![विश्व हृदय दिवस 2023 : दिल को मजबूत बनाते हैं ये फूड्स, डेली डाइट में शामिल करेंगे तो रहेंगे सेहतमंद 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3186d3b3-4545-47e2-b24c-b8c0f12c5dde/image___2023_09_28T134215_475.jpg)
प्रकृति ने अपनी सौगातों के जरिए इंसानों को कई नेमत दी है इनमें किस ऐसे फूड्स शामिल हैं जिन्हें आप दिल को मजबूत रखने में खा सकते हैं.
![विश्व हृदय दिवस 2023 : दिल को मजबूत बनाते हैं ये फूड्स, डेली डाइट में शामिल करेंगे तो रहेंगे सेहतमंद 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/651792af-a09b-4607-b9cf-b21bdb9163b8/image___2023_09_28T133946_017.jpg)
जब दिल स्वस्थ रहता है तो हमारे शरीर की सभी प्रकियाएं ठीक ढंग से चलती रहती हैं. आपका हृदय स्वास्थ्य काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसा जीवन व्यतीत करते हैं.
![विश्व हृदय दिवस 2023 : दिल को मजबूत बनाते हैं ये फूड्स, डेली डाइट में शामिल करेंगे तो रहेंगे सेहतमंद 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/252ad77a-8201-4c15-bb7b-14788705e3dd/image___2023_09_28T134246_678.jpg)
कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर आप अपनी डाइट में शामिल कर लेंगे तो आपका दिल सेहतमंद रहेगा. फल और सब्जी दोनों में ही सैचुरेटेड फैट यानी संतृप्त वसा कम होती है. इस कारण आपका कॉलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ पाता है. इसके साथ ही फल और सब्जियों सॉल्यूबल फाइबर अधिक होता है, इससे पेट जल्दी भर जाता है और लंबे समय तक भरा रहता है
![विश्व हृदय दिवस 2023 : दिल को मजबूत बनाते हैं ये फूड्स, डेली डाइट में शामिल करेंगे तो रहेंगे सेहतमंद 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9a51b375-b3d1-4b9b-8ee2-999e9d7cf518/image_web__4_.jpg)
गाजर का जूस और सलाद भी बेहद फायदेमंद है. इसमें विटामिन सी, के, बी1, बी2 और बी6 के साथ कैल्शियम और पोटैशियम फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होता है. इसमें अल्फा और बीटा कैरोटीन होता है जो दिल की बीमारियों से बचाने में मदद करता है.
![विश्व हृदय दिवस 2023 : दिल को मजबूत बनाते हैं ये फूड्स, डेली डाइट में शामिल करेंगे तो रहेंगे सेहतमंद 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/8e486b37-80bf-4e07-ac2e-bf441ecd8feb/image_web__5_.jpg)
वर्जिन ऑलिव ऑयल : दिल के लिए वर्जिन ऑलिव ऑयल हेल्दी होता है, जो शरीर को मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स प्रदान करता है. ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल के अलावा दूसरे तेलों में ट्रांस फैट ज्यादा होता है, जो कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने और खून के बाधित होने का खतरा पैदा करते हैं.
![विश्व हृदय दिवस 2023 : दिल को मजबूत बनाते हैं ये फूड्स, डेली डाइट में शामिल करेंगे तो रहेंगे सेहतमंद 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7d52297f-790c-4d06-a56c-4456127dece7/image___2023_09_28T134406_257.jpg)
लहसुन : लहसुन एक बहुत ही हेल्दी हर्ब है, जो कई रोगों से तो बचाता ही है, दिल को भी स्वस्थ रखता है. इसमें मौजूद औषधीय गुण जैसे एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल, विटामिन सी, बी, कैल्शियम, सेलेनियम, मैगनीज कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ने नहीं देते हैं. इससे हार्ट की धमनियों में ब्लॉकेज नहीं होता है. सब्जी में डालने के साथ ही लहसुन की दो से तीन कलियों को सुबह खाली पेट कच्चा चबाकर भी खाएं.
![विश्व हृदय दिवस 2023 : दिल को मजबूत बनाते हैं ये फूड्स, डेली डाइट में शामिल करेंगे तो रहेंगे सेहतमंद 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f23ded74-b7d9-456e-98a2-d84583249726/image_web__6_.jpg)
बादाम कई तरह के न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है. यह विटामिन और खनिजों का भंडार है, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. बादाम, मोनोअनसैचुरेटेड फैट और फाइबर का भी एक अच्छा स्रोत है. ये दोनों बेहद महत्वपूर्ण पोषक तत्व हैं, जो हार्ट डिजीज के होने के रिस्क को कम कर सकते हैं. इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी नॉर्मल रहता है.
![विश्व हृदय दिवस 2023 : दिल को मजबूत बनाते हैं ये फूड्स, डेली डाइट में शामिल करेंगे तो रहेंगे सेहतमंद 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c4cf3762-025c-46c5-91f0-ae2f90c570e6/image_web__7_.jpg)
अखरोट (वॉलनट) में अल्फा-लिनोलेनिक एसिड और लिनोलेनिक एसिड जैसे मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड होते हैं. ये हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में भी मदद करता है .
Also Read: World Heart Day 2023 : हार्ट की हालत का पता लगाने में मदद करते हैं ये मेडिकल टेस्टDisclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.