.
![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 11 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/6c0819a4-4ea6-4711-bc1a-1028774143d5/11kumbh.jpg)
कुंभ राशि
आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे. आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा.इस राशि के इंजीनीयर्स आज अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे.आज किसी जरुरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा.
![Rashifal Today: 30 नवंबर को वृषभ और कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, देखें आज का राशिफल 12 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/f9657097-0ebc-440e-afca-6c0595bff6d8/12meen.jpg)
मीन राशि
कार्यक्षेत्र और बिजनेस में फायदा हो सकता है. आप योजनाबद्ध तरीके से चलेंगे, तो आपके लिए दिन शुभ रहेगा. नए रूप में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. पैसों का कोई बड़ा सौदा भी आज निपट सकता है. वाणी के प्रयोग से आपके काम पूरे हो जाएंगे. धन लाभ भी होने के योग बन रहे हैं.